एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करके बदलाव करना

अपलोड करने से जुड़ी आम समस्याएं ठीक करना

अपलोड का समय खत्म होने से जुड़ी समस्याओं को हैंडल करना

  • दो घंटे की प्रोसेसिंग के बाद, सभी अपलोड का समय खत्म हो जाता है. इसलिए, अगर आप एक स्प्रेडशीट में बहुत ज़्यादा बदलाव अपलोड करने की कोशिश कर रहे हैं, तो हो सकता है कि उस दौरान सभी लाइन प्रोसेस न हों. 
  • अगर समय खत्म हो जाता है, तो आपको नतीजे डाउनलोड करने होंगे, पूरी हो चुकी लाइनें (जो लाइनें प्रोसेस हो चुकी हैं उनमें “नतीजे” कॉलम में डेटा मौजूद होगा) हटानी होंगी, और एक नया अपलोड शुरू करना होगा, जिसमें वे लाइनें हों जो पूरी नहीं हुई थीं.

अपलोड के दौरान, आप जो चाहते हैं उससे अलग बदलाव करने की कोशिश की जा रही है

जब आप Google Ads में स्प्रेडशीट अपलोड करेंगे, तो हम अपने-आप यह तय कर लेंगे कि आप किस तरह का बदलाव करना चाहते हैं. कभी-कभी, आपको ऐसा लग सकता है कि Google Ads आपका मकसद नहीं समझ पा रहा है और कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है. 

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपने कैंपेन के बजट को अपडेट करने के लिए स्प्रेडशीट तैयार की हो, लेकिन झलक देखने पर आपने पाया कि Google Ads को लगता है कि आप नए कैंपेन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसा अक्सर इसलिए होता है, क्योंकि Google Ads को आपके उपयोग के उदाहरण के लिए कुछ कॉलम चाहिए जो आपकी स्प्रेडशीट में मौजूद नहीं हैं. कृपया हमारे टेंप्लेट पेज पर जाकर देखें, ताकि यह पक्का हो सके कि आप जो बदलाव करना चाहते हैं उसके लिए सभी ज़रूरी कॉलम स्प्रेडशीट में शामिल हों.

सलाह: अपलोड करने से पहले अपने बदलावों की झलक देखना अच्छा रहता है. इससे यह पक्का हो जाता है कि आपको उम्मीद के मुताबिक नतीजे मिल रहे हैं.

गड़बड़ियों की पहचान करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सभी बल्क ऐक्शन पर क्लिक करें.
  4. अपनी रिपोर्ट वाली लाइन में, अपने खाते में मौजूद गड़बड़ियों को देखने के लिए नतीजे डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  5. आप स्प्रेडशीट के "नतीजे" कॉलम में, हर लाइन में मौजूद समस्या देख सकते हैं.
ध्यान दें: गड़बड़ियों को ठीक करने के बाद ही आपको नया अपलोड शुरू करना चाहिए.

सामान्य गड़बड़ियां और समाधान

गड़बड़ी समाधान
कॉन्फ़्लिक्टिंग चेंज (परस्पर विरोधी बदलाव) मिले. पक्का करें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके खाते में बदलाव करने की कोशिश नहीं कर रहा है और फिर से कोशिश करें.
आपकी फ़ाइल के आइटम संपादकीय दिशा-निर्देश के मुताबिक नहीं हैं. पक्का करें कि आपकी फ़ाइल के सभी आइटम Google Ads संपादकीय दिशा-निर्देश के मुताबिक हैं.
आपकी फ़ाइल में हेडर लाइन नहीं है.

अपलोड की गई फ़ाइल की पहली पंक्ति हेडर के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए.

ध्यान दें: जब आप Google Ads से फ़ाइल डाउनलोड करते हैं, तो उसमें हेडर पहले से मौजूद होते हैं.

कॉलम में गलत जानकारी शामिल की गई है. कृपया पक्का करें कि आपने जो जानकारी डाली है वह ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हो.
इस लाइन में कोई वैल्यू मौजूद नहीं है. पक्का करें कि सभी ज़रूरी कॉलम में वैल्यू डाली गई हो
आपके कीवर्ड में ऐसे वर्ण मौजूद हैं जिनकी अनुमति नहीं है.

अपने कीवर्ड से सभी नॉन-स्टैंटर्ट वर्ण ( ! @ % , *) हटाएं.

कीवर्ड को फ़ॉर्मैट करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं

कोई एक आईडी मौजूद नहीं है. अगर कोई एलिमेंट जोड़ा जा रहा है, तो आईडी कॉलम से वैल्यू हटाएं. अगर आप किसी एलिमेंट में बदलाव कर रहे हैं, तो पक्का करें कि आईडी सही है और इकाई हटाई नहीं गई है.
अगर आप विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में किसी तरह का एलिमेंट जोड़ रहे हैं, तो पक्का करें कि कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप का आईडी मान्य है.
डेटा सेट या फ़ीड अपडेट करने के लिए, आपको "कार्रवाई" कॉलम शामिल करना होगा. एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करके, साइटलिंक और दूसरे फ़ीड में बदलाव करने के लिए ‘कार्रवाई’ हेडर वाला एक कॉलम होना ज़रूरी है (“सेट करें”, “जोड़ें” या “हटाएं” वैल्यू हो सकती हैं).

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक 

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4728585551556654198
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false