परफ़ॉर्मेंस मैक्स के एक्सपेरिमेंट, Google Ads में मौजूद ऐसे टूल होते हैं जिनकी मदद से अलग-अलग सुविधाओं, सेटिंग, और कैंपेन का A/B टेस्ट किया जा सकता है. इनसे आपको अपने कारोबार के नतीजों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करने से परफ़ॉर्मेंस कितनी बेहतर हुई, यह जानकारी हासिल करने के लिए प्रयोगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक्सपेरिमेंट पेज पर दो तरह के प्रयोग होते हैं.
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने वाले एक्सपेरिमेंट की मदद से यह पता चलता है कि सर्च, वीडियो, डिस्कवरी, और डिसप्ले कैंपेन के साथ-साथ परफ़ॉर्मेंस मैक्स का इस्तेमाल करने से परफ़ॉर्मेंस कितनी बेहतर हुई और क्या फ़ायदा मिला. परफ़ॉर्मेंस मैक्स के लिए, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने वाले एक्सपेरिमेंट सेट अप करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स की तुलना स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन से करने वाले एक्सपेरिमेंट की मदद से, दोनों कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है. तुलना करते हुए दोनों की एक जैसी सेटिंग रखकर यह तय किया जा सकता है कि आपके कारोबार के लिए दोनों में से कौनसा कैंपेन बेहतर नतीजे दे सकता है. शॉपिंग कैंपेन बनाम परफ़ॉर्मेंस मैक्स के एक्सपेरिमेंट को सेट अप करना
यह कैसे काम करता है
एक्सपेरिमेंट करने के लिए, आपको ऐसे कैंपेन चुनने होते हैं जिन्हें कंट्रोल और ट्रायल ग्रुप में रखा जा सके. कंट्रोल और ट्रायल ग्रुप के कैंपेन, इन्वेंट्री के ओवरलैप न होने वाले कुछ हिस्से पर विज्ञापन दिखाएंगे. ऐसा आपके चुने हुए ट्रैफ़िक के बंटवारे के आधार पर किया जाएगा.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में जानकारी
- 'प्रयोग' पेज के बारे में जानकारी. पहले इसे ड्राफ़्ट और प्रयोग के तौर पर जाना जाता था
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने वाले प्रयोग सेट अप करना
- शॉपिंग कैंपेन और परफ़ॉर्मेंस मैक्स के एक्सपेरिमेंट की तुलना सेट अप करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स से जुड़े एक्सपेरिमेंट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल