शुरू करने से पहले
अगर आपको 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म के लिए ट्रैवल कैंपेन बनाने हैं, तो 'क्या-क्या करें' सेंटर के प्रॉडक्ट फ़ीड से अपने प्रॉडक्ट की जानकारी देनी होगी. प्रॉडक्ट फ़ीड, Google को उन गतिविधियों का कॉन्टेंट देने का मुख्य तरीका है जिन्हें आपको Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाना है. Google के मंज़ूरी पा चुके बुकिंग पार्टनर के साथ काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. इसके अलावा, 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर अपना प्रॉडक्ट फ़ीड बनाने के लिए, पार्टनर इनटेक फ़ॉर्म भरें और मंज़ूरी मिलने के बाद फ़ीड को इंटिग्रेट करने के लिए, डेवलपर की गाइड में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म के लिए फ़ीड सेट अप करने के बाद, गतिविधियों से जुड़े कॉन्टेंट को Google Ads खाते से जोड़ा जा सकता है. इससे 'क्या-क्या करें' कैंपेन चलाए जा सकते हैं. साथ ही, इनके लिए बजट, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, बिड, और रिपोर्टिंग को मैनेज किया जा सकता है.
निर्देश
पहला चरण. अपने Actions Center (पहले इसे 'क्या-क्या करें' सेंटर कहा जाता था) और Google Ads खातों को लिंक करना
अपने Actions Center और Google Ads खातों को लिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं. अगर आप Actions Center खाते के मैनेजर या उपयोगकर्ता हैं, तो आपको इससे अलग कोई दूसरा तरीका अपनाना होगा.
अगर आपके पास Actions Center खाता मैनेज करने की अनुमति है
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- + प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें और “क्या-क्या करें सेंटर” खोजें.
ध्यान दें: 'क्या-क्या करें' सेंटर को Actions Center में माइग्रेट कर दिया गया है. Google Ads का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि यह बदलाव दिख सके.
- “खाता लिंक करने के अनुरोध की जानकारी डालें” में जाकर, Actions Center से लिंक करने वाले खाते का आईडी डालें. इससे, आपको कनेक्ट करने के लिए फ़ीड चुनने में मदद मिलेगी. आपको यह आईडी, Actions Center खाते में कॉन्फ़िगरेशन > खाता और उपयोगकर्ता पेज पर मिलेगा. यह “Google Ads लिंक” हेडर में, “लिंक करने वाले खाते का आईडी” के बगल में दिखेगा.
- खाता लिंक करने का अनुरोध देखें. इसके बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें.
- अपने Actions Center खाते में, कॉन्फ़िगरेशन > खाता और उपयोगकर्ता पेज पर, उस Google Ads खाता आईडी के बगल में मौजूद लिंक करने के अनुरोध की समीक्षा करें पर क्लिक करें जिसे लिंक किया जा रहा है.
- "Google Ads लिंक" टेबल में "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं. इसके बाद, खाता जोड़ने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
- यहां से, “सभी सेवाएं”, “सिर्फ़ कुछ सेवाएं” या “कोई नहीं” चुनें.
- “सभी सेवाएं” सेटिंग, Google Ads खाते के साथ आपकी सभी गतिविधियों का फ़ीड शेयर करती है.
- “सिर्फ़ कुछ सेवाएं” सेटिंग की मदद से, Google Ads में गतिविधियों का सिर्फ़ एक सबसेट लिंक किया जा सकता है. आपको डाउनलोड करने के लिंक का इस्तेमाल करके, अपनी CSV फ़ाइल डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद, उसमें सिर्फ़ उन गतिविधियों को शामिल करें जिन्हें आपको Google Ads खाते से लिंक करना है. इसके बाद, बदली गई CSV फ़ाइल अपलोड करने के लिए, अपलोड करने के लिए कोई CSV फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
- फ़ाइल पार्स होने के बाद, यह दिखेगा कि कितने आईडी हैं. साथ ही, 'सेव करें' बटन चालू हो जाएगा.
- सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल को पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. जिन प्रॉडक्ट आईडी की पहचान नहीं हुई है उन्हें सेव किया जाएगा. ऐसा इसलिए, ताकि आने वाले समय में प्रॉडक्ट जोड़े जाने या मेल खाने पर गड़बड़ियों का पता चल सके.
- “सिर्फ़ कुछ सेवाएं” सेटिंग की मदद से, Google Ads में गतिविधियों का सिर्फ़ एक सबसेट लिंक किया जा सकता है. आपको डाउनलोड करने के लिंक का इस्तेमाल करके, अपनी CSV फ़ाइल डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद, उसमें सिर्फ़ उन गतिविधियों को शामिल करें जिन्हें आपको Google Ads खाते से लिंक करना है. इसके बाद, बदली गई CSV फ़ाइल अपलोड करने के लिए, अपलोड करने के लिए कोई CSV फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
- लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें. आपको Google Ads के डेटा मैनेजर पेज पर, Actions Center खाता दिखेगा.
