प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों के बारे में जानकारी

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन, आपके होटल कैंपेन के साथ काम करते हैं. ये विज्ञापन, Google पर 'होटल सर्च' के नतीजों में आपकी प्रॉपर्टी को प्रमुखता और काफ़ी बेहतर तरीके से दिखाते हैं. प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों को यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ाने, सीधे उनसे ही लीड पाने, और अपने ट्रैफ़िक में बढ़ोतरी करने के लिए बनाया गया है. जब यात्री यह खोज रहे होते हैं कि उन्हें कहां ठहरना है, तब उन्हें विज्ञापन दिखाकर ये सभी फ़ायदे हासिल किए जा सकते हैं.

ध्यान दें: प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों में, अब बुकिंग लिंक वाले विज्ञापन ग्रुप की बिड का इस्तेमाल नहीं किया जाता. प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन बनाने के लिए, आपको प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप का इस्तेमाल करना होगा.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


फ़ायदे

  • अपने लक्ष्यों के आधार पर तय करें कि किन प्रॉपर्टी का प्रमोशन करना है
  • Google पर खास जगहों पर विज्ञापन दिखाकर, सीधे तौर पर मिलने वाली लीड बढ़ाएं
  • अपने विज्ञापनों को उन यात्रियों को खास तौर पर दिखाएं जो ठहरने की जगह चुन रहे हैं

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन बनाने से जुड़ी ज़रूरी बातें

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन, दुनिया भर के उन सभी विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए उपलब्ध हैं जो इन शर्तों को पूरा करती हैं:

  • Hotel Center का एक चालू खाता हो, जो कम से कम एक Google Ads खाते से लिंक हो
  • Hotel Center में कम से कम एक चालू लैंडिंग पेज हो
  • विज्ञापन में इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉपर्टी की कम से कम एक इमेज उपलब्ध हो

अगर आपने प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन बनाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हैं, तो ऐसी प्रॉपर्टी का प्रमोशन करें:

  • जिनमें कम बुकिंग दर्ज की गई हैं
  • जो बाज़ार में नई हैं और जिनके लिए ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है
  • जिनकी हाल ही में मरम्मत की गई है या जिनकी सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया है. जैसे, स्पा की सुविधा शुरू की गई हो, खुली जगह में मनोरंजन का इंतज़ाम किया गया हो या आस-पास होने वाली गतिविधियों में हिस्सा लेने की व्यवस्था की गई हो
  • आस-पास के इलाके में हो रहे किसी बड़े इवेंट की वजह से जिनकी मांग बढ़ सकती हो या उनमें लोगों की ज़्यादा दिलचस्पी हो
  • जिनके लिए फ़िलहाल फ़्लैश सेल चल रही हो या जिन पर सीमित समय के लिए छूट दी जा रही हो

आपके प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन कहां दिखते हैं

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन, Google में कई जगहों पर दिख सकते हैं. साल 2023 के आखिर में, Google पर 'होटल सर्च' के लिए प्रमुखता और बेहतर तरीके से दिखाए जा रहे नतीजों की लिस्टिंग में प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन दिखाने के तरीके को अपडेट किया गया. अब यात्रियों को पहले की तरह, “प्रायोजित” टैब पर नहीं भेजा जाएगा.

आपके विज्ञापनों को Google Search के नतीजों में सबसे ऊपर दिखाने पर, आपको उन क्लिक और इंप्रेशन से ज़्यादा बेहतर नतीजे मिल पाएंगे जिनके लिए शुल्क देना होता है. इस बदलाव के बाद, आपके विज्ञापन और जिन क्लिक के लिए आपसे शुल्क लिया जाता है वे कैसे काम करेंगे, यह जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.

जिन इवेंट के लिए शुल्क लिया जाता है उनके बारे में जानें

प्रमुखता और बेहतर तरीके से दिखाए जाने वाले 'होटल सर्च' में, प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन के सभी प्लेसमेंट के लिए, आपसे उस क्लिक का शुल्क लिया जाएगा जो उपयोगकर्ता को पार्टनर साइट पर भेजता है. प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों में इन क्लिक के लिए "शुल्क" लिया जाता है:

  • सूची के तौर पर दिखने वाले कैरसेल कार्ड पर मिले क्लिक
  • सूची के तौर पर दिखने वाले इनलाइन विज्ञापन पर मिले क्लिक (प्लेसशीट खुली होने पर)
  • 'खास जानकारी' टैब में, “मिलते-जुलते होटल” कार्ड पर मिले क्लिक

Google यह कैसे चुनता है कि आपके प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन में, होटल की कौनसी तस्वीरें और जानकारी दिखानी है

Google, फ़िलहाल प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों में इमेज मैनेज करने और उसे दिखाने की नीति में बदलाव कर रहा है. यह पक्का करने के लिए कि आपके विज्ञापन अच्छी क्वालिटी के हैं, आपको जल्द ही प्राइस फ़ीड (किराये वाले फ़ीड) से अपलोड की गई इमेज दिखाने की सुविधा मिलेगी.

