यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल शुरू करना

परफ़ॉर्मेंस के आधार पर होटल के विज्ञापन देने वाले लोग, एक ही कैंपेन की मदद से Google की सभी प्रॉपर्टी पर विज्ञापन दिखा सकते हैं. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका, यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करना है. यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, होटल के मेहमानों तक पहुंचा जा सकता है. साथ ही, Google के सभी विज्ञापन चैनलों और इन्वेंट्री में, एक ही सेट अप की मदद से सीधे तौर पर ज़्यादा बुकिंग पाई जा सकती है. इससे, विज्ञापन देने वालों को प्रॉपर्टी के हिसाब से अलग-अलग एसेट ग्रुप बनाने में मदद मिलती है और वे Google Ads की मदद से परफ़ॉर्मेंस बेहतर कर पाते हैं. यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने से पहले, आपको Google Ads खाते को Hotel Center से जोड़ना होगा या Google Ads में होटल प्रॉपर्टी फ़ीड बनाना होगा.

निर्देश

Hotel Center और Google Ads को लिंक करना या Google Ads में होटल प्रॉपर्टी फ़ीड बनाना

प्रॉपर्टी की सूचियों और एसेट को कैंपेन में आसानी से भरने के लिए, Hotel Center के फ़ीड को लिंक करें. इससे, प्रॉपर्टी को मैन्युअल तरीके से जोड़ने और खोजने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

Hotel Center और Google Ads खाते को लिंक करने से पहले:

  • फ़िलहाल, यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को, ऐसे Hotel Center खातों से जोड़ा नहीं जा सकता जिनमें 100 से ज़्यादा होटल हैं. अगर आपके Hotel Center खाते में 100 से ज़्यादा प्रॉपर्टी हैं, तो यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, लिंक किए गए Hotel Center खाते का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

Hotel Center और Google Ads खाते को लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें

होटल प्रॉपर्टी का फ़ीड बनाना

होटल पिकर या Google Maps के यूआरएल का इस्तेमाल करके, Google Ads में होटल प्रॉपर्टी फ़ीड बनाया जा सकता है.इस ऐनिमेशन में बताया गया है कि किसी मैप का इस्तेमाल करके, Google Ads खाते में "होटल प्रॉपर्टी फ़ीड" कैसे जोड़े जा सकते हैं.

होटल पिकर का इस्तेमाल करके होटल प्रॉपर्टी फ़ीड बनाना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
  3. “डेटा फ़ीड” पेज पर, प्लस बटन Add पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन के विकल्पों से होटल प्रॉपर्टी फ़ीड चुनें.
  4. होटल प्रॉपर्टी फ़ीड बनाने के लिए, “मैप से होटल चुनें” विकल्प चुनें.
  5. होटल चुनें पर क्लिक करें.
  6. अपने होटल खोजें और चुनें
  7. “इस डेटा फ़ीड को नाम दें” फ़ील्ड में कोई नाम डालें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
  9. सभी प्रॉपर्टी चुनने और डेटा फ़ीड को नाम देने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: बदलावों को लागू करने के बाद, वापस जाकर, यात्रा के लक्ष्यों के लिए नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाया जा सकता है.

इस ऐनिमेशन में यह दिखाया गया है कि Google Maps के यूआरएल का इस्तेमाल करके, हर प्रॉपर्टी के लिए होटल प्रॉपर्टी फ़ीड कैसी बनाई जाती है.

Google Maps यूआरएल का इस्तेमाल करके होटल प्रॉपर्टी फ़ीड बनाना

  1. होटल प्रॉपर्टी फ़ीड टेंप्लेट (CSV) डाउनलोड करके शुरू करें.
  2. टेंप्लेट में, उदाहरण के तौर पर दिए गए यूआरएल मिटाएं.
  3. Google Maps का इस्तेमाल करके, वह होटल खोजें जिसे फ़ीड में शामिल करना है.
  4. क्लिक करने के बाद, ब्राउज़र के खोज बार में दिखने वाला यूआरएल कॉपी करें और टेंप्लेट में चिपकाएं.
    • जानकारी: पक्का करें कि यूआरएल उसी होटल का हो जिसे फ़ीड में शामिल करना है. किसी खास होटल का नाम (सिर्फ़ वह होटल, न कि होटल की सूची) बाईं ओर दिखेगा.
  5. फ़ीड में शामिल किए जाने वाले हर होटल के लिए, तीसरे और चौथे चरण को दोहराएं.
  6. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  7. कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
  8. “डेटा फ़ीड” पेज पर, प्लस बटन Add पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन विकल्पों से होटल प्रॉपर्टी फ़ीड पर क्लिक करें.
  9. “होटल की सूची अपलोड करें” विकल्प चुनें.
  10. सूची अपलोड करने के लिए, “स्रोत चुनें” ड्रॉपडाउन खोलें.
  11. अपने फ़ीड को Google Sheets में इंपोर्ट करें या CSV फ़ाइल अपलोड करें.
    • Google Sheets को अपने स्त्रोत के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए:
      1. अपनी CSV फ़ाइल को Google Sheets में इंपोर्ट करें और चेतावनी की सूचना में दिखाए गए पार्टनर खाते के साथ शेयर करें.
      2. किसी मौजूदा Google शीट को लिंक करें पर क्लिक करें और फिर उस शीट का लिंक शामिल करें.
    • इसके अलावा, अपनी CSV फ़ाइल अपलोड करने के लिए, यहां बताए गए ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है: एचटीटीपी, एचटीटीपीएस, एफ़टीपी, एसएफ़टीपी.
  12. लागू करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11260879955546901923
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false