स्मार्ट बिडिंग की रणनीति आपके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, Google Ads में मौजूद कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू के डेटा का इस्तेमाल करती है. अगर आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में कोई समस्या आ रही है, तो डेटा एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करें. ऐसा करके, इन समस्याओं की वजह से स्मार्ट बिडिंग की परफ़ॉर्मेंस पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सकता है.
यह कैसे काम करता है
डेटा एक्सक्लूज़न एक ऐडवांस टूल है. इससे स्मार्ट बिडिंग की रणनीति को कन्वर्ज़न डेटा से जुड़ी किसी समस्या की जानकारी मिलती है, ताकि परफ़ॉर्मेंस पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सके.
कन्वर्ज़न से जुड़ी समस्याएं, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति पर असर डाल सकती हैं. जैसे, कोई ऐसी समस्या जिसकी वजह से Google Ads में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू के गलत आंकड़े रिपोर्ट हुए हैं. उदाहरण के लिए:
- टैगिंग की समस्याएं
- वेबसाइट में कुछ समय के लिए रुकावट
- डेटा इंपोर्ट से जुड़ी समस्याएं
स्मार्ट बिडिंग के लिए डेटा एक्सक्लूज़न, सर्च, डिसप्ले, शॉपिंग, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए उपलब्ध है. डेटा एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
डेटा एक्सक्लूज़न जोड़ने के लिए निर्देश
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- अडजस्टमेंट पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद एक्सक्लूज़न टैब चुनें.
- नया डेटा एक्सक्लूज़न जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
- “सेटिंग” के बगल में नाम और जानकारी डालें.
- कब से कब तक का डेटा बाहर रखना है, इसके लिए शुरू होने की तारीख और समय के साथ-साथ खत्म होने की तारीख और समय डालें. पिछले दिनों हुए क्लिक को कन्वर्ज़न की वजह माना जा सकता है. इसलिए, तारीख की वह सीमा चुनें जो आम तौर पर कन्वर्ज़न में लगे समय के हिसाब से हो.
- "स्कोप" के बगल में मौजूद उन कैंपेन और डिवाइसों को चुनें जिनके लिए आपको डेटा का इस्तेमाल नहीं करना है. अलग-अलग कैंपेन या पूरे खाते को बाहर रखने का विकल्प भी चुना जा सकता है.
- वे डिवाइस चुनें जिन्हें बाहर रखना है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कन्वर्ज़न में हुई समस्या का असर सिर्फ़ मोबाइल ट्रैकिंग पर पड़ा हो.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- डेटा एक्सक्लूज़न की वजह से, आपकी बिडिंग की रणनीतियों की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. डेटा एक्सक्लूज़न बनाने से पहले, इस बात की पुष्टि कर लें कि सभी जानकारी सही हो. डेटा एक्सक्लूज़न बनाएं पर क्लिक करें.
- डेटा एक्सक्लूज़न, एमसीसी या उप-खाते के लेवल पर लागू किए जा सकते हैं. शुरू और खत्म होने के समय, खाते के टाइम ज़ोन पर आधारित होते हैं.
डेटा एक्सक्लूज़न के बारे में ज़्यादा जानकारी
डेटा एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल सिर्फ़ उन कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू के साथ किया जा सकता है जो स्मार्ट बिडिंग की रणनीतियों के हिसाब से होती हैं. डेटा एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करते समय, नीचे दिए गए सबसे सही तरीकों और मुख्य बातों का ध्यान रखें. डेटा एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- डेटा एक्सक्लूज़न, क्लिक पर लागू होते हैं: आपके डेटा एक्सक्लूज़न से उन क्लिक को बाहर रखा जाना चाहिए जिनकी वजह से गलत कन्वर्ज़न एट्रिब्यूट हुए हों. इन क्लिक को बाहर रखते समय, इनसे जुड़े कन्वर्ज़न भी बाहर रखे जाते हैं.
- डेटा एक्सक्लूज़न ज़्यादातर कैंपेन टाइप पर लागू होते हैं: अगर आपने पूरे खाते के लिए एक्सक्लूज़न लागू किया है, तो सर्च, डिसप्ले, शॉपिंग नेटवर्क, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के कन्वर्ज़न शामिल नहीं किए जाएंगे.
- ध्यान दें: होटल कैंपेन में डेटा एक्सक्लूज़न की सुविधा काम नहीं करती.
- डेटा एक्सक्लूज़न से कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग पर असर नहीं पड़ता: डेटा एक्सक्लूज़न से सिर्फ़ उस डेटा पर असर पड़ता है जिसका इस्तेमाल स्मार्ट बिडिंग की रणनीति के लिए किया जाता है. बाहर रखे गए ये कन्वर्ज़न अब भी आपको रिपोर्टिंग में दिखेंगे.
- डेटा एक्सक्लूज़न को पूरी तरह से प्रोसेस होने में एक हफ़्ता लग सकता है. इस बीच, हमारा सुझाव है कि आप सीपीए या आरओएएस टारगेट में बदलाव करें, ताकि आपको मनमुताबिक परफ़ॉर्मेंस मिल सके. साथ ही, यह भी पक्का करें कि बजट को ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले लेवल पर सेट किया गया हो.