Google Search के नतीजे

डेस्कटॉप और मोबाइल पर दिखते हैं

Google Search पर, जब किसी इलाके (जैसे कि "शिमला में होटल") में कोई होटल खोजा जाता है, तो आपको खोज नतीजों के पेज पर सबसे ऊपर एक कैरसेल दिख सकता है. इस कैरसेल में प्रायोजित होटलों के विकल्प दिखते हैं

इस इमेज में, Google Search पर विज्ञापन कैरसेल का एक उदाहरण दिखाया गया है.

Google के खोज नतीजों के सबसे ऊपर, कैरसेल में दिखने वाले प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों का उदाहरण

'होटल सर्च' के नतीजे

डेस्कटॉप और मोबाइल पर दिखते हैं

Google के होटल सर्च सेक्शन में होटल खोजने पर (जैसे कि "शिमला में होटल"), खोज के नतीजों की सूची या होटल की लिस्टिंग के "खास जानकारी" टैब में, प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन दिख सकते हैं.

सूची के तौर पर देखें

'सूची के तौर पर देखें' में सबसे ऊपर, ज़्यादा से ज़्यादा 20 प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ही कैरसेल में दिख सकते हैं.

डेस्कटॉप

This animation represents Hotel Search Listview on desktop.

मोबाइल

This image is a representation of Hotel Search Listview on mobile devices.

डेस्कटॉप, जिसमें प्लेसशीट खुली है

जब कोई यात्री प्लेसशीट देखता है, तो प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन अलग तरीके से दिखते हैं. जब किसी होटल की जानकारी डेस्कटॉप पर दिखती है, तब होटलों की सूची छोटी हो जाती है और विज्ञापन कैरसेल गायब हो जाता है. इस वजह से, ऑर्गैनिक नतीजों में ज़्यादा से ज़्यादा पांच प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ही दिखाए जा सकते हैं.

'खास जानकारी' टैब

होटल की लिस्टिंग के "खास जानकारी" टैब में मौजूद बुकिंग लिंक के नीचे, ज़्यादा से ज़्यादा छह प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ही कैरसेल में दिख सकते हैं. 'सूची के तौर पर देखें' की तरह ही, जब कोई उपयोगकर्ता इनमें से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो वह सीधे पार्टनर के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाता है.
डेस्कटॉप
डेस्कटॉप पर, "खास जानकारी" टैब के सबसे नीचे, कैरसेल में दिखने वाले प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों का उदाहरण
मोबाइल
मोबाइल पर, "खास जानकारी" टैब के सबसे नीचे, कैरसेल में दिखने वाले प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों का उदाहरण

Google Maps

Google Maps में प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन डेस्कटॉप पर दिखेंगे, Android या iPhone के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर नहीं. हालांकि, 2024 से आपके विज्ञापन इन प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने लगेंगे.

Google Search में डेस्कटॉप पर

होटल खोजने पर, ज़्यादा से ज़्यादा दो प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ही Google Search के नतीजों में सबसे ऊपर दिख सकते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता इनमें से किसी विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो उसे होटल की ज़्यादा जानकारी वाला पेज या “प्लेसशीट” दिखेगी. होटल बुकिंग मॉड्यूल के तहत, पेड पॉज़िशन में उस व्यक्ति या कंपनी का विज्ञापन दिखाया जाता है जो प्रॉपर्टी प्रमोशन के लिए नीलामी जीतती है.

बुनियादी मैप में डेस्कटॉप पर (अगस्त 2023 में शुरू की गई नई सुविधा)

Maps पर दिखने वाले प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन के लिए पिन, बुनियादी मैप में डेस्कटॉप पर दिखते हैं. ये पिन तब ट्रिगर होते हैं, जब उपयोगकर्ता का व्यूपोर्ट ऐसे इलाके पर फ़ोकस करता है जहां उपयोगकर्ता अक्सर मौजूद नहीं होता है. इसका मतलब है कि पिन, उपयोगकर्ता के घर की लोकेशन या उन जगहों पर ट्रिगर नहीं होना चाहिए जहां वह अक्सर जाता है.

अगर उपयोगकर्ता पिन पर कर्सर घुमाता है, तो उसे होवर कार्ड दिखेगा. उपयोगकर्ता, होवर कार्ड के ऊपरी आधे या निचले आधे हिस्से पर क्लिक कर सकता है.

