'क्या-क्या करें' के लिए ट्रैवल कैंपेन बनाने के बारे में जानकारी

कैंपेन बनाने से पहले

अगर आपको 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म के लिए ट्रैवल कैंपेन बनाने हैं, तो 'क्या-क्या करें' सेंटर के प्रॉडक्ट फ़ीड से अपने प्रॉडक्ट की जानकारी देनी होगी. प्रॉडक्ट फ़ीड, Google को उन गतिविधियों का कॉन्टेंट देने का मुख्य तरीका है जिन्हें आपको Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाना है. Google के मंज़ूरी पा चुके बुकिंग पार्टनर के साथ काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. इसके अलावा, 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर अपना प्रॉडक्ट फ़ीड बनाने के लिए, पार्टनर इनटेक फ़ॉर्म भरें और मंज़ूरी मिलने के बाद फ़ीड को इंटिग्रेट करने के लिए, डेवलपर की गाइड में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.

'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म के लिए फ़ीड सेट अप करने के बाद, गतिविधियों से जुड़े कॉन्टेंट को Google Ads खाते से जोड़ा जा सकता है. इससे 'क्या-क्या करें' कैंपेन चलाए जा सकते हैं. साथ ही, इनके लिए बजट, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, बिड, और रिपोर्टिंग को मैनेज किया जा सकता है.

निर्देश

पहला चरण. Things to Do Center खाते को अपने Google Ads खाते से लिंक करना

Things to Do Center खाते और Google Ads खाते को लिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं. अगर आप Things to Do Center खाते के मैनेजर या उपयोगकर्ता हैं, तो आपको इस तरीके से अलावा कोई दूसरा तरीका अपनाना होगा.

अगर आप Things to Do Center खाते को मैनेज करते हैं

  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. “Google से” सेक्शन में, सूची से Things to Do Center चुनें.
  4. Things to Do Center खाते का आईडी डालें, ताकि आप जोड़ने के लिए फ़ीड चुन सकें. आपको यह आईडी, “खाता सेटिंग” में 'क्या-क्या करें' सेंटर में मिलेगा.
  5. खाते को लिंक करने की अनुमति देने के लिए, Things to Do Center खाते की सेटिंग पेज पर वापस जाएं और “खाता लिंक करें” कार्ड पर मौजूद, अनुमति दें पर क्लिक करें.
  6. "Google Ads लिंक" टेबल में "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं. इसके बाद, खाता जोड़ने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
    • डिफ़ॉल्ट तौर पर दी गई "सभी प्रॉपर्टी" चुनने पर, आपको उनसे जुड़े प्रॉडक्ट आईडी की CSV फ़ाइल डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
      1. फ़ाइल डाउनलोड करके, सेव करें पर क्लिक करें.

इस इमेज में, Google Ads में खातों को जोड़ने के अनुरोध की समीक्षा करते समय, सभी गतिविधियों को चुनने का तरीका दिखाया गया है.

  • आपके पास सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी चुनने और प्रॉडक्ट आईडी की सूची के साथ CSV फ़ाइल अपलोड करने का भी विकल्प है.
    ध्यान दें: विज्ञापन देने वाली ऐसे लोग या कंपनियां जो फ़ीड को आंशिक तौर पर ही लिंक कर रही हैं उन्हें Google Ads में लिंक की गई गतिविधि दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं.
    1. फ़ाइल अपलोड करें और सेव करें पर क्लिक करें.
    2. इन बातों का ध्यान रखें:
      • फ़ाइल पार्स होने के बाद, आईडी की संख्या दिखेगी. साथ ही, 'भेजें' बटन चालू हो जाएगा.
      • सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. जिन प्रॉडक्ट आईडी की पहचान नहीं हुई है उन्हें सेव किया जाएगा. ऐसा इसलिए, ताकि आने वाले समय में प्रॉडक्ट जोड़े जाने या मेल खाने पर गड़बड़ियों का पता चल सके.

इस इमेज में, Google Ads में खातों को जोड़ने के अनुरोध की समीक्षा करते समय, सिर्फ़ कुछ गतिविधियों को चुनने का तरीका दिखाया गया है.

इस इमेज में, Google Ads में खातों को जोड़ने के अनुरोध की समीक्षा करते समय, गतिविधियों की सूची अपलोड करने का तरीका दिखाया गया है.

  1. टेबल में, अब आपके खाते की स्थिति "लिंक मैनेज करें" के तौर पर दिखेगी.