अगर आपके पास Actions Center खाता मैनेज करने की अनुमति नहीं है
- अपने बुकिंग पार्टनर से कहें कि वह आपको Actions Center से लिंक करने वाले अपने खाते का आईडी उपलब्ध कराए. उन्हें यह आईडी, Actions Center खाते में कॉन्फ़िगरेशन > खाता और उपयोगकर्ता पेज पर मिलेगा. यह “Google Ads लिंक” हेडर में, “लिंक करने वाले खाते का आईडी” के बगल में दिखेगा.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- + प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें और “'क्या-क्या करें' सेंटर” खोजें.
ध्यान दें: 'क्या-क्या करें' सेंटर को Actions Center में माइग्रेट कर दिया गया है. Google Ads को जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि यह बदलाव दिख सके.
- “खाता लिंक करने के अनुरोध की जानकारी डालें” में जाकर, Actions Center से लिंक करने वाला वह खाता आईडी डालें जो आपके बुकिंग पार्टनर ने दिया है.
- खाता लिंक करने का अनुरोध देखें. इसके बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें.
लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, कनेक्टिविटी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को यह तरीका अपनाना होगा, ताकि वह अपने Actions Center खाते में अनुरोध की समीक्षा करके उसे स्वीकार कर सके.
- Actions Center खाते में, कॉन्फ़िगरेशन > खाता और उपयोगकर्ता पेज पर, लिंक किए जा रहे Google Ads खाते के आईडी के बगल में मौजूद, खाता लिंक करने के अनुरोध की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
- "Google Ads लिंक" टेबल में "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं. इसके बाद, खाता जोड़ने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
- यहां से, “सभी सेवाएं”, “सिर्फ़ कुछ सेवाएं” या “कोई नहीं” चुनें.
- “सभी सेवाएं” सेटिंग, Google Ads खाते के साथ आपकी सभी गतिविधियों का फ़ीड शेयर करती है.
- “सिर्फ़ कुछ सेवाएं” सेटिंग की मदद से, Google Ads में गतिविधियों का सिर्फ़ एक सबसेट लिंक किया जा सकता है. आपको डाउनलोड करने के लिंक का इस्तेमाल करके, अपनी CSV फ़ाइल डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद, उसमें सिर्फ़ उन गतिविधियों को शामिल करें जिन्हें आपको Google Ads खाते से लिंक करना है. इसके बाद, बदली गई CSV फ़ाइल अपलोड करने के लिए, अपलोड करने के लिए कोई CSV फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
- फ़ाइल पार्स होने के बाद, यह दिखेगा कि कितने आईडी हैं. साथ ही, 'सेव करें' बटन चालू हो जाएगा.
- सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल को पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. जिन प्रॉडक्ट आईडी की पहचान नहीं हुई है उन्हें सेव किया जाएगा. ऐसा इसलिए, ताकि आने वाले समय में प्रॉडक्ट जोड़े जाने या मेल खाने पर गड़बड़ियों का पता चल सके.
- लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, 'सबमिट करें' पर क्लिक करें. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अब Google Ads के डेटा मैनेजर पेज पर, यह Actions Center खाता दिखेगा.
दूसरा चरण. ट्रैवल कैंपेन बनाना
'क्या-क्या करें' सेंटर खाते और Google Ads खाते के लिंक हो जाने के बाद, नया ट्रैवल कैंपेन बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- “कैंपेन” होम पेज पर, नीले रंग के प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन बनाने के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू से नया कैंपेन चुनें.
- अपने कैंपेन के मकसद के तौर पर, बिना कोई लक्ष्य तय किए कैंपेन बनाएं चुनें.
- ट्रैवल कैंपेन का कार्ड चुनें.
- “वे सेवाएं चुनें जिनका आपको विज्ञापन करना है” सेक्शन में, “गतिविधियां” बॉक्स पर सही का निशान लगाएं और अपने लिंक किए गए फ़ीड में से कोई फ़ीड चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
- अपने नए ट्रैवल कैंपेन के लिए कोई नाम चुनें.
- अपना बजट सेट करें और अपनी बिडिंग की रणनीति चुनें. इसके बाद, सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- “टारगेट सेटिंग” पेज पर:
- जिन जगहों को टारगेट करना है उन्हें चुनें.
- अपने कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख चुनें.
- पक्का करें कि “नेटवर्क” और “डिवाइस” सेटिंग को न चुना गया हो.
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप के लिए कोई नाम चुनें.
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- बनाए गए विज्ञापन ग्रुप के लिए, गतिविधि का ग्रुप बनाएं.