जब कोई उपयोगकर्ता होवर कार्ड के ऊपरी आधे हिस्से पर क्लिक करता है, तो वह प्लेसशीट पर पहुंचता है. यहां पेड बुकिंग लिंक में, पार्टनर के तौर पर सिर्फ़ विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को दिखाया जाता है. इन लिंक पर होने वाले आउटबाउंड क्लिक, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की वेबसाइट पर ले जाते हैं. क्लिक को लॉग किया जाता है और इसके लिए शुल्क लिया जाता है.

An animation demonstrating how clicking the Maps hovercard opens the placesheet.

जब कोई उपयोगकर्ता होवर कार्ड के निचले आधे हिस्से पर क्लिक करता है, तो वह बाहरी डीपलिंक पर पहुंचता है. इसके बाद, उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की वेबसाइट पर भेजा जाता है. क्लिक को लॉग किया जाता है और इसके लिए शुल्क लिया जाता है.

An animation demonstrating how clicking the Maps hovercard opens the property's website.

पिन पर क्लिक करते ही उपयोगकर्ता प्लेसशीट पर पहुंच जाता है. प्लेसशीट पर होने वाले आउटबाउंड क्लिक, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की वेबसाइट पर ले जाते हैं. क्लिक को लॉग किया जाता है और इसके लिए शुल्क लिया जाता है.

An animation demonstrating how clicking the Maps pin opens the placesheet.

विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, पिन की गई सभी जगहों के लिए प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, इस बात की संभावना कम होती है कि विज्ञापन देने वाला एक व्यक्ति या कंपनी, पिन की गई सभी जगहों के लिए विज्ञापन दिखाए.


प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन सेट अप करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप, Google Ads खाते में और Google Ads API का इस्तेमाल करके बनाए जा सकते हैं. साथ ही, उनमें बदलाव भी किया जा सकता है.

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन बनाने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. अपने Hotel Center खाते से जुड़े Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. उस होटल कैंपेन को चुनें जिसमें प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन बनाना है.
  3. नया विज्ञापन ग्रुप सेट अप करें को चुनें. इसके बाद, विज्ञापन ग्रुप के टाइप के तौर पर प्रॉपर्टी प्रमोशन को चुनें.

    Google Ads में, प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप के टाइप को चुनने का उदाहरण

  4. जिन प्रॉपर्टी का प्रमोशन करना है उन्हें चुनें और प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप में जोड़ें.
  5. प्रॉपर्टी प्रमोशन के लिए बिड सेट करें.
  6. अपने कैंपेन और प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप को चालू करें.

    इस इमेज में, Google Ads में विज्ञापन ग्रुप पेज के "विज्ञापन ग्रुप का टाइप" कॉलम को हाइलाइट किया गया है.


प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों के लिए बिडिंग

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों की मदद से, प्रॉपर्टी को खोज के नतीजों में सबसे ऊपर दिखाकर, उसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है. आपको जिन प्रॉपर्टी का प्रमोशन करना है उन्हें चुनें. साथ ही, ऐसी बिड सेट करें जो आपके कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से हो.

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन, होटल कैंपेन के लिए उपलब्ध बिडिंग की सभी रणनीतियों के साथ काम करते हैं, जैसे:

होटल विज्ञापनों के लिए बिडिंग से जुड़ी खास जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.


प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों के लिए रिपोर्टिंग

प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को दो तरह से देखा जा सकता है: रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करके और विज्ञापन ग्रुप टाइप को "प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन" में बांटकर.

इंप्रेशन मिलने का अनुमान

शहर के स्तर पर होटल की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से, प्रॉपर्टी प्रमोशन पर की गई क्वेरी में हर ऐक्टिव बिड के लिए एक इंप्रेशन मिलने का अनुमान दिया जाता है. साथ ही, इस इंप्रेशन को Google Ads खाते के लिए विज्ञापनों के उपलब्ध क्रम की संख्या के हिसाब से सीमित किया जाता है.

उदाहरण
मान लें कि आपके पास 10 ऐसी प्रॉपर्टी हैं जो तय की गई सीमा से ज़्यादा बिड वाली क्वेरी पर लागू होती हैं. अगर पेज पर विज्ञापन के लिए दो क्रम दिए गए हैं, तो इंप्रेशन मिलने का अनुमान, नीलामी में रैंक की गई टॉप की दो प्रॉपर्टी के लिए दिया जाता है. अगर पार्टनर की बिड तय की गई सीमा से कम रहती है, तो उन्हें इंप्रेशन मिलने का अनुमान नहीं दिया जाएगा.

