एक साथ कॉपी करने/चिपकाने, अपने-आप लागू होने वाले नियम या एक साथ कई फ़ाइलों को अपलोड करने जैसे एक साथ किए गए कई बदलाव करते समय, ऐसा हो सकता है कि आपको बार-बार इन बदलावों को पहले जैसा करना पड़े. 'पहले जैसा करें' की मदद से आप एक साथ किए गए कुछ बदलावों को पहले जैसा कर सकते हैं.
शुरू करने से पहले
'पहले जैसा करें' की मदद से एक साथ कई कार्रवाइयों को पहले जैसा करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
- "पहले जैसा करें" की मदद से एक साथ कई बदलाव होते हैं, जिससे किए गए बदलावों को पहले जैसा करने की कोशिश की जाती है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने कैंपेन बजट में एक साथ कई बदलाव लगातार दो बार करते हैं और फिर आप पहली बार किए गए बदलावों को पहले जैसा करना चाहते हैं, तो बजट अपनी उस वैल्यू पर वापस आ जाएगा जो पहली बार एक साथ कई बदलाव करने से पहले थी. हालांकि, दूसरी बार एक साथ किए गए कई बदलावों पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. इसे उसी तरह से प्रोसेस करके लॉग किया जाएगा जिस तरह एक साथ कई बदलाव किए जाते हैं.
- अगर कुछ चीज़ों, जैसे कि हटाए गए आइटम को वापस पहले जैसा नहीं किया जा सकता है, तो ऐसी स्थिति में आपको ठीक वैसी गड़बड़ी दिखेगी जैसी एक साथ कई कार्रवाइयां करते समय दिखती है. एक साथ किए गए कई बदलावों की झलक देखने या डाउनलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें
- अगर एक साथ किए जाने वाले किसी खास बदलाव के कार्रवाई कॉलम में "पहले जैसा करें" बटन मौजूद नहीं है, तो उस बदलाव को पहले जैसा नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, हो सकता है कि उसमें पहले जैसा करने की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी हो.
- जब आप 'पहले जैसा करें' की कार्रवाई करते है, तब 'पहले जैसा करें का विकल्प कॉलम में नहीं दिखता है. भले ही, पहले जैसा करने की कार्रवाई पूरी हुई हो या न हुई हो.
निर्देश
एक साथ कई कार्रवाइयां, जैसे कि बदलाव, नियम, और अपलोड को पहले जैसा करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सभी बल्क ऐक्शन पर क्लिक करें.
- जिस एक साथ की जाने वाली कार्रवाई को आप पहले जैसा करना चाहते हैं उसे "कार्रवाइयां" कॉलम से पहले जैसा करें पर जाकर चुनें.
ध्यान दें: ऊपर दिए गए निर्देशों से आपको एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां दिखेंगी, भले ही उनका स्रोत कुछ भी हो. आप बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, अपने मनमुताबिक कैटगरी चुनकर, नियम देख सकते हैं और कार्रवाइयों को अलग से अपलोड कर सकते हैं