YouTube पर यूज़र ऐक्टिविटी को कन्वर्ज़न के तौर पर सेट करना

अब YouTube पर, चैनल की सदस्यता जैसे कुछ इवेंट को Google Ads कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक और ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. जब कोई Google Ads खाता किसी YouTube चैनल से लिंक किया जाता है, तब आपके Google Ads खाते को एक नया कन्वर्ज़न ऐक्शन मिलेगा. इसका इस्तेमाल, YouTube चैनल की सदस्यताओं को मेज़र और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए किया जा सकता है. लक्ष्य के तौर पर, YouTube चैनल की सदस्यताओं से जुड़े कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल करके, वीडियो ऐक्शन कैंपेन (वीएसी) में अपने YouTube चैनल की ऑडियंस संख्या बढ़ाएं.


शुरू करने से पहले

सदस्यताओं को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करने के लिए, वीडियो ऐक्शन कैंपेन सेट अप करने से पहले, आपका Google Ads खाता उस YouTube चैनल से लिंक होना चाहिए जिसका प्रमोशन किया जा रहा है. प्रॉडक्ट लिंकिंग: YouTube चैनल और Google Ads खातों को लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: YouTube चैनल की सदस्यताओं को, सिर्फ़ मेज़रमेंट के विकल्प के तौर पर या अपने वीडियो ऐक्शन कैंपेन में बिडिंग लायक कन्वर्ज़न लक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर सदस्यताओं को सेकंडरी मेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह आपको “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में मौजूद, मेज़रमेंट मेट्रिक में से एक के तौर पर दिखेंगी. अगर इसे प्राइमरी ऑप्टिमाइज़ेशन मेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह आपको “कन्वर्ज़न” कॉलम में दिखेंगी.

फ़ायदे

Google के एआई से ऐसे उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है जिनके ग्राहक में बदलने की संभावना होती है. इसलिए, कैंपेन को YouTube चैनल की सदस्यताओं के लिए ऑप्टिमाइज़ करने पर, उन उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनकी आपके YouTube चैनल की सदस्यता लेने की संभावना है.

  • सीपीवी बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करके चलने वाले TrueView वीडियो विज्ञापनों की तुलना में, वीडियो ऐक्शन कैंपेन (वीएसी) फ़ॉलो-ऑन वीडियो और चैनल पर यूज़र ऐक्टिविटी के लिए, ज़्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकता है.
  • कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करके, तय किए गए खर्च पर सदस्यताओं की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, हर सदस्यता की खास लागत पर सदस्यताएं हासिल करने के लिए, टारगेट सीपीए का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने वीडियो ऐक्शन कैंपेन में, सदस्यताओं के लिए ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका

कैंपेन सेटअप

  1. वीडियो कैंपेन बनाने के निर्देशों का पालन करके, अपने वीएसी कैंपेन को सामान्य तरीके से सेट अप करें.
  2. कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनते समय, कैंपेन के हिसाब से सेट किए गए लक्ष्य की सेटिंग इस्तेमाल करें को चुनें. इसके बाद, YouTube चैनल की सदस्यताओं के लिए, "यूज़र ऐक्टिविटी" के दौरान होने वाला कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनें.
    1. अगर आपके यूज़र ऐक्टिविटी के लक्ष्य में कन्वर्ज़न के तौर पर सिर्फ़ "YouTube चैनल की सदस्यताएं" शामिल हैं, तो जारी रखें पर क्लिक करें.
    2. अगर आपके यूज़र ऐक्टिविटी के लक्ष्य में दूसरे कन्वर्ज़न भी शामिल हैं, तो “YouTube पर होस्ट किया गया” विकल्प पर क्लिक करके, कैंपेन सेटअप में लक्ष्य में बदलाव करें.
    3. सही तरीके से सेट अप होने पर, "लक्ष्य" सेक्शन में आपको "कैंपेन के हिसाब से सेट किए गए लक्ष्य की सेटिंग इस्तेमाल करें" विकल्प के तहत "यूज़र ऐक्टिविटी (YouTube पर होस्ट की गई)" दिखेगा.
  3. पहले की तरह कैंपेन बनाना जारी रखें.
ध्यान दें: पक्का करें कि आपके YouTube चैनल की सदस्यता वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन, यूज़र ऐक्टिविटी के लक्ष्य के लिए "प्राइमरी" ऑप्टिमाइज़ेशन पर सेट हो.

नतीजों को मेज़र करना

Google Ads में अपनी यूज़र ऐक्टिविटी की परफ़ॉर्मेंस को समझने के लिए, सबसे काम की मेट्रिक ये हैं:

  • कन्वर्ज़न: इस मामले में, कन्वर्ज़न तब होता है, जब उपयोगकर्ता ने आपके विज्ञापन पर क्लिक किया हो या उसे देखा हो और एट्रिब्यूशन पीरियड में आपके YouTube चैनल की सदस्यता ली हो.
  • वीडियो शेयर करने पर मिला व्यू: वीडियो शेयर करने पर मिले व्यू तब मेज़र किए जाते हैं, जब कोई YouTube व्यूअर आपका विज्ञापन देखने के बाद, आपके YouTube चैनल या वॉच पेज पर वीडियो देखता है. किसी व्यू को 'वीडियो शेयर करने पर मिला व्यू' तब माना जाता है, जब आपके चैनल पर, शेयर किया गया या कोई दूसरा वीडियो देखा जाता है.

