स्टोर बिक्री की ऑनबोर्डिंग गाइड

स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करना: पहले पक्ष (ग्राहक) का डेटा अपलोड करने का तरीका चुनना

ध्यान दें: यह लेख, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए है जो स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करने की अनुमति वाली सूची में शामिल हैं. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जो ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं उनके लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री की संख्या और स्टोर में होने वाली बिक्री की वैल्यू, डिफ़ॉल्ट रूप से तय वैल्यू के आधार पर या Google के ऑटोमेटेड सलूशन के ज़रिए बिना अपलोड के भी उपलब्ध हो सकती हैं. स्टोर में होने वाली बिक्री को मेज़र करने वाली सुविधा की उपलब्धता और ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉन्टेंट अपलोड करने का तरीका चुनना

स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करने के बाद, आपको डेटा अपलोड करने का तरीका चुनना होगा. इसके बाद, स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा तैयार करके, उसे Google Ads में अपलोड करना होगा.

स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करने के लिए, Google Ads, Google Ads API या स्टोर सेल्स पार्टनर का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आपको डेटा अपलोड करने के लिए सिर्फ़ एक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि एक ही फ़ाइल को एक से ज़्यादा तरीकों का इस्तेमाल करके अपलोड करने पर Google उसे डी-डुप्लिकेट कर देगा. साथ ही, इसे सिर्फ़ एक अपलोड माना जाएगा.

1. Google Ads में, स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करना

स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा, सीधे Google Ads में अपलोड किया जा सकता है. अपलोड के इस तरीके में, बिक्री के डेटा में कोई भी बदलाव करने पर आपको अपने स्टोर ट्रांज़ैक्शन की फ़ाइल तैयार करके उसे मैन्युअल तरीके से Google Ads खाते में अपलोड करना होगा. बिक्री का डेटा अपलोड करने की प्रोसेस को शेड्यूल भी किया जा सकता है. इससे डेटा में किसी भी तरह का बदलाव किए जाने पर उसे Google Sheets से या फ़ाइल ट्रांसफ़र करने के तरीके (एचटीटीपीएस / एसएफ़टीपी) का इस्तेमाल करके अपने-आप अपलोड किया जा सकेगा.

2. Google Ads API का इस्तेमाल करके स्टोर सेल्स डेटा अपलोड करना

फ़ाइलों को नियमित रूप से अपलोड करने के लिए, अपने डेटा मैनेजमेंट सिस्टम को Google Ads API के साथ सुरक्षित तरीके से इंटिग्रेट किया जा सकता है. API की मदद से डेटा अपलोड करने के बारे में मदद पाने और ज़्यादा जानने के लिए, कृपया अपने Google खाता प्रतिनिधि से संपर्क करें.

3. स्टोर सेल्स पार्टनर की मदद से, स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करना

स्टोर सेल्स पार्टनर ऐसी कंपनियां हैं जो ऑफ़लाइन ट्रांज़ैक्शन का डेटा, सीधे Google Ads में इंपोर्ट करने में मदद कर सकती हैं. स्टोर सेल्स पार्टनर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
6645096004098175907
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false