अगर Things to Do Center खाता मैनेज नहीं किया जा रहा है, तो

  1. अपने बुकिंग पार्टनर से कहें कि वह अपने Things to do Center खाते का खाता आईडी उपलब्ध कराए. उन्हें यह जानकारी अपने Things to do Center के “खाता सेटिंग” में मिलेगी.
  2. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  4. “Google से” सेक्शन में, सूची से Things to Do Center चुनें.
  5. Things to Do Center खाते का आईडी डालें, ताकि आप जोड़ने के लिए फ़ीड चुन सकें.
    लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, कनेक्टिविटी देने वाली कंपनी को नीचे दिया गया तरीका अपनाना होगा, ताकि वह अपने TTD Center खाते में अनुरोध की समीक्षा करके उसे स्वीकार कर सके.
  6. 'क्या-क्या करें' सेंटर के "खाता सेटिंग" पेज पर जाएं.
  7. "Google Ads लिंक" टेबल में "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं. इसके बाद, खाते को जोड़ने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
    1. डिफ़ॉल्ट तौर पर दी गई "सभी प्रॉपर्टी" चुनने पर, आपको उनसे जुड़े प्रॉडक्ट आईडी की CSV फ़ाइल डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
      1. फ़ाइल डाउनलोड करके, सेव करें पर क्लिक करें.

इस इमेज में, Google Ads में खातों को जोड़ने के अनुरोध की समीक्षा करते समय, सभी गतिविधियों को चुनने का तरीका दिखाया गया है.

  • आपके पास "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" चुनने का विकल्प भी है. साथ ही, प्रॉडक्ट आईडी की सूची के साथ CSV फ़ाइल अपलोड की जा सकती है
    ध्यान दें: विज्ञापन देने वाली ऐसे लोग या कंपनियां जो फ़ीड को आंशिक तौर पर ही लिंक कर रही हैं उन्हें Google Ads में लिंक की गई गतिविधि दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं.
    1. फ़ाइल अपलोड करें और सेव करें पर क्लिक करें.
      • फ़ाइल पार्स होने के बाद, आईडी की संख्या दिखेगी. साथ ही, 'भेजें' बटन चालू हो जाएगा.
      • सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. जिन प्रॉडक्ट आईडी की पहचान नहीं हुई है उन्हें सेव किया जाएगा. ऐसा इसलिए, ताकि आने वाले समय में प्रॉडक्ट जोड़े जाने या मेल खाने पर गड़बड़ियों का पता चल सके.

इस इमेज में, Google Ads में खातों को जोड़ने के अनुरोध की समीक्षा करते समय, सिर्फ़ कुछ गतिविधियों को चुनने का तरीका दिखाया गया है.

इस इमेज में, Google Ads में खातों को जोड़ने के अनुरोध की समीक्षा करते समय, गतिविधियों की सूची अपलोड करने का तरीका दिखाया गया है.

  1. टेबल में, अब आपके खाते की स्थिति "लिंक मैनेज करें" के तौर पर दिखेगी.

दूसरा चरण. ट्रैवल कैंपेन बनाना

'क्या-क्या करें' सेंटर खाते और Google Ads खाते के लिंक हो जाने के बाद, नया ट्रैवल कैंपेन बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

Google Ads खाते में, ट्रैवल कैंपेन बनाने और कैंपेन का लक्ष्य चुनने का तरीका दिखाने वाला ऐनिमेशन.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. “कैंपेन” होम पेज पर, नीले रंग के प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन बनाने के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू से नया कैंपेन चुनें.
  5. अपने कैंपेन के मकसद के तौर पर, बिना कोई लक्ष्य तय किए कैंपेन बनाएं चुनें.
  6. ट्रैवल कैंपेन का कार्ड चुनें.
  7. “वे सेवाएं चुनें जिनका आपको विज्ञापन करना है” सेक्शन में, “गतिविधियां” बॉक्स पर सही का निशान लगाएं और अपने लिंक किए गए फ़ीड में से कोई फ़ीड चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें. Google Ads खाते में नया ट्रैवल कैंपेन बनाते समय, कैंपेन की सेटिंग सेक्शन दिखाने वाला ऐनिमेशन.
  8. अपने नए ट्रैवल कैंपेन के लिए कोई नाम चुनें.
  9. अपना बजट सेट करें और अपनी बिडिंग की रणनीति चुनें. इसके बाद, सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: फ़िलहाल, ट्रैवल कैंपेन के लिए बिडिंग की रणनीति के तौर पर सिर्फ़ 'कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं' रणनीति का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, विज्ञापन खर्च पर रिटर्न के टारगेट (आरओएएस) के लिए, प्रतिशत तय करना भी ज़रूरी है. टारगेट आरओएएस बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  1. “टारगेट सेटिंग” पेज पर:
    1. जिन जगहों को टारगेट करना है उन्हें चुनें.
    2. अपने कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख चुनें.
    3. पक्का करें कि “नेटवर्क” और “डिवाइस” सेटिंग को न चुना गया हो.
  2. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.Google Ads खाते में नया ट्रैवल कैंपेन बनाते समय, विज्ञापन ग्रुप सेट अप करने का सेक्शन दिखाने वाला ऐनिमेशन.
  3. विज्ञापन ग्रुप के लिए कोई नाम चुनें.
  4. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  5. बनाए गए विज्ञापन ग्रुप के लिए, गतिविधि का ग्रुप बनाएं.