सबसे सही तरीके

वीडियो ऐक्शन कैंपेन में, यूज़र ऐक्टिविटी के लक्ष्य के तौर पर सदस्यताओं को अच्छी तरह लागू करने के लिए, ये सबसे सही तरीके अपनाएं:

कैंपेन के पहले 10 दिनों के लिए, कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति चुनें. 10 दिनों के बाद, इसे टारगेट सीपीए में बदला जा सकता है और अपनी पसंद के मुताबिक कीमत/सदस्यता सेट की जा सकती है.
पक्का करें कि चैनल के कॉन्टेंट से जुड़े ऑडियंस सेगमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अपने वीडियो पर नए दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए, वीडियो क्रिएटिव का इस्तेमाल करें.
YouTube चैनल या YouTube प्लेलिस्ट यूआरएल का इस्तेमाल, अपने वीडियो ऐक्शन कैंपेन के लैंडिंग यूआरएल के तौर पर करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें

मुझे अपने Google Ads खाते में, सदस्यता कन्वर्ज़न ऐक्शन दिख रहे हैं. क्या इसका मतलब यह है कि मेरे खाते से चलाया जा रहा कैंपेन, सदस्यता वाला कन्वर्ज़न जिस सोर्स से मिला है उसे एट्रिब्यूट करना शुरू कर देगा?

नहीं. सदस्यता के तौर पर मिलने वाले कन्वर्ज़न, सिर्फ़ खाते से लिंक YouTube चैनलों से जनरेट किए जाएंगे. याद रखने वाली दूसरी ज़रूरी बातें:
  • इस कन्वर्ज़न का इस्तेमाल सिर्फ़ वीडियो ऐक्शन कैंपेन के साथ किया जा सकता है.
  • एट्रिब्यूशन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हैं.
  • अगर एक ही खाते से कई YouTube चैनल लिंक हैं, तो हर चैनल को सदस्यता के तौर पर मिले कन्वर्ज़न उस खाते को एट्रिब्यूट किए जाएंगे. साथ ही, लिंक किए गए सभी चैनलों पर कैंपेन, सदस्यता को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

सदस्यताओं के लिए ऑप्टिमाइज़ किए जाने वाले वीडियो ऐक्शन कैंपेन के विज्ञापन दिखाने के तरीके में क्या कोई अंतर है?

  • सदस्यताओं के लिए वीएसी ऑप्टिमाइज़ करने की प्रोसेस, अन्य वीडियो ऐक्शन कैंपेन की तरह ही काम करती है. इसमें ध्यान देने लायक अंतर यह है कि सदस्यताओं के लिए ऑप्टिमाइज़ करने वाली वीएसी, Google वीडियो पार्टनर पर काम नहीं करती. साथ ही, साइन आउट किए हुए YouTube दर्शकों को भी यह सुविधा नहीं दिखती. इसकी वजह यह है कि YouTube पर साइन इन किए हुए दर्शकों की संभावना ज़्यादा होती है कि वे आपके चैनल की सदस्यता लें.
  • वीएसी विज्ञापन, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ भी दिखाए जा सकते हैं. इससे, सदस्यताओं की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, कॉल-टू-ऐक्शन (सीटीए) बटन की जगह 'सदस्य बनें' बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सदस्यता के तौर पर मिले कन्वर्ज़न का डेटा किस तारीख से अपने-आप भर जाता है?

यह डेटा 14 सितंबर, 2022 से ही उपलब्ध है या उस तारीख से जब आपके YouTube चैनल को Google Ads खाते से लिंक किया गया था.
सदस्यता के तौर पर मिले कन्वर्ज़न और कमाए गए सदस्यों में क्या फ़र्क़ है?
  • सदस्यता के तौर पर मिले कन्वर्ज़न और कमाए गए सदस्य, दोनों ही लिंक किए गए YouTube चैनलों के आपके वीडियो विज्ञापन से जुड़ी, एट्रिब्यूट हुई सदस्यताओं को ट्रैक करते हैं. हालांकि, एट्रिब्यूशन लॉजिक अलग है. कैंपेन को सिर्फ़ सदस्यता के तौर पर कन्वर्ज़न के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है, न कि कमाए गए सदस्यों के लिए.
  • विज्ञापन देखने के बाद बने सदस्य, सात दिन में दर्शक का ग्राहक बनना एट्रिब्यूशन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सदस्यता के तौर पर कन्वर्ज़न डिफ़ॉल्ट रूप से स्टैंडर्ड वीडियो ऐक्शन कैंपेन कन्वर्ज़न एट्रिब्यूशन का इस्तेमाल करते हैं. यानी, 30 दिन के क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न और तीन दिन के जुड़ाव वाले व्यू से होने वाला कन्वर्ज़न. व्यावहारिक तौर पर, दो कॉलम की गिनती में कोई खास फ़र्क़ नहीं होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1902691141447767914
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false