विज्ञापन रोटेशन का इस्तेमाल करना

"विज्ञापन रोटेशन" सेटिंग से यह तय किया जा सकता है कि आपको अपने विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापनों को एक-दूसरे की तुलना में कितनी बार दिखाना है. अगर आपके विज्ञापन ग्रुप में कई विज्ञापन हैं, तो उन्हें बारी-बारी से दिखाया जाएगा. एक बार में आपके खाते से एक से ज़्यादा विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. इस लेख में, आपको विज्ञापन रोटेशन सेटिंग की जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन रोटेशन सेटिंग

शॉपिंग, सर्च, और डिसप्ले कैंपेन में "विज्ञापन रोटेशन" सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. विज्ञापन रोटेशन के लिए दो सेटिंग हैं: "ऑप्टिमाइज़ करें" और "ऑप्टिमाइज़ न करें".

ऑप्टिमाइज़ करें

"ऑप्टिमाइज़ करें" सेटिंग, सिग्नल (जैसे कि कीवर्ड, खोज के लिए शब्द, डिवाइस, जगह वगैरह) का इस्तेमाल करके हर नीलामी में आपके विज्ञापनों को क्लिक के लिए ऑप्टिमाइज़ करती है. साथ ही, यह उन विज्ञापनों को प्राथमिकता देती है जो किसी विज्ञापन ग्रुप के दूसरे विज्ञापनों से बेहतर परफ़ॉर्म कर सकते हैं.

डेटा इकट्ठा होने पर, वे विज्ञापन बार-बार दिखाए जाएंगे जो बेहतर परफ़ॉर्म कर सकते हैं. नीलामी में, विज्ञापन ग्रुप के दूसरे विज्ञापनों के मुकाबले उन विज्ञापनों को ज़्यादा बार दिखाया जाता है जिन्हें ज़्यादा क्लिक (और अगर स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ज़्यादा कन्वर्ज़न) मिलने की संभावना होती है. ये विज्ञापन ज़्यादा बार दिखाए जाते हैं, इसलिए विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का प्रतिशत काफ़ी बढ़ जाता है. हालांकि, हो सकता है कि इस सेटिंग वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस पर कोई फ़र्क़ न पड़े. उदाहरण के लिए, अगर किसी विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस एक जैसी है या कुछ समय के लिए विज्ञापन ग्रुप को इंप्रेशन और क्लिक उम्मीद के मुताबिक नहीं मिल रहे हैं, तो हो सकता है कि विज्ञापन दिखाए जाने के तरीके में कोई बदलाव न हो.

सलाह:

अगर कन्वर्ज़न को प्राथमिकता देने वाले स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Ads में, "ऑप्टिमाइज़ करें" विज्ञापन रोटेशन सेटिंग का इस्तेमाल अपने-आप ही किया जाएगा.
विज्ञापन रैंक, लैंडिंग पेज के अनुभव और विज्ञापन कितना सही है (इसमें और भी फ़ैक्टर शामिल हैं), इसके हिसाब से आपके विज्ञापन की स्थिति तय करती है. साथ ही, यह भी तय करती है कि इसे दिखाया जाएगा या नहीं. लैंडिंग पेज के बेहतर अनुभव के आधार पर, सही विज्ञापन बेहतर परफ़ॉर्मेंस दे सकता है.

ऑप्टिमाइज़ न करें

"ऑप्टिमाइज़ न करें" विकल्प आपके विज्ञापनों को विज्ञापन नीलामी में, बहुत लंबे समय तक के लिए ज़्यादा समान रूप से डिलीवर करता है.

ध्यान रखें

ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों को, "ऑप्टिमाइज़ न करें" विकल्प का इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं दिया जाता है. विज्ञापन ग्रुप में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के इंप्रेशन का प्रतिशत, दूसरे विज्ञापन रोटेशन विकल्पों की तुलना में ज़्यादा समान होगा. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि हर विज्ञापन के लिए इंप्रेशन का प्रतिशत विज्ञापन की क्वालिटी के समान ही हो. हो सकता है कि अच्छी क्वालिटी वाला कोई विज्ञापन खोज नतीजों के पहले पेज पर दिखे. वहीं, खराब क्वालिटी वाला कोई विज्ञापन खोज नतीजों के दूसरे पेज पर दिखे. खोज नतीजों का दूसरा पेज कम लोग ही देखते हैं.

निर्देश

अपने कैंपेन के लिए विज्ञापन रोटेशन सेट करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू से, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस कैंपेन को बदलना है उसे क्लिक करें.
  4. पेज मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  6. विज्ञापन रोटेशन चुनें.
  7. विज्ञापन रोटेशन का तरीका चुनें: ऑप्टिमाइज़ करें या ऑप्टिमाइज़ न करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा कैंपेन के लिए विज्ञापन रोटेशन सेट करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. उन कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको बदलना है.
  4. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, विज्ञापन रोटेशन बदलें चुनें.
  6. विज्ञापन रोटेशन का तरीका चुनें: ऑप्टिमाइज़ करें या ऑप्टिमाइज़ न करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
सलाह: कैंपेन के "सेटिंग" पेज पर, फ़िल्टर फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करके, सिर्फ़ ऐसे कैंपेन दिखाए जा सकते हैं जो खास शर्तों से मिलते-जुलते हैं. इससे कुछ खास कैंपेन में, एक साथ कई बदलाव भी किए जा सकते हैं.

विज्ञापन ग्रुप से विज्ञापन रोटेशन सेट करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ ऐसे कैंपेन दिखाएं जो खास शर्तों से मिलते-जुलते हैं. इस सुविधा से विज्ञापन रोटेशन जैसी शर्तों वाले कैंपेन भी दिखाए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5622239692785094576
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false