शेयर किए गए बजट के बारे में जानकारी

Google Ads में शेयर किया गया बजट, रोज़ का औसत बजट होता है. किसी खाते में मौजूद कई कैंपेन इस बजट को शेयर करते हैं. शेयर किए गए बजट को सेट अप करने का तरीका जानें

शेयर किए गए बजट की मदद से, अलग-अलग कैंपेन में अपने बजट को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. इसमें, इस्तेमाल के बाद बचा हुआ बजट अपने-आप ऐसे कैंपेन में बंट जाता है जिनमें बजट की सीमा तय होती है. इसकी मदद से ऐसे कैंपेन कम होंगे जिनमें बजट की कमी है. साथ ही, इससे आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होगी.

शेयर किए गए बजट को, पोर्टफ़ोलियो बिडिंग रणनीति के साथ लागू करना आपके लिए सबसे सही तरीका होगा. पोर्टफ़ोलियो बिडिंग रणनीति की मदद से, कुल बजट और एक जैसे लक्ष्यों वाले कैंपेन में बिडिंग की रणनीतियों का ज़्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाने और शेयर किए गए बजट को पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियों से जोड़ने का तरीका जानें.

ध्यान दें: शेयर किए गए बजट का इस्तेमाल ऐसे कैंपेन के साथ नहीं किया जा सकता जो किसी एक्सपेरिमेंट, कमीशन वाली बिडिंग की रणनीति वाले होटल कैंपेन, या बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का हिस्सा हैं.

शेयर किए गए बजट के फ़ायदे

  • कार्रवाई करने में आसानी: बजट को कई कैंपेन के बीच मैनेज करने और बांटने के बजाय उसे सभी कैंपेन के बीच शेयर किया जा सकता है. इससे, बजट का अलग-अलग कैंपेन में अपने-आप बंटवारा हो जाएगा.
  • बजट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल: अलग-अलग बजट सेट करने के बजाय, अपने कुल मार्केटिंग बजट को सभी कैंपेन में आसानी से बांटें.
  • परफ़ॉर्मेंस और आरओआई में बढ़ोतरी: अगर शेयर किए गए बजट को पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियों के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो उस बजट को एक जैसे लक्ष्यों वाले कैंपेन में ज़्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह, अपने लक्ष्यों के मुताबिक परफ़ॉर्मेंस और आरओआई को बढ़ाया जा सकता है.

उदाहरण

मान लें कि आपने दो कैंपेन के बीच, रोज़ 100 डॉलर बराबर बांटना तय किया है. किसी दिन एक कैंपेन को सामान्य से कम इंप्रेशन और क्लिक मिलते हैं, जिसकी वजह से सिर्फ़ 40 डॉलर खर्च होते हैं. ऐसे में, अगर शेयर किए गए बजट की मदद से आपके दूसरे कैंपेन को ज़रूरत के मुताबिक ट्रैफ़िक मिल जाता है, तो Google Ads बचे हुए 10 डॉलर, दूसरे कैंपेन को देकर आपके कैंपेन के नतीजों को बेहतर बना सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8768053963270368525
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false