Web to App Connect के बारे में जानकारी

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले सेंट्रल हब का इस्तेमाल करके, अपने ग्राहकों के लिए कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाएं. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने की प्रोसेस को आसान बनाएं. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से डीप लिंक किया जा सकता है, ताकि आपके विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक सीधे आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन के सही पेज पर ले जाएं. सही पेज पर जाने के बाद, आपके ग्राहक आसानी से अपने हिसाब से कार्रवाइयां पूरी कर सकते हैं. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल से, आपको इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को मेज़र करने, जैसे कि खरीदारी, साइन अप, और कार्ट में जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी. इससे कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक और ऑप्टिमाइज़ करने के साथ-साथ सुझाव भी पाए जा सकेंगे. ये सभी काम वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से किए जा सकेंगे.

 


वेब-टू-ऐप्लिकेशन का बेहतरीन अनुभव देना क्यों ज़रूरी है?

  • अमेरिका में काम करने वाले 83% खुदरा दुकानदारों का मानना है कि ऐप्लिकेशन के ग्राहक, गैर-ऐप्लिकेशन ग्राहकों की तुलना में ज़्यादा खरीदारी करते हैं.*
  • 73% उपभोक्ताओं के मुताबिक, यह देखना ज़रूरी है कि उनकी सेवा के लिए ब्रैंड, शानदार ऐप्लिकेशन अनुभव को प्राथमिकता देते हैं.**
  • 62% उपभोक्ताओं का कहना है कि वेबसाइटों के बजाय ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान है.**

*Google/Ipsos, U.S., मार्च 2023
**Google/Storyline Strategies, U.S., फ़रवरी 2022 बनाम फ़रवरी 2022

 


वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के फ़ायदे

  • यह वेब-टू-ऐप्लिकेशन के आसान इंटिग्रेशन की मदद से, आपके उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देता है
    • आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले मोबाइल उपयोगकर्ताओं को डीप लिंक के ज़रिए सीधे अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन के काम के पेज पर भेजें.
    • जिन मोबाइल उपयोगकर्ताओं के पास आपका ऐप्लिकेशन नहीं है, उन्हें हमेशा की तरह अपनी मोबाइल वेबसाइट पर भेजते रहें.
  • मोबाइल वेबसाइट की तुलना में, आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन क्लिक** की लैंडिंग पर औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट देता है
    • यह नेटिव ऐप्लिकेशन की सुविधाओं (उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता की सेव की गई जानकारी या पुश नोटिफ़िकेशन) का इस्तेमाल करके, लोगों को बेहतर अनुभव देता है.
    • इसकी मदद से, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है, ताकि आपके अहम ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को जोड़े रखा जा सके और ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकें.

**Google डेटा, ग्लोबल डिवीज़न, फ़रवरी 2022.
 


मुख्य सुविधाएं

  • डीप लिंकिंग: मोबाइल डिवाइस उपयोगकर्ताओं को अपनी वेबसाइट के बजाय, सीधे अपने ऐप्लिकेशन में काम के पेजों पर भेजने के लिए, डीप लिंक यूआरएल का इस्तेमाल करें. लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करके, सीधे आपके बताए गए ऐप्लिकेशन पेजों पर जा सकते हैं.
  • कन्वर्ज़न ट्रैकिंग: यह मेज़र करें कि उपयोगकर्ता के आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने और आपके ऐप्लिकेशन पर पहुंचने के बाद क्या होता है, जैसे कि उन्होंने कोई प्रॉडक्ट खरीदा है, खाते के लिए साइन अप किया है, आपके कारोबार को कॉल किया है या आपके न्यूज़लेटर की सदस्यता ली है. जब कोई उपयोगकर्ता कोई ऐसी कार्रवाई पूरी करता है, जिसे आपने अहम कार्रवाई के रूप में परिभाषित किया है, तब इन उपयोगकर्ता कार्रवाइयों को कन्वर्ज़न कहा जाता है.
  • बिडिंग: वे इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन चुनें जिन्हें अपने वेब कैंपेन का इस्तेमाल करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करना है. स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करके, विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे, कन्वर्ज़न बढ़ाने या कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने जैसे कारोबार के लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पाने में अपने-आप मदद मिलती है.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल को इस्तेमाल करने की जानकारी देने वाला इन्फ़ोग्राफ़िक.

