अपने कैंपेन ज़्यादा बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना

14 अप्रैल, 2021

सुझावों की मदद से परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, बाज़ार के बदलते रुझानों के हिसाब से नए अवसर पाए जा सकते हैं. हालांकि, आप में से कई लोगों के सुझाव से Google को पता चला है कि सुझावों की समीक्षा करने और उन्हें लागू करने में समय लग सकता है. अपने कैंपेन को ज़्यादा बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, अब आपके पास सुझावों को अपने-आप लागू करने का विकल्प है.

अपने-आप लागू होने की सुविधा चालू होने पर, नए अवसर मिलने पर, Google आपकी पसंद के सुझावों को लागू करेगा. 17 से ज़्यादा सुझावों में से, अपने-आप लागू होने के लिए कोई भी सुझाव चुने जा सकते हैं. किसी भी समय, इन चुने हुए विकल्पों में बदलाव किया जा सकता है या इन्हें बंद किया जा सकता है.

Screenshot showing selections when auto applying recommendatnois

इन सुझावों को "इतिहास" टैब में कब और कितनी बार लागू किया गया, आप दोनों देख सकेंगे. इसकी मदद से आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके खाते में क्या बदलाव किए जा रहे हैं.

Screenshot showing example history of applied recommendations

Titan logo

Titan Growth, एक डिजिटल एजेंसी, खाते के रखरखाव पर कम समय और अपने क्लाइंट की फ़ुल-फ़नल रणनीतियों पर ज़्यादा समय बिताना चाहती थी. सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा की मदद से, Titan Growth ने हर हफ़्ते, हर मार्केटर पर दो से तीन घंटे बचाए. Titan Growth की पेड मीडिया हेड, रीटा स्टेनली का कहना है, “सुझावों से हमारी टीम को हर दिन ऑप्टिमाइज़ेशन में समय खर्च करने के बजाय क्लाइंट रणनीति और नए कैंपेन टाइप पर फ़ोकस करने में मदद मिली. हमें क्लाइंट से बातचीत करने और कारोबार को आगे बढ़ाने पर फ़ोकस करने के लिए ज़्यादा समय मिलने लगा है.”
LifeCyckel logo Life Cykel, स्वास्थ्य और सेहत से जुड़ी कंपनी को पता चला कि सुझावों के अपने-आप लागू होने की सुविधा की मदद से, वह कारोबार से जुड़े कामों पर ज़्यादा ध्यान दे सकती है. इससे Life Cykel की आय में 329% की बढ़ोतरी हुई. साथ ही, उसने हर हफ़्ते औसतन 2.5 घंटे बचाए. गैब्रियेल हे, Life Cykel की मार्केटिंग और ऑनलाइन कॉर्डिनेटर ने कहा, “हमने जो समय बचाया है उससे हम, ईमेल और एसएमएस के ज़रिए होने वाली बेहतर मार्केटिंग रणनीतियां बनाने पर ध्यान दे पाए.”

इसे चालू करने के लिए, "सुझाव" पेज के सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपने-आप लागू हो पर क्लिक करें. सुझाव अपने-आप लागू होने का विकल्प चुनने पर, Google आपका बजट नहीं बढ़ाएगा. "सुझाव" पेज पर जाएं और पक्का करें कि आपके बजट की वजह से परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर न पड़ रहा हो. उपलब्ध सुझावों की पूरी सूची देखने और ज़्यादा जानने के लिए, Google Ads के सहायता केंद्र पर जाएं.

Google Ads की प्रॉडक्ट मैनेजर, टिन अकोस्टा की पोस्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17539566855431233920
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false