कैंपेन सेटिंग में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सुविधा के बारे में जानकारी

ध्यान दें: हम सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग उपलब्ध कराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, हो सकता है कि हर उपयोगकर्ता को यह सुविधा अभी नहीं मिल रही हो.

कैंपेन सेटिंग में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग उपलब्ध होने पर सर्च कैंपेन, कीवर्ड मैच टाइप के तौर पर सिर्फ़ ब्रॉड मैच का इस्तेमाल करते हैं. इस सेटिंग को चालू करने पर सभी मौजूदा फ़्रेज़ और एग्ज़ैक्ट मैच वाले कीवर्ड, ब्रॉड मैच में बदल जाएंगे. इससे यह पक्का होगा कि जोड़े गए सभी कीवर्ड, ब्रॉड मैच वाली सेटिंग के दायरे में आ जाएं.

यह सेटिंग सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न डेटा के आधार पर काम करने वाली स्मार्ट बिडिंग इस्तेमाल होती है.

Google Ads खाते में, कीवर्ड को प्राथमिकता देने के लॉजिक पर असर

इस डायग्राम में दिखाया गया है कि ब्रॉड मैच सेटिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन में, कीवर्ड को किस तरह प्राथमिकता दी जाएगी.

कैंपेन में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करने पर, खाते में मौजूद कीवर्ड की प्राथमिकता के नियमों पर असर पड़ेगा.

  • सभी कीवर्ड, ब्रॉड मैच में बदल दिए जाएंगे. अगर ब्रॉड मैच और एग्ज़ैक्ट मैच वर्शन वाले कीवर्ड मौजूद होंगे, तो कीवर्ड की प्राथमिकता सेट करने की प्रोसेस में इस सेटिंग वाले कैंपेन के कीवर्ड को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • अगर एग्ज़ैक्ट मैच में मौजूद वही कीवर्ड किसी दूसरे कैंपेन में भी मौजूद है, तो सबसे ज़्यादा विज्ञापन रैंक वाला कीवर्ड नीलामी में भेजा जाएगा.

कैंपेन में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करने से, कैंपेन में मौजूद कीवर्ड मैच टाइप को ब्रॉड मैच में अपग्रेड करना आसान हो सकता है.

ध्यान दें: किसी कीवर्ड से मिलती-जुलती खोजों पर ही, इस लॉजिक का असर पड़ता है. इससे, दूसरी खोजों पर असर नहीं पड़ता है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

नए कैंपेन में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. नया सर्च कैंपेन बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. “कैंपेन सेटिंग” सेक्शन में, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करें.
  6. कैंपेन बनाने के बाकी चरणों को पूरा करें.

किसी मौजूदा कैंपेन में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह कैंपेन चुनें जिस पर ब्रैंड सूची को लागू करना है.
  5. सेटिंग पर क्लिक करें.
  6. नीचे की ओर स्क्रोल करके, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड पर क्लिक करें और ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग चालू करने पर, कीवर्ड की प्राथमिकता सेट करने से जुड़े नियमों में क्यों बदलाव होता है?

हमने उपयोगकर्ताओं के सुझाव के आधार पर यह बदलाव किया है. इसकी वजह यह है कि किसी कैंपेन में मौजूद कीवर्ड मैच टाइप को ब्रॉड मैच पर अपग्रेड किए जाने की वजह से पड़ने वाले असर को मेजर करना मुश्किल है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वह उस खाते में दूसरे कीवर्ड से मिलने वाले ट्रैफ़िक से भी मैच कर सकता है, जिससे नतीजों पर असर पड़ सकता है.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके किसी कैंपेन में एग्ज़ैक्ट मैच वाला कीवर्ड [Pixel 7] है और आपने उसे किसी दूसरे कैंपेन में ब्रॉड मैच में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड के तौर पर अपग्रेड कर दिया था. ब्रॉड मैच वाले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के असर का आकलन करना मुश्किल होगा. अगर किसी उपयोगकर्ता ने “Pixel 7” के लिए सटीक रूप से खोज की है, तो उससे मिलते-जुलते एग्ज़ैक्ट मैच वाले कीवर्ड को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही, आपके अपग्रेड किए गए ब्रॉड मैच कैंपेन को भी मंज़ूरी नहीं मिलेगी. कैंपेन में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग को प्राथमिकता देने वाले नए नियमों की मदद से, ब्रॉड मैच से सही परफ़ॉर्मेंस के असर को ज़्यादा सटीक तरीके से मेज़र किया जा सकता है. Pixel 7 को एग्ज़ैक्ट मैच वाले कीवर्ड के तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी, भले ही वह ब्रॉड मैच में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड के तौर पर दिखे.

जिन कैंपेन में सिर्फ़ ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड हैं और यह सेटिंग चालू नहीं की गई है उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

अन्य कैंपेन पर इसका क्या असर पड़ेगा?

अगर एग्ज़ैक्ट मैच में मौजूद वही कीवर्ड किसी दूसरे कैंपेन में भी मौजूद है, (उदाहरण के लिए, ब्रॉड मैच की सेटिंग वाले कैंपेन में Pixel 7 और किसी दूसरे कैंपेन में एग्ज़ैक्ट मैच [Pixel 7]), तो सबसे ज़्यादा विज्ञापन रैंक वाला कीवर्ड नीलामी में भेजा जाएगा.

आम तौर पर किन मामलों में इस सेटिंग को चालू करने की ज़रूरत होती है?

