रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में लीड फ़ॉर्म की सुविधा जोड़ना

अगर आपका मुख्य लक्ष्य लीड इकट्ठा करना है, तो जब भी कोई व्यक्ति आपके रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में हेडलाइन चुनता है, तब लीड फ़ॉर्म दिखाने के लिए, लीड फ़ॉर्म एसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेख में बताया गया है कि आपकी कैंपेन सेटिंग से यह कैसे तय होता है कि कौनसा लीड फ़ॉर्म विज्ञापन दिखाया जा सकता है.


शुरू करने से पहले

कैंपेन बनाते समय उसे ऑप्टिमाइज़ करना

कैंपेन बनाने पर, चुनी गई सेटिंग के आधार पर आपको सूचनाएं मिल सकती हैं. इन सूचनाओं से आपको उन समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सकती है जिनकी वजह से परफ़ॉर्मेंस में गिरावट हो सकती है या कैंपेन को पब्लिश करने में रुकावट आ सकती है.

कैंपेन बनाते समय दिखने वाले कैंपेन कंस्ट्रक्शन नेविगेशन मेन्यू से, कंस्ट्रक्शन की पूरी जानकारी मिलती है. साथ ही, यह उन सूचनाओं पर भी ध्यान देता है जिन्हें शायद आप ठीक करना चाहें. टारगेटिंग, बिडिंग, बजट या कैंपेन सेटिंग से जुड़ी दूसरी संभावित समस्याओं की आसानी से समीक्षा कर उन्हें हल करने के लिए नेविगेशन मेन्यू में दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपने कैंपेन को सफल बनाने के लिए, उसे सेट अप करने का तरीका जानें


यह कैसे काम करता है

आपके कैंपेन के साथ काम करने वाले लीड फ़ॉर्म विज्ञापन फ़ॉर्मैट, कैंपेन के चुने गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों और बिडिंग की रणनीति पर आधारित होते हैं. नीचे दी गई टेबल देखकर जानें कि किसी खास विज्ञापन फ़ॉर्मैट को दिखाने के लिए, कैंपेन की किन सेटिंग की ज़रूरत है.

इस्तेमाल का उदाहरण

कैंपेन सेटअप

इस्तेमाल किया जा सकने वाला विज्ञापन फ़ॉर्मैट

सिर्फ़ लीड फ़ॉर्म सबमिट करना

लक्ष्य: सिर्फ़ “Google की ओर से होस्ट किया गया लीड फ़ॉर्म सबमिट करें”

एसेट: लीड फ़ॉर्म एक्सटेंशन

विज्ञापन: रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन

लीड फ़ॉर्म विज्ञापन

यह इमेज दिखाती है कि लीड फ़ॉर्म विज्ञापन कैसा दिखता है.

लीड फ़ॉर्म सबमिट करना और दूसरे कन्वर्ज़न

लक्ष्य: “Google की ओर से होस्ट किया गया लीड फ़ॉर्म सबमिट करें” और दूसरे लक्ष्य

बिडिंग: कन्वर्ज़न पर फ़ोकस करने वाली

एसेट: लीड फ़ॉर्म एसेट

विज्ञापन: रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन

“साइट पर जाएं” विकल्प वाला लीड फ़ॉर्म विज्ञापन

यह ऐनिमेशन दिखाता है कि "साइट पर जाएं" विकल्प वाला लीड फ़ॉर्म विज्ञापन कैसा दिखता है.

लीड फ़ॉर्म और अन्य एसेट वाला रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन

यह इमेज दिखाती है कि लीड फ़ॉर्म वाला रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन कैसा दिखता है.

कैंपेन-लेवल की सेटिंग

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन को लीड फ़ॉर्म में खोलने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं वे कैंपेन लेवल की सेटिंग चालू करके, विज्ञापन दिखाने के इस तरीके को चालू भी कर सकते हैं.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaign पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. सेटिंग टैब पर क्लिक करके अपना कैंपेन चुनें.
  5. अतिरिक्त सेटिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. लीड फ़ॉर्म सेटिंग के विकल्प को बड़ा करें.
  7. “जब कोई मेरे विज्ञापन से इंटरैक्ट करे, तब लीड फ़ॉर्म दिखे” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.

लीड फ़ॉर्म वाले विज्ञापन दिखाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करना

किसी कैंपेन को लीड फ़ॉर्म वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाने से रोकने के लिए, आपके पास कैंपेन के लिए “Google की ओर से होस्ट किया गया लीड फ़ॉर्म सबमिट करें” कन्वर्ज़न लक्ष्य हटाने का विकल्प है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11204735441734946538
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false