ऐसेट रिपोर्ट में, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में इस्तेमाल की गई हर ऐसेट की जानकारी होती है. इससे पता लगाया जा सकता है कि किस ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. समय के साथ, इस तरह के रणनीतिक फ़ैसले लेने में आसानी होगी कि किन ऐसेट को रोटेट करना है, किन्हें हटाना है या किनमें सुधार करना है. इस रिपोर्ट की मदद से, बेहतर परफ़ॉर्म करने वाली ऐसेट बनाई जा सकती हैं. इससे आपको यह भी पता चलता है कि मिलती-जुलती ऐसेट को ध्यान में रखकर, बेहतर परफ़ॉर्म करने वाली नई ऐसेट कब बनाई जा सकती हैं.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- यह सुविधा कैसे काम करती है
- ऐसेट रिपोर्ट से क्या जानकारी मिलती है
- कॉम्बिनेशन रिपोर्ट
- ऐसेट ग्रुप की रिपोर्टिंग
शुरू करने से पहले
अपनी ऐसेट रिपोर्ट देखने के लिए, आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन सेट अप करना होगा. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.
यह सुविधा कैसे काम करती है
अपनी ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस देखने के कई तरीके हैं:
- ऐसेट ग्रुप की रिपोर्टिंग: ऐसेट ग्रुप के लेवल पर रिपोर्टिंग
- ऐसेट रिपोर्टिंग: अलग-अलग ऐसेट लेवल पर रिपोर्टिंग
इस लेख में, अलग-अलग ऐसेट लेवल की रिपोर्टिंग के बारे में बताया गया है. ऐसेट ग्रुप की रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.
ऐसेट रिपोर्टिंग की मदद से, किसी ऐसेट ग्रुप, कैंपेन या कई कैंपेन में ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस एक साथ देखी जा सकती है.
आपके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए ऐसेट रिपोर्टिंग
एक परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या सभी परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में मौजूद सभी ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें..
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए “ऐसेट” पेज पर जाकर, “टेबल व्यू” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ऐसेट चुनें.
अगर आपको सिर्फ़ एक परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की ऐसेट देखनी हैं, तो सबसे ऊपर मौजूद कैंपेन ड्रॉपडाउन से उस कैंपेन को चुना जा सकता है. (ध्यान दें कि इस रिपोर्ट को ऐसेट टैब में जाकर और 'टेबल व्यू: किसी एक परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए ऐसेट' चुनकर भी ऐक्सेस किया जा सकता है)
ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करना
परफ़ॉर्मेंस लेबल की मदद से ऐसेट के हिसाब से कन्वर्ज़न लेवल की रिपोर्टिंग को समझा जा सकता है. क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन को ज़्यादा सटीक बनाने का सबसे सही तरीका, परफ़ॉर्मेंस लेबल और कन्वर्ज़न डेटा, दोनों का इस्तेमाल करना है. परफ़ॉर्मेंस लेबल (सबसे अच्छी, अच्छी, खराब) की मदद से आपको पता चलेगा कि एक ही तरह की अलग-अलग ऐसेट कैसा परफ़ॉर्म कर रही हैं. “सबसे अच्छी” का मतलब है कि ऐसेट ने सबसे ज़्यादा विज्ञापन दिखाए और आपके कैंपेन के लक्ष्य की सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए, उपयोगकर्ता कार्रवाई को ट्रिगर किया. “खराब” का मतलब है कि किसी ऐसेट ने अपनी ही तरह की अन्य ऐसेट के मुकाबले अच्छा परफ़ॉर्म नहीं किया. हमारा सुझाव है कि सबसे पहले, सुझाई गई ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट को ऑप्टिमाइज़ करें. इसके बाद, “खराब” परफ़ॉर्मेंस लेबल वाली ऐसेट को अपडेट करें या बदलें. खास तौर पर, उन ऐसेट को जिनके लिए कोई कन्वर्ज़न नहीं मिला है या जिनके लिए कम कन्वर्ज़न मिले हैं.