टेक्स्ट विज्ञापनों के बारे में जानकारी

अहम जानकारी
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
  • आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
  • हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें
हमने हाल ही में बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव किए हैं ताकि आपको अपना संदेश ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ज़्यादा समय मिले. अब आप ऐसा कर सकते हैं:
  • तीसरी हेडलाइन जोड़ें
  • दूसरा विवरण जोड़ें
  • हर विवरण के लिए अधिकतम 90 वर्णों का इस्तेमाल करें

Search Network पर मौजूद टेक्स्ट विज्ञापन, Google खोज नतीजों के ऊपर और नीचे दिखते हैं. इसके तीन भाग होते हैं: हेडलाइन टेक्स्ट, डिसप्ले यूआरएल, और जानकारी टेक्स्ट.

बेहतर बीमा | सीमित बजट में अपनी सुरक्षा करें | आज ही अपना कोटेशन मुफ़्त में पाएं
विज्ञापन www.example.com/insurance
सस्ता और भरोसेमंद बीमा पाएं. सभी ऑनलाइन कोटेशन पर 10% की छूट. बस कुछ सेकंड में आसानी से बीमा योजनाओं की तुलना करें.

खोज के नतीजों में विज्ञापन न दिखने की यह वजह हो सकती है

हो सकता है कि खोज के सभी नतीजों में विज्ञापन न दिखें, यहां तक कि उन क्वेरी के लिए भी नहीं जिन पर विज्ञापन देने वाले बोली लगा रहे हैं. ऐसा अक्सर हो सकता है कि आपको किसी पेज पर कोई विज्ञापन न दिखे, फिर चाहे विज्ञापन देने वाले उन खोज के लिए शब्दों पर ही बोली क्यों न लगा रहे हों जिनसे वे नतीजे मिले.
 
Google पर दिखने वाले विज्ञापनों को क्वालिटी के हिसाब से सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा, ताकि खोज के नतीजों में अच्छी क्वालिटी वाला विज्ञापन कॉन्टेंट दिख सके. कुछ मामलों में, हो सकता है कि खराब क्वालिटी वाले विज्ञापन बिल्कुल ही न दिखाए जाएं, भले ही वे ज़्यादा बोलियों वाले विज्ञापन क्यों न हों. विज्ञापन की क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें.

हेडलाइन

लोगों का सबसे ज़्यादा ध्यान आपके हेडलाइन टेक्स्ट पर होता है, इसलिए ऐसे शब्दों को शामिल करने पर विचार करें जिसे लोगों ने अपने Google Search में डाला हो. आपके टेक्स्ट विज्ञापन में तीन हेडलाइन होते हैं, आप अपने प्रॉडक्ट या सेवा का प्रचार करने के लिए हर हेडलाइन में ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्ण डाल सकते हैं. हेडलाइन एक वर्टिकल पाइप "|" से अलग-अलग की जाती हैं और आपके विज्ञापन को देखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस के आधार पर, वे अलग-अलग तरीके से दिख सकती हैं.

विज्ञापन में शामिल यूआरएल

आम तौर पर, हरे रंग में दिखने वाला डिसप्ले यूआरएल आपकी वेबसाइट का पता दिखाता है. आपके विज्ञापन में शामिल यह यूआरएल, आपके फ़ाइनल यूआरएल के डोमेन और वैकल्पिक ”पाथ” फ़ील्ड के टेक्स्ट से बना होता है. ये फ़ील्ड आपके विज्ञापन को देखने वाले लोगों की मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, ताकि लोगों को इसकी बेहतर जानकारी मिल सकें कि उस पर क्लिक करने से वे किस पेज पर पहुंचेंगे. आपके पाथ टेक्स्ट के लिए आपके डिसप्ले यूआरएल की भाषा से सटीक रूप से मेल खाना ज़रूरी नहीं है.

जानकारी

अपने प्रॉडक्ट या सेवा की जानकारी को हाइलाइट करने के लिए ब्यौरा फ़ील्ड का इस्तेमाल करें. “कॉल टू ऐक्शन” शामिल करना बेहतर आइडिया है—इसका मतलब ऐसी कार्रवाई से है जो आप अपने ग्राहक से करवाना चाहते हैं. अगर आपकी ऑनलाइन जूते की दुकान है, तो आप ब्यौरे में “अभी खरीदें” या “अभी जूते खरीदें” शामिल कर सकते हैं. अगर आप कोई सेवा ऑफ़र करते हैं, तो हो सकता है कि आप “तुरंत ऑनलाइन कोटेशन पाएं” या “कीमत देखें.” जैसा कुछ जोड़ना चाहें.

लंबाई की सीमाएं

फ़ील्ड वर्ण की सीमा
हेडलाइन 1 30 वर्ण
हेडलाइन 2 30 वर्ण
हेडलाइन 3 30 वर्ण
ब्यौरा 1 90 वर्ण
ब्यौरा 2 90 वर्ण
पाथ (2) हर पाथ में 15 वर्ण


सभी भाषाओं के लिए, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन की लंबाई की सीमाएं एक जैसी होती हैं. कोरियन, जैपनीज़ या चाइनीज़ जैसी डबल-विथ वाली भाषाओं की सीमा के लिए हर एक वर्ण की गिनती, एक के बजाय दो वर्णों के तौर पर की जाती है.

अगर आप विज्ञापन के आंकड़ों में बदलाव किए बिना यह देखना चाहते हैं कि Google खोज के नतीजों के पेज पर आपके विज्ञापन कैसे नज़र आते हैं, तो विज्ञापन की झलक और विश्लेषण टूल का इस्तेमाल करें.

सलाह

आप अपने टेक्स्ट विज्ञापनों में एक्सटेंशन जोड़कर अपने कारोबार के बारे में ज़्यादा जानकारी दे सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके कारोबार की जगह, फ़ोन नंबर या कुछ और डीप लिंक की जानकारी. विज्ञापन एक्सटेंशन के बारे में ज़्यादा जानें

हर व्यक्ति के हिसाब से विज्ञापन को कस्टमाइज़ करने के लिए, आप डाइनैमिक टेक्स्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कस्टमाइज़ किए गए टेक्स्ट के साथ विज्ञापन बनाने के तरीके के बारे में जानें

अपने विज्ञापनों के साथ विशेष वर्णों का इस्तेमाल करना

टाइल्ड, उमलॉट, और सेडिलाज़ सहित ज़्यादातर गैर-अंग्रेज़ी वर्ण, डिसप्ले यूआरएल और आपके विज्ञापनों में सही ढंग से दिखेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1081907041702844796
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false