ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर में, अपने कैंपेन के लक्ष्यों को आसानी से देखने का तरीका

15 दिसंबर, 2020

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर, आपके कैंपेन के लक्ष्यों के हिसाब से आपको सुझाव देता है. आपके कैंपेन का लक्ष्य, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के बगल में दिखेगा. इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर, किस तरह सुझावों की प्राथमिकता तय करता है.

कैंपेन के इन लक्ष्यों को, बोली लगाने की आपकी रणनीति के आधार पर तय किया जाता है. साथ ही, लक्ष्यों का फ़ोकस कन्वर्ज़न, कन्वर्ज़न वैल्यू, क्लिक या इंप्रेशन शेयर पर हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर बोली लगाने की आपकी रणनीति, 'कन्वर्ज़न बढ़ाएं' पर सेट है, तो ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर से आपको कन्वर्ज़न के लिए ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलेगी. ऐसे में, आपके लिए इस तरह से सुझाव तैयार किए जाएंगे, ताकि आप उस लक्ष्य को पूरा कर सकें.

Recommendations in optimization score

आप बोली लगाने की अपनी रणनीति में, किसी भी समय बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए, आपको बोली लगाने की रणनीति बदलें पर क्लिक करना होगा. 

Change bid strategy

आपके कैंपेन के लक्ष्य को दिखाने के अलावा, अब हम आपके कैंपेन के लिए सबसे बेहतर सुझाव हाइलाइट कर रहे हैं. इससे आप उन सुझावों को प्राथमिकता दे सकते हैं जिनसे आपके ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर और खाते की परफ़ॉर्मेंस पर सबसे ज़्यादा असर पड़ेगा.

Top recommendation

इन नई सुविधाओं का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, सुझाव वाले पेज पर जाएं. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के बारे में ज़्यादा जानकारी, Google Ads के सहायता केंद्र में मिल सकती है.

Google Ads की प्रॉडक्ट मैनेजर, टिन अकोस्टा की पोस्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10561601636470622793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false