 


शुरू करें

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल को लागू करने में मदद के लिए, Google Ads में खास तौर पर बने वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल ऐक्सेस करना

  1. अपने Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब को ऐप्लिकेशन से कनेक्ट करना

  1. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल में, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग मेन्यू में दिए गए हर प्रॉम्प्ट का पालन करके कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें. इसमें स्मार्ट बिडिंग सेट अप करना भी शामिल है, जो वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने के लिए ज़रूरी है.
  2. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले विज्ञापन हब में, डीप लिंकिंग मेन्यू में दिए गए हर प्रॉम्प्ट का पालन करके, डीप लिंकिंग को सेट अप करें.

 


परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी

परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी में यह डेटा शामिल होगा:

  • इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न रेट: इससे पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन पर ले जाने वाले विज्ञापन पर क्लिक करके, औसतन कितनी बार कन्वर्ज़न होता है. इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न रेट निकालने के लिए “इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न” को, आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन के लैंडिंग पेज के इंटरैक्शन से विभाजित किया जाता है.
    • ध्यान दें: ऐप्लिकेशन इंस्टॉल और फ़र्स्ट ओपन कन्वर्ज़न ऐक्शन को “इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न” के तौर पर शामिल नहीं किया जाता.
  • वेब कन्वर्ज़न रेट: इससे पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर ले जाने वाले विज्ञापन पर क्लिक करके, औसतन कितनी बार कन्वर्ज़न होता है. वेब कन्वर्ज़न रेट निकालने के लिए “वेब कन्वर्ज़न” को, आपकी वेबसाइट में विज्ञापन के लैंडिंग पेज के इंटरैक्शन से विभाजित किया जाता है.
  • छूटे हुए सभी कन्वर्ज़न: आपको अतिरिक्त इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न के हिसाब से कुल संभावित परफ़ॉर्मेंस में होने वाली बढ़ोतरी दिखती है. ऐसा, लिंक न किए गए यूआरएल को ऐप्लिकेशन लिंक और यूनिवर्सल लिंक के तौर पर लागू करने से होता है. इनका इस्तेमाल, अपने छूटे हुए अवसर को मापने के लिए करें. इन कन्वर्ज़न को बेहतर तरीके से कैप्चर करने के लिए, डीप लिंक लागू करें.
  • डीप लिंक कवरेज: इससे डीप लिंक और आपके ऐप्लिकेशन के ज़रिए, फ़्लो होने वाले मौजूदा मोबाइल खर्च के अनुपात को मेज़र करता है. डीप लिंक कवरेज जितना ज़्यादा होगा उतने ही ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भेजा जाएगा. इससे, सिर्फ़ आपकी मोबाइल वेबसाइट पर निर्भर रहने के मुकाबले, उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव और आरओआई मिलता है.
  • ऐप्लिकेशन बिडिंग कवरेज: यह इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न पर बिडिंग करने वाले कैंपेन से जुड़े मौजूदा मोबाइल खर्च के अनुपात को मेज़र करता है. आपका ऐप्लिकेशन बिडिंग कवरेज जितना ज़्यादा होगा, काम के इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन से ग्राहक में बदलने का मौका उतना ही ज़्यादा होगा. इससे कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.

डेटा के लिए चुनी गई अवधि दिखाने के लिए, बाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.


कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और बिडिंग सेटअप करना

अपने इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करने और स्मार्ट बिडिंग की सुविधा सेट अप करने के बारे में जानकारी पाएं, ताकि आपके कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू मिल सके. परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से ट्रैक करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और स्मार्ट बिडिंग की सुविधा को सेट अप करना ज़रूरी है. इससे आपको अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने में भी मदद मिलती है, ताकि आप सबसे अहम इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन कैप्चर कर सकें.

डीप लिंकिंग सेटअप करना

यह सेटअप, डीप लिंक के अवसरों की पहचान करने, काम न करने वाले डीप लिंक को ठीक करने में आपकी मदद करता है. साथ ही, बेहतर कवरेज के लिए Android और iOS, दोनों के लिए डीप लिंक के क्रॉस इस्तेमाल करने में भी आपकी मदद करता है.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग, बिडिंग, और डीप लिंकिंग के सेटअप के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया वीडियो देखें.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


ध्यान दें: "इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न" और "वेब कन्वर्ज़न" में, आपके ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर होने वाली ग्राहक की अहम गतिविधि शामिल होती है. उदाहरण के लिए, खरीदारी, न्यूज़लेटर के लिए साइन-अप, सदस्यताएं वगैरह.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15367682696211793389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false