मिलते-जुलते वीडियो के बारे में जानकारी

जब YouTube पर विज्ञापन चल रहा हो, तब आप उस वीडियो विज्ञापन के नीचे, मिलते-जुलते वीडियो की सूची दिखा सकते हैं. इन मिलते-जुलते वीडियो का इस्तेमाल करके, आप मुख्य वीडियो विज्ञापन में दिए गए अपने मैसेज को ज़्यादा बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस लेख में आपको मिलते-जुलते वीडियो के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही, आप यह भी जान पाएंगे कि वीडियो कैंपेन में इन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाए.

YouTube पर वीडियो विज्ञापन का एक उदाहरण, जिसमें मिलते-जुलते वीडियो नीचे दिखाए गए हैं

फ़ायदे

  • मुख्य वीडियो विज्ञापन में दिए गए अपने मैसेज को ज़्यादा बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाएं.
  • अपने क्रिएटिव के ज़रिए, दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखें. क्रिएटिव में, ऐसे अन्य वीडियो भी शामिल हैं जो आपके YouTube चैनल पर मौजूद हैं.
  • अगर कोई उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर आपके मुख्य वीडियो विज्ञापन को वर्टिकल (पोर्ट्रेट) फ़ॉर्मैट में देखता है, तो आप नीचे बचे स्पेस का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे, उपभोक्ताओं की दिलचस्पी आपके विज्ञापन में बनी रहेगी.

यह कैसे काम करता है

  • मिलते-जुलते वीडियो, "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" और "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" टैब में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, आप सीपीवी या tCPM बोली लगाने की रणनीति की मदद से, कोई लक्ष्य तय किए बिना ही वीडियो कैंपेन बना सकते हैं.
  • आप कैंपेन में, उससे मिलते-जुलते दो से पांच वीडियो जोड़ सकते हैं. कैंपेन में मिलते-जुलते वीडियो के तौर पर दिखने के लिए, आपके वीडियो की स्थिति "सार्वजनिक" या "सबके लिए मौजूद नहीं" होनी चाहिए.
  • मोबाइल डिवाइसों पर YouTube ऐप्लिकेशन में जब वीडियो विज्ञापन चलता है, तब मिलते-जुलते वीडियो उसके नीचे दिखते हैं.
हो सकता है कि मिलते-जुलते वीडियो, हमेशा आपके विज्ञापन के नीचे न दिखें. विज्ञापन में शामिल वीडियो की संख्या या वीडियो के क्रम में बदलाव भी हो सकता है. मिलते-जुलते वीडियो को, Google की विज्ञापन नीतियों और YouTube विज्ञापनों की ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1767933096736778318
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false