ध्यान दें:
- ट्रैवल कैंपेन में, कुछ शर्तों के आधार पर, आपस में जुड़ी हुई गतिविधियों को ग्रुप किया जा सकता है. फ़ीड में मौजूद उन सभी गतिविधियों को गतिविधि ग्रुप में डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल किया जाएगा जो इन शर्तों को पूरा करती हैं:
- गतिविधि का देश या इलाका
- गतिविधि वाला इलाका
- गतिविधि का शहर
- गतिविधि आईडी
- उपयोगकर्ता रेटिंग
- गतिविधि का देश या इलाका
- शामिल किए गए गतिविधि ग्रुप की गतिविधियों को ही विज्ञापनों के लिए टारगेट किया जाएगा.
गतिविधि ग्रुप बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- गतिविधि ग्रुप कॉलम में, अलग-अलग ग्रुप जोड़ने के लिए, "सभी गतिविधियां" में 'बाकी सब कुछ' के बगल में मौजूद प्लस बटन
पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, जोड़े गए फ़ीड में से गतिविधियां चुनें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अलग-अलग ग्रुप बनाने के लिए शर्तें चुनें.
- सूची से वे गतिविधियां चुनें जिनका विज्ञापन आपको करना है.
- गतिविधियां चुनने के बाद, बिड में बदलाव करना जारी रखें चुनें. इसके बाद, सेव करें चुनें.
- आपके अलग-अलग ग्रुप बनाने की शर्तों के बगल में मौजूद सेल में, “बाहर रखे गए” दिखेगा. विज्ञापनों के लिए गतिविधियों को टारगेट करने के लिए, 'बाहर रखे गए' स्टेटस के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन
पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, “अपने-आप” और सेव करें चुनें.
- अगर आपको गतिविधि के इलाके या गतिविधि के शहर के हिसाब से, अलग-अलग ग्रुप बनाने हैं, तो इस चरण को छोड़ दें और यहां दी गई अहम जानकारी देखें.
अहम जानकारी: अगर आपने अलग-अलग ग्रुप में बांटने का आधार गतिविधि वाले देश या इलाके को चुना है और आपको इसके बाद भी गतिविधि ग्रुप को गतिविधि वाले क्षेत्र या शहर के हिसाब से, अलग-अलग ग्रुप में बांटना है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में बांटने के लिए, मूल रूप से चुने गए देश/इलाके के बगल में मौजूद प्लस बटन
पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, सूची से एक या उससे ज़्यादा क्षेत्र चुनें, ताकि अपने गतिविधि ग्रुप को सिर्फ़ उन क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों तक सीमित किया जा सके. इसके बाद, बिड में बदलाव करने के लिए जारी रखें और फिर सेव करें चुनें.
- अगर आपको अपने गतिविधि ग्रुप को और भी अलग-अलग ग्रुप में बांटना है, तो अभी-अभी जोड़े गए गतिविधि वाले क्षेत्र के बगल में मौजूद प्लस बटन
पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, गतिविधि का शहर चुनें और पिछले बुलेट की तरह सेव करें.
- गतिविधि का देश/इलाका, गतिविधि का क्षेत्र, और/या गतिविधि का शहर सेव होने के बाद, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए गतिविधियों को शामिल करना होगा. अगर आपको गतिविधि के किसी एक ग्रुप को ही शामिल करना है, तो 'बाहर रखे गए' स्थिति के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन
पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, “अपने-आप” चुनें, ताकि गतिविधि ग्रुप को विज्ञापन दिखाने के लिए चुना जा सके.
अब आपने अपना ट्रैवल कैंपेन बना लिया है. आपके पास किसी भी समय अपने कैंपेन में बदलाव करने का विकल्प है. कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
तीसरा चरण. 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर चलाए जाने वाले अपने मौजूदा कैंपेन रोकना
अगर माइग्रेशन की प्रोसेस जारी है, तो नया ट्रैवल कैंपेन चालू करने के बाद, 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर चलाए जाने वाले मौजूदा कैंपेन रोकना न भूलें. किसी कैंपेन को चालू करने, रोकने या हटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
खाते के लिए सीमाएं
'क्या-क्या करें' के लिए ट्रैवल कैंपेन
'क्या-क्या करें' के लिए बनाए जाने वाले ट्रैवल कैंपेन पर, ये सीमाएं लागू होती हैं. खाते से जुड़ी ये सीमाएं, सभी चालू और रोकी गई इकाइयों पर लागू होती हैं.
- हर 'क्या-क्या करें' से जुड़े खाते से ज़्यादा से ज़्यादा 10 Google Ads खाते लिंक किए जा सकते हैं
- हर Things to Do Center से जुड़े खाते में 5,000 कैंपेन हो सकते हैं
- हर Google Ads खाते में 10,000 ट्रैवल कैंपेन हो सकते हैं
- हर ट्रैवल कैंपेन में 20,000 विज्ञापन ग्रुप हो सकते हैं
- हर विज्ञापन ग्रुप में 20,000 गतिविधि ग्रुप हो सकते हैं