Shopify, Woo, GoDaddy, और BigCommerce की मदद से बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन बनाना और उन्हें मैनेज करना

सितंबर 2023 तक, वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापन दिखने वाले सभी स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, ज़्यादा इन्वेंट्री और फ़ॉर्मैट उपलब्ध हो जाएंगे. जिन खातों में सभी कैंपेन अपग्रेड किए गए हैं वे अब नए स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन नहीं बना सकते. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका जानें.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को जल्दी और आसानी से सेट अप और ट्रैक किया जा सकता है. इस लेख में, आपके Merchant Center खाते को हमारे इन चार पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म से जोड़ने का तरीका बताया गया है: Shopify, Woo, GoDaddy, और BigCommerce.

फ़ायदे

  • आसान इंटिग्रेशन: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन और उनके लक्ष्यों को अन्य मार्केटिंग टूल के साथ ट्रैक और अपडेट किया जा सकता है.
  • अपने-आप होने वाले अपडेट: Shopify, Woo, GoDaddy या BigCommerce के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में जो बदलाव किए जाते हैं वे आपके Google Ads खाते में अपने-आप दिखने लगते हैं. इसी तरह, Google Ads खाते में जो बदलाव किए जाते हैं वे Shopify, Woo, GoDaddy या BigCommerce के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में भी अपने-आप दिखने लगते हैं. इन अपडेट में, प्रॉडक्ट फ़ीड में होने वाले बदलाव भी शामिल होंगे.
  • ऑप्टिमाइज़ किए गए विज्ञापन: Shopify, Woo, GoDaddy या BigCommerce का इस्तेमाल बंद किए बिना, Google के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की सभी सुविधाएं पाएं.

अपने खाते को Shopify से कनेक्ट करना

शुरू करने से पहले

Shopify के साथ बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को इंटिग्रेट करने से पहले, आपको Shopify में Google & YouTube सेट अप करना होगा.

यह चरण पूरा करने के बाद, आपके Merchant Center और Shopify खातों को आपस में जोड़ दिया जाता है. आपके Shopify खाते में किए गए बदलाव, Merchant Center खाते में मौजूद जानकारी को बदल देंगे. इसलिए, किसी भी तरह के अपडेट या बदलाव सिर्फ़ Shopify खाते में करें.

Shopify में Google & YouTube ऐप्लिकेशन को सेट अप करने और Google Ads में बिलिंग सेट अप करने के बाद, Google Merchant Center में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन बनाए या मैनेज किए जा सकते हैं.

Shopify में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका जानें.


अपने खाते को Woo से कनेक्ट करना

शुरू करने से पहले

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को Woo के साथ इंटिग्रेट करने से पहले, आपको Woo मार्केटप्लेस से Google Listings & Ads एसेट को इंस्टॉल और सेट अप करना होगा

निर्देश

Woo में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने के लिए:

  1. अपनी वेबसाइट के एडमिन डैशबोर्ड में, Woo टैब खोलें.
  2. साइडबार मेन्यू में "मार्केटिंग" सेक्शन पर जाएं.
  3. Google Listings & Ads चुनें.
  4. प्रॉडक्ट की लिस्टिंग शुरू करें पर क्लिक करें.
  5. अपने Google Merchant Center और Google Ads खातों को जोड़ने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
  6. अपनी साइट की पुष्टि करें. इसके बाद, अपनी टारगेट ऑडियंस चुनें.
  7. टैक्स और शिपिंग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
    • Woo में टैक्स और शिपिंग की सेटिंग में बदलाव करते ही, वे बदलाव आपके Merchant Center खाते में अपने-आप कर दिए जाएंगे.
  8. अपना Google Ads खाता जोड़ने के लिए, Add paid campaign पर क्लिक करें और अपनी टारगेट ऑडियंस चुनें. इसके बाद, अपना रोज़ का बजट और बिलिंग की जानकारी सेट करें.

कैंपेन के लाइव होने के बाद, उसकी परफ़ॉर्मेंस ट्रैक की जा सकती है.


अपने खाते को GoDaddy से कनेक्ट करना

शुरू करने से पहले

अपने बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को GoDaddy के साथ जोड़ने से पहले, आपको अपने मार्केटप्लेस को Google Merchant Center और Google Ads से जोड़ना होगा.

निर्देश

GoDaddy में, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने के लिए:

  1. GoDaddy के प्रॉडक्ट पेज पर जाएं.
  2. "वेबसाइट + मार्केटिंग" तक स्क्रोल करें और अपनी वेबसाइट या स्टोर चुनें.
  3. अपने डैशबोर्ड से, Commerce > Marketplaces & Social चुनें.
  4. "Google & YouTube" पर जाएं और Manage चुनें.
  5. Enable Performance Max Campaigns चुनें.
  6. अपने कैंपेन को नाम देने के लिए यह तरीका अपनाएं.
  7. रोज़ का बजट डालें और बिक्री की ट्रैकिंग चालू करें.
  8. पूरा हुआ पर क्लिक करने से पहले, अपने कैंपेन से जुड़ी जानकारी देखें.

अपने खाते को BigCommerce से जोड़ना

शुरू करने से पहले

BigCommerce पर Google Ads चलाने के लिए, Ads and Listings on Google app इंस्टॉल करें और अपना स्टोरफ़्रंट जोड़ें. फ़िलहाल, अगर आप BigCommerce का इस्तेमाल करने वाले व्यापारी या कंपनी नहीं हैं, तो यहां से शुरू करें.

निर्देश

BigCommerce से अपने Google Merchant Center खाते को जोड़ने और इसकी मदद से बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन बनाने के लिए, Ads and Listings on Google इंस्टॉल करें. इसके बाद, पांच चरणों वाला यह आसान तरीका अपनाएं:

  1. BigCommerce पर अपना स्टोरफ़्रंट चुनें.
  2. अपना Google खाता जोड़ें. साथ ही, पुष्टि करें कि Google की ज़रूरी शर्तें पूरी होती हों.
  3. अपने प्रॉडक्ट सिंक करने के लिए, Google Merchant Center खाता जोड़ें.
  4. अपना Google Ads खाता जोड़ें.
  5. बजट सेट करने और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने के लिए, कैंपेन > कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अपने कैंपेन को चलाने के लिए, आपको पोस्ट ऑनबोर्डिंग स्टेपर पूरा करना होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17541730956662318155
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false