ध्यान दें:

  1. ट्रैवल कैंपेन में, कुछ शर्तों के आधार पर, आपस में जुड़ी हुई गतिविधियों को ग्रुप किया जा सकता है. फ़ीड में मौजूद उन सभी गतिविधियों को गतिविधि ग्रुप में डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल किया जाएगा जो इन शर्तों को पूरा करती हैं:
    • गतिविधि का देश या इलाका
      • गतिविधि वाला इलाका
      • गतिविधि का शहर
    • गतिविधि आईडी
    • उपयोगकर्ता रेटिंग
  2. शामिल किए गए गतिविधि ग्रुप की गतिविधियों को ही विज्ञापनों के लिए टारगेट किया जाएगा.

गतिविधि ग्रुप बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. गतिविधि ग्रुप कॉलम में, अलग-अलग ग्रुप जोड़ने के लिए, "सभी गतिविधियां" में 'बाकी सब कुछ' के बगल में मौजूद प्लस बटन plus पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, जोड़े गए फ़ीड में से गतिविधियां चुनें.
  2. ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अलग-अलग ग्रुप बनाने के लिए शर्तें चुनें.
  3. सूची से वे गतिविधियां चुनें जिनका विज्ञापन आपको करना है.
  4. गतिविधियां चुनने के बाद, बिड में बदलाव करना जारी रखें चुनें. इसके बाद, सेव करें चुनें.
  5. आपके अलग-अलग ग्रुप बनाने की शर्तों के बगल में मौजूद सेल में, “बाहर रखे गए” दिखेगा. विज्ञापनों के लिए गतिविधियों को टारगेट करने के लिए, 'बाहर रखे गए' स्टेटस के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन Edit पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, “अपने-आप” और सेव करें चुनें.
    • अगर आपको गतिविधि के इलाके या गतिविधि के शहर के हिसाब से, अलग-अलग ग्रुप बनाने हैं, तो इस चरण को छोड़ दें और यहां दी गई अहम जानकारी देखें.

अहम जानकारी: अगर आपने अलग-अलग ग्रुप में बांटने का आधार गतिविधि वाले देश या इलाके को चुना है और आपको इसके बाद भी गतिविधि ग्रुप को गतिविधि वाले क्षेत्र या शहर के हिसाब से, अलग-अलग ग्रुप में बांटना है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  • क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में बांटने के लिए, मूल रूप से चुने गए देश/इलाके के बगल में मौजूद प्लस बटन plus पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, सूची से एक या उससे ज़्यादा क्षेत्र चुनें, ताकि अपने गतिविधि ग्रुप को सिर्फ़ उन क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों तक सीमित किया जा सके. इसके बाद, बिड में बदलाव करने के लिए जारी रखें और फिर सेव करें चुनें.
  • अगर आपको अपने गतिविधि ग्रुप को और भी अलग-अलग ग्रुप में बांटना है, तो अभी-अभी जोड़े गए गतिविधि वाले क्षेत्र के बगल में मौजूद प्लस बटन plus पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, गतिविधि का शहर चुनें और पिछले बुलेट की तरह सेव करें.
  • गतिविधि का देश/इलाका, गतिविधि का क्षेत्र, और/या गतिविधि का शहर सेव होने के बाद, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए गतिविधियों को शामिल करना होगा. अगर आपको गतिविधि के किसी एक ग्रुप को ही शामिल करना है, तो 'बाहर रखे गए' स्थिति के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन Edit पर कर्सर घुमाएं और क्लिक करें. इसके बाद, “अपने-आप” चुनें, ताकि गतिविधि ग्रुप को विज्ञापन दिखाने के लिए चुना जा सके.

अब आपने अपना ट्रैवल कैंपेन बना लिया है. आपके पास किसी भी समय अपने कैंपेन में बदलाव करने का विकल्प है. कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

तीसरा चरण. 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर चलाए जाने वाले अपने मौजूदा कैंपेन रोकना

अगर माइग्रेशन की प्रोसेस जारी है, तो नया ट्रैवल कैंपेन चालू करने के बाद, 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर चलाए जाने वाले मौजूदा कैंपेन रोकना न भूलें. किसी कैंपेन को चालू करने, रोकने या हटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

खाते के लिए सीमाएं

'क्या-क्या करें' के लिए ट्रैवल कैंपेन

'क्या-क्या करें' के लिए बनाए जाने वाले ट्रैवल कैंपेन पर, ये सीमाएं लागू होती हैं. खाते से जुड़ी ये सीमाएं, सभी चालू और रोकी गई इकाइयों पर लागू होती हैं.

  • हर 'क्या-क्या करें' से जुड़े खाते से ज़्यादा से ज़्यादा 10 Google Ads खाते लिंक किए जा सकते हैं
  • हर Things to Do Center से जुड़े खाते में 5,000 कैंपेन हो सकते हैं
  • हर Google Ads खाते में 10,000 ट्रैवल कैंपेन हो सकते हैं
  • हर ट्रैवल कैंपेन में 20,000 विज्ञापन ग्रुप हो सकते हैं
  • हर विज्ञापन ग्रुप में 20,000 गतिविधि ग्रुप हो सकते हैं

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1366895991092636498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false