विज्ञापनों के उपलब्ध क्रम, उनके प्लेसमेंट के मुताबिक होंगे:

  • 'होटल सर्च' और Google Maps के लिए, विज्ञापनों के उपलब्ध क्रम की संख्या अलग-अलग होती है.
  • Google Search कैरसेल के लिए, विज्ञापनों के क्रम की संख्या 20 हो सकती है.

हर इलाके में इंप्रेशन मिलने का अनुमान, किसी अन्य इलाके में इंप्रेशन मिलने के अनुमान से ओवरलैप हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको दिल्ली, गुरुग्राम, और पुरानी दिल्ली से इंप्रेशन मिलने का अनुमान मिलता है, तो हो सकता है कि पुरानी दिल्ली इलाके में दिल्ली और गुरुग्राम, दोनों जगह से इंप्रेशन मिलने के अनुमान शामिल हों.

इंप्रेशन

'होटल सर्च' और Google Maps

An animation that shows property promotion ads in a placesheet.

An illustration of property promotion ads that appear in Listview - Desktop.

किसी प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन को 'होटल सर्च' या Google Maps में सूची की तरह दिखाए जाने पर, उसे इंप्रेशन मिलते हैं. 'होटल सर्च' के लिए, इंप्रेशन कभी भी "प्रायोजित" टैब में लॉग इन नहीं किए जाते. Maps पर प्रॉपर्टी प्रमोशन के विज्ञापन पिन करने के लिए, इंप्रेशन तब लॉग किए जाते हैं, जब उपयोगकर्ता के बुनियादी मैप पर पिन दिखता है.

Google Search कैरसेल

किसी प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन को कैरसेल में दिखाए जाने पर, उसे इंप्रेशन मिलते हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उपयोगकर्ता ने लिस्ट को देखने के लिए, उसे स्क्रोल किया है या नहीं.

अगर कोई उपयोगकर्ता ज़्यादा विज्ञापन देखने के लिए, किसी फ़ॉर्मैट के साथ इंटरैक्ट करता है (जैसे कि किसी कैरसेल में ज़्यादा कार्ड), तो सभी दूसरे विज्ञापन, इंप्रेशन की कुल संख्या पर लागू हो जाते हैं. भले ही, उपयोगकर्ता को उन कार्ड का सबसेट दिखाया गया हो.

नतीजों में दिखने का अनुपात

नतीजों में दिखने का अनुपात, उपयोगकर्ता की किसी क्वेरी से इंप्रेशन मिलने के सभी अनुमानों का प्रतिशत होता है.

क्लिक

जब कोई उपयोगकर्ता, पार्टनर वेबसाइट पर किसी आउटबाउंड लिंक को चुनता है, तो उसे एक क्लिक के तौर पर गिना जाता है. प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन कैरसेल, Flights वगैरह के लिए कोई भी रिपोर्टिंग उपलब्ध नहीं है. ये आंकड़े, एग्रीगेट की गई मेट्रिक में शामिल किए जाते हैं.

ध्यान दें: साल 2023 से, पीपीए की नीलामी में बुकिंग लिंक बिड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसमें सिर्फ़ उन बिड का इस्तेमाल किया जाएगा जिन्हें खास तौर पर प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप के लिए सेट किया गया है. अगर होटल के लिए, प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन का ग्रुप सेट अप नहीं किया गया है, तो आपका कैंपेन उस होटल के लिए प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन दिखाना बंद कर देगा. होटल में ग्राहकों का ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए, अगर प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों का इस्तेमाल करना है, तो आपको उन्हें किसी नए या मौजूदा प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन ग्रुप में जोड़ना होगा.
ध्यान दें: Maps में मौजूद पिन के लिए, क्लिक का शुल्क सिर्फ़ पार्टनर की वेबसाइट पर ले जाने वाले आउटबाउंड लिंक के लिए लिया जाता है:
  • प्लेसशीट पर होने वाले आउटबाउंड क्लिक, जैसे:
    • जब कोई उपयोगकर्ता पिन पर क्लिक करता है: आउटबाउंड क्लिक तब होते हैं, जब उपयोगकर्ता प्लेसशीट में पार्टनर पर क्लिक करते हैं.
    • जब कोई उपयोगकर्ता होवर कार्ड के ऊपरी आधे हिस्से पर क्लिक करता है: आउटबाउंड क्लिक तब होते हैं, जब उपयोगकर्ता प्लेसशीट में पार्टनर पर क्लिक करते हैं.
  • जब कोई उपयोगकर्ता होवर कार्ड के निचले आधे हिस्से पर क्लिक करता है: आउटबाउंड क्लिक तब होते हैं, जब उपयोगकर्ता होवर कार्ड में सबसे नीचे वाले लिंक पर क्लिक करते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5066186057465871701
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false