Google टैग के बारे में जानकारी

ध्यान दें: ग्लोबल साइट टैग (gtag.js) का नाम अब Google टैग हो गया है. इस बदलाव के बाद, नए और मौजूदा gtag.js इंस्टॉलेशन की मदद से, आपको ज़्यादा सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही, डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने और नई सुविधाओं को अपनाने में भी मदद मिलती हैं. इसके लिए, आपको अलग से कोई कोड नहीं जोड़ना पड़ता है.

Google टैग (gtag.js) एक ऐसा टैग है जिसे Google के कई प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है. Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट खातों के लिए कई टैग मैनेज करने के बजाय, अपनी पूरी वेबसाइट पर Google टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इस टैग को कई डेस्टिनेशन से जोड़ा जा सकता है.

Google टैग की मदद से, डेटा को अपनी वेबसाइट से लिंक किए गए Google प्रॉडक्ट डेस्टिनेशन पर भेजा जा सकता है. इससे अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों के असर को मेज़र किया जा सकता है. फ़िलहाल, Google टैग को सिर्फ़ Google Ads, Google Analytics 4, और Campaign Manager 360 से ऐक्सेस और कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

Google tag में मौजूद टैग आईडी और डेस्टिनेशन आईडी को दिखाने वाला ऐनिमेशन.

निजता, ब्राउज़र, और नियमों में बदलाव की वजह से, कुकी जैसी वेबसाइट टेक्नोलॉजी लगातार बेहतर हो रही हैं. इसलिए, यह पक्का करने के लिए कि आपको सबसे सही मेज़रमेंट मिल रहा है, अपनी पूरी साइट के लिए टैग करना ज़रूरी है. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि ये टैग अच्छी क्वालिटी के हों.

जब आप तैयार हों, तब Google टैग सेट अप करें.

यह कैसे काम करता है

इससे पहले, आपको एक ग्लोबल साइट टैग (gtag.js) सेट अप करना पड़ता था. ग्लोबल साइट टैग, अब Google टैग में बदल गया है.

आपके Google टैग (gtag.js) में सिर्फ़ एक टैग आईडी होता है. इसे कई तरह के Google प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए अपनी वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है. अलग-अलग Google प्रॉडक्ट खातों के लिए एक से ज़्यादा टैग मैनेज करने के बजाय, अपनी पूरी वेबसाइट पर एक ही Google टैग का इस्तेमाल करके, टैग आईडी को कई डेस्टिनेशन से कनेक्ट करें.

Google Ads, Google Analytics, और Campaign Manager 360 में “Google टैग” स्क्रीन की मदद से, शुरुआती सेट-अप के बाद, कोड जोड़े बिना ही मेज़रमेंट सुविधाओं को ऐक्सेस किया जा सकता है. Google टैग की सेटिंग बदलने से, उससे जुड़े सभी डेस्टिनेशन पर असर पड़ेगा.

Google टैग से:

  • अलग-अलग Google प्रॉडक्ट खातों के लिए कई टैग मैनेज करने के बजाय, अपनी पूरी वेबसाइट पर एक ही Google टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Google Analytics में, पेज व्यू, क्लिक, स्क्रोल वगैरह अपने-आप मेज़र हो जाते हैं. [GA4] इवेंट के लिए बेहतर मेज़रमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Ads में, कन्वर्ज़न और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस अपने-आप मेज़र होती है. ऑटो-टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google के प्रॉडक्ट (Google Ads, Google Analytics, और Google Tag Manager) में Google टैग की इन सेटिंग को कॉन्फ़िगर करें. इससे आपकी साइट पर कोड में बदलाव करने की कम से कम ज़रूरत होगी.

यह टैगिंग विकल्प उनके लिए बेहतर है जिनके पास वेब डेवलपमेंट टीम नहीं है या जो कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको सिर्फ़ डिफ़ॉल्ट मेट्रिक की ज़रूरत है, जैसे कि पेज व्यू, क्लिक, और स्क्रोल, तो सिर्फ़ Google टैग को एक बार सेट अप करके आपका काम हो सकता है. Google Tag Manager बनाम gtag.js के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ायदे

  • एक से ज़्यादा टैग: अगर आपकी वेबसाइट पर एक से ज़्यादा टैग इंस्टॉल किए गए हैं, तो आपके पास अपने Google टैग को एक ही जगह पर जोड़ने का विकल्प है. इससे बेहतर डेटा भी मिलेगा और इसे मैनेज करना भी आसान होगा.
  • ऐक्सेस मैनेज करें: आपके पास दूसरे प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के साथ, टैग की सेटिंग में उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को मैनेज करने का विकल्प भी है. इससे, आपको बेहतर कंट्रोल मिलता है कि आपके मेज़रमेंट की अहम सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है.

क्या बदल रहा है

अब आपके Google Ads, Google Analytics, और Campaign Manager 360 खातों में, Google टैग स्क्रीन दिखेगी.

Google टैग में मौजूद कॉन्फ़िगरेशन टैब का इलस्ट्रेशन.

ध्यान दें: सभी ग्लोबल साइट टैग को Google टैग में बदल दिया गया है. अगर आपकी वेबसाइट पर ग्लोबल साइट टैग है, तो आपको Google टैग का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी साइट को अपडेट करने की ज़रूरत नहीं है.

जब आप तैयार हों, तो:

उपयोगकर्ता प्रबंधन

अपने Google टैग के "एडमिन" टैब में जाकर, उपयोगकर्ताओं को मैनेज किया जा सकता है. Google टैग की यूज़र मैनेजमेंट सेटिंग की मदद से, आपके पास टैग की सेटिंग में उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को मैनेज करने का विकल्प होता है. इससे, दूसरे प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने की सेटिंग को अलग से मैनेज किया जा सकता है.

वेबसाइट ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा और निजता

Google के सुरक्षा मानक बहुत सख्त हैं. Google के प्रॉडक्ट सिर्फ़ उन पेजों का डेटा इकट्ठा करते हैं जिनमें इनसे जुड़े टैग जोड़े गए हैं.

कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर इकट्ठा किए जाने वाले डेटा के बारे में पूरी और सही जानकारी दी जा रही हो. साथ ही, जहां कानूनी तौर पर ज़रूरी है वहां उनकी सहमति भी ली जा रही हो.

ध्यान दें: अगर आपने कानूनी रूप से ज़रूरी होने पर, लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए निजी डेटा इकट्ठा करने, शेयर करने, और इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ताओं की सहमति नहीं ली है, तो रीमार्केटिंग डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना न भूलें. चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए, रीमार्केटिंग डेटा इकट्ठा करने की सुविधा को बंद करने के मकसद से, Google टैग में बदलाव करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7841883565738388115
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false