कन्वर्ज़न वैल्यू

हर कन्वर्ज़न के लिए एक जैसी वैल्यू सेट अप करना

Google Ads में कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें और इन विकल्पों पर विचार करें:

  • कन्वर्ज़न वैल्यू के लिए नियमों का इस्तेमाल करके, वैल्यू की ऐसी अन्य जानकारी दें जो आपके खाते में पहले से मौजूद न हो. साथ ही, उन वैल्यू को रीयल टाइम में ऑप्टिमाइज़ करें. कन्वर्ज़न वैल्यू को खास नियमों के हिसाब से बदला जाता है, जैसे कि न्यूयॉर्क के उपयोगकर्ताओं के लिए वैल्यू को 20% तक बढ़ाना.
  • लीड मेज़र करने के लिए, कन्वर्ज़न वैल्यू कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके, अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की औसत वैल्यू जानें. इससे वैल्यू के आधार पर बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाकर, अपनी वेबसाइट पर ग्राहक की ज़्यादा कार्रवाइयों को ट्रैक करें.

अगर आपने वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को यूआरएल के साथ सेट अप किया है, तो सिर्फ़ स्टैटिक यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. "खास जानकारी" में जाकर, + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  3. वेबसाइटचुनें.
  4. अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें और स्कैन करें पर क्लिक करके जानें कि:
  5. अगर आपको सुझाए गए यूआरएल की सूची दिखती है, तो उनमें से किसी एक यूआरएल को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करने के लिए, सुझाव स्वीकार करें पर क्लिक करें.
  6. खुद का यूआरएल जोड़ने के लिए, यूआरएल जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. वह कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनें जो उस यूआरएल से सबसे ज़्यादा मैच करता हो जिसे आपको कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना है.
    2. वह विकल्प चुनें जो आपके यूआरएल से सबसे ज़्यादा मैच करता हो: उदाहरण के लिए: www.mydomain.com/home.
      • उदाहरण के लिए: यूआरएल डिफ़ॉल्ट या एग्ज़ैक्ट मैच है
      • उदाहरण के लिए: यूआरएल, www.mydomain.com… से शुरू होता है.
      • उदाहरण के लिए: यूआरएल में mydomain.com/home… शामिल है
    3. अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न पेज का यूआरएल डालें. उदाहरण के लिए, खरीदारी पूरी होने के बाद दिखने वाले "धन्यवाद" पेज का या फिर किसी ऐसे पेज का जिसमें आपके न्यूज़लेटर या सेवा की सदस्यता लेने के लिए ‘क्लिक करें’ बटन दिया गया हो.
    4. जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. सेटिंग पर क्लिक करें.
  8. “वैल्यू” के बगल में, हर कन्वर्ज़न की वैल्यू ट्रैक करने का तरीका चुनें.
    1. हर कन्वर्ज़न के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें. वह रकम डालें जो आपके हिसाब से, आपके कारोबार को मिलने वाले हर कन्वर्ज़न के लिए सही हो. डिफ़ॉल्ट तौर पर, यह वैल्यू 'एक' होती है. हालांकि, एक ही तरह के सामान को एक ही कीमत पर बेचने के लिए, वैल्यू को डॉलर में डालें.
    2. बिना कोड वाली वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करते समय, अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करके वैल्यू ट्रैकिंग सेट अप नहीं की जा सकती. वैल्यू रिपोर्टिंग सिर्फ़ वेबसाइट के उन कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करके जोड़ी जा सकती है जिन्हें आपने कन्वर्ज़न इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल करके सेट अप किया है.
    3. इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए किसी वैल्यू का इस्तेमाल न करें. इसका सुझाव नहीं दिया जाता.
  9. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

कन्वर्ज़न वैल्यू बदलना

कन्वर्ज़न ऐक्शन को सेट अप करते समय कन्वर्ज़न वैल्यू सेट की जा सकती है. नीचे दिए गए तरीके से भी मौजूदा कन्वर्ज़न ऐक्शन की वैल्यू बदली जा सकती है. आप कन्वर्ज़न मान को जितनी बार चाहें उतनी बार सेट सकते हैं. बस ध्यान रखें कि बदलाव सिर्फ़ उन ही कन्वर्ज़न पर लागू होंगे जो उस बदलाव के बाद होते हैं. बदलाव आम तौर पर अगले कुछ घंटों में लागू हो जाते हैं.

कन्वर्ज़न मान बदलने के लिए, इन तरीकों का पालन करें:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. उस कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें, जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  4. सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. “वैल्यू” में, आपके कारोबार के लिए इन कन्वर्ज़न से मिलने वाली वैल्यू को ट्रैक करने का तरीका चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3283513459862145869
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false