जब विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने कैंपेन में, बिना ब्रैंड वाले ट्रैफ़िक और ब्रैंडेड ट्रैफ़िक को अलग करना होता है, तब ब्रैंडेड कैंपेन में सिर्फ़ एग्ज़ैक्ट मैच वाले कीवर्ड शामिल किए जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि कीवर्ड को उन क्वेरी से मैच करने से रोका जा सके जिनमें ब्रैंड शामिल नहीं हैं. साथ ही, ब्रैंड बनाम बिना ब्रैंड वाले कैंपेन के लिए, ब्रैंडेड कैंपेन को ट्रैफ़िक की सेट प्राथमिकता के हिसाब से होना चाहिए.

इस सेटिंग की मदद से, विज्ञापन देने वाले, ब्रॉड मैच की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ब्रैंडेड कैंपेन की पहुंच बढ़ा सकते हैं. साथ ही, ये काम भी कर सकते हैं:

  1. यह पक्का कर सकते हैं कि ट्रैफ़िक सिर्फ़ उन क्वेरी से मैच करता हो जिनमें ब्रैंड से जुड़ी पाबंदियों में शामिल ब्रैंड वाले कीवर्ड मौजूद हों.
  2. ब्रैंड और बिना ब्रैंड वाले कैंपेन के बीच ट्रैफ़िक की अलग-अलग प्रथमिकताओं को बनाए रखते हुए, अलग-अलग मैच टाइप इस्तेमाल करने वाले कैंपेन को ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सेटिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन से मर्ज कर सकते हैं.
  3. ब्रैंडेड कैंपेन में एग्ज़ैक्ट मैच को ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड टाइप में अपग्रेड करने के असर को साफ़ तौर पर देख सकते हैं.

यह सेटिंग, उस कैंपने से कैसे अलग है जिसमें ब्रॉड मैच वाले सभी कीवर्ड हैं?

इस सेटिंग को चालू करने पर, तीन सुविधाएं अनलॉक होंगी:
  • ब्रैंड से जुड़ी पाबंदियों का ऐक्सेस
  • जैसा ऊपर बताया गया है उसी तरह कीवर्ड की प्राथमिकता बदलती है
  • जोड़े गए सभी नए कीवर्ड, ब्रॉड मैच टाइप का इस्तेमाल करेंगे

इस सेटिंग को चालू करने के बाद, क्या मेरे पास अपने कीवर्ड का पुराना डेटा देखने का विकल्प होगा?

हां, आपको सारा डेटा दिखेगा. “सर्च कीवर्ड” पेज पर, कीवर्ड स्टेटस फ़िल्टर में “सभी” चुनें. ऐसे कीवर्ड जो ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड नहीं हैं, उनकी स्थिति "हटाया गया" के तौर पर दिखेगी और उनके सभी पुराने आंकड़े भी दिखेंगे.

इस सेटिंग को चालू करने के बाद, क्या मैच टाइप के हिसाब से आंकड़े देखे जा सकते हैं?

हां, आप अपने ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड के आंकड़ों को सटीक मैच टाइप वाले, उन कीवर्ड के हिसाब से अलग-अलग कैटगरी में बांटे जा सकेंगे जो ट्रैफ़िक तक पहुंच सकें. “सर्च कीवर्ड” पेज में, टेबल के ऊपर मौजूद, “सेगमेंट > खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द वाले मैच टाइप” चुनें.

मैं बदलावों को मूल सेटिंग में कैसे लाऊं?

अगर आपको सेटिंग का इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसे आसानी से बंद किया जा सकता है. अपने Google Ads खाते में किए गए बदलाव को पहले जैसा करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
अगर सभी कीवर्ड ब्रॉड मैच वाले थे, तो:
  1. कैंपेन की सेटिंग पर जाएं.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड पर क्लिक करें और ब्रॉड मैच वाली सेटिंग चालू करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर सभी कीवर्ड एग्ज़ैक्ट मैच या फ़्रेज़ मैच थे, तो:

  1. कैंपेन की सेटिंग पर जाएं.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड पर क्लिक करें और ब्रॉड मैच वाली सेटिंग चालू करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.
  4. “सर्च कीवर्ड” पेज में, सभी कीवर्ड चुनें और बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. मैच टाइप बदलें पर क्लिक करें. इसके बाद, सभी मैच टाइप बदलें पर क्लिक करें.
  6. मूल मैच टाइप चुनें.
  7. लागू करें पर क्लिक करें.

अगर कीवर्ड अलग-अलग मैच टाइप मिलाकर बनाए गए थे, तो अपने पुराने कीवर्ड को ऐक्सेस करें. “सर्च कीवर्ड” पेज पर, कीवर्ड स्टेटस फ़िल्टर को “चालू किया गया” या “चालू किया गया, रोका गया” से “सभी” में बदलें. इसके बाद, मैच टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.

  1. कैंपेन की सेटिंग पर जाएं.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके, ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड पर क्लिक करें और ब्रॉड मैच वाली सेटिंग चालू करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.
  4. अपने कैंपेन के ज़्यादातर कीवर्ड के लिए, सबसे सही मैच टाइप तय करें.
  5. अगर सभी कीवर्ड एक ही मैच टाइप में मौजूद हैं, तो उस मैच टाइप में कीवर्ड की कॉपी पाने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.
  6. अगर आपको अपने कैंपेन में, मैच टाइप के मिक्स चाहिए, तो हर कीवर्ड को चुनें और उसका मैच टाइप बदलें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4714499728977161874
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false