स्टोर बिक्री की ऑनबोर्डिंग गाइड

अपने स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न देखना

आपके स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न को आपकी Google Ads रिपोर्ट में दिखने में दो से सात दिन लग सकते हैं. “कैंपेन”, “विज्ञापन ग्रुप”, और “कीवर्ड” रिपोर्ट में, स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न देखे जा सकते हैं. इस लेख में, स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न देखने के अलग-अलग तरीके बताए गए हैं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग की उपलब्धता

इन कैंपेन टाइप के लिए, स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग उपलब्ध है:

  • सर्च कैंपेन
  • शॉपिंग कैंपेन
  • वीडियो
  • डिसप्ले कैंपेन
  • लोकल कैंपेन
  • परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन

ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने की सेवा में कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग और 'दर्शक का ग्राहक बनना' की रिपोर्टिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं. दर्शक का ग्राहक बनना, “कन्वर्ज़न” कॉलम में रिपोर्ट नहीं किए जाते. ये सिर्फ़ “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा, ये आपके खाते के सेटअप के मुताबिक, Google Ads के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में “दर्शक का ग्राहक बनना” कॉलम में उपलब्ध होते हैं.

'दर्शक का ग्राहक बनना' को “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में शामिल करने के लिए:

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. सेक्शन को बड़ा करने के लिए, दर्शक का ग्राहक बनना पर क्लिक करें. इसके बाद, "Display Network और वीडियो विज्ञापनों से मिले 'दर्शक का ग्राहक बनना' को सभी कन्वर्ज़न कॉलम में शामिल करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.

निर्देश

व्यू 1: सभी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न की कुल संख्या देखना

सभी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न की कुल संख्या (और उनसे जुड़ी वैल्यू) देखने के लिए, एक रिपोर्ट बनाएं. इस रिपोर्ट में, सभी कन्वर्ज़न और उनकी वैल्यू शामिल होंगी. स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू आपकी Google Ads रिपोर्ट के "सभी कन्वर्ज़न" कॉलम में अपने-आप जुड़ जाते हैं. (सभी कन्वर्ज़न) और “सभी कन्वर्ज़न वैल्यू” (सभी कन्वर्ज़न वैल्यू) कॉलम में अपने-आप जुड़ जाते हैं.

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें पर क्लिक करें.
  5. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉपडाउन से, कॉलम में बदलाव करें विकल्प चुनें.
  7. 'कन्वर्ज़न ऐक्शन' कॉलम में बदलाव करने के लिए, खोज बार का इस्तेमाल करके सभी कन्वर्ज़न, व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न, और सभी कन्वर्ज़न वैल्यू खोजें.
  8. किसी विकल्प को अपने कॉलम में जोड़ने के लिए, उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें

व्यू 2: स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न के हिसाब से सेगमेंट करना

स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न और उनकी कन्वर्ज़न वैल्यू को Google Ads खाते में रिपोर्ट किए गए दूसरे कन्वर्ज़न से अलग करने के लिए, रिपोर्ट में एक सेगमेंट बनाएं. शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने रिपोर्ट में, "सभी कन्वर्ज़न", “स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न”, और “सभी कन्वर्ज़न वैल्यू” कॉलम जोड़ लिए हों.

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें पर क्लिक करें.
  5. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, सेगमेंट आइकॉन सेगमेंट पर क्लिक करें.
  6. लक्ष्य की कैटगरी के हिसाब से लाइनों को ग्रुप करें विकल्प चुनें.
  7. अब कन्वर्ज़न के सोर्स के हिसाब से डेटा अलग-अलग लाइनों में दिखेगा. स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा ढूंढने के लिए, “स्टोर में होने वाली बिक्री” का कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें.

व्यू 3: स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए, रिपोर्टिंग कॉलम जोड़ना (सिर्फ़ खुदरा, रेस्टोरेंट, और कस्टम वैरिएबल का इस्तेमाल करने वाले वाहन संबंधित OEM/रीजनल डीलर ग्रुप के कारोबारों के लिए)

ऐनिमेट किया गया ऐसा GIF जिसमें स्टोर बिक्री वाले पहले से तय किए गए कस्टम कॉलम जोड़ने का तरीका बताया गया है.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  3. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  4. "कैंपेन के कॉलम में बदलाव करें" में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  5. ऐसे स्टोर बिक्री कॉलम के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें जिन्हें जोड़ना है. उपलब्ध कॉलम में ये शामिल हैं:
    • स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की संख्या
    • स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की वैल्यू
    • स्टोर विज़िट के आधार पर हुई खरीदारी की दर (स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न संख्या या स्टोर विज़िट की वजह से मिली कन्वर्ज़न संख्या)
    • स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए, क्लिक के आधार पर खरीदारी की दर (स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की संख्या या इंटरैक्शन)
    • स्टोर में हुई खरीदारी की औसत कन्वर्ज़न वैल्यू (स्टोर में हुई खरीदारी की कन्वर्ज़न वैल्यू / स्टोर में हुई खरीदारी की कन्वर्ज़न संख्या)
    • स्टोर में हुई बिक्री का सीपीए (लागत / स्टोर में हुई खरीदारी की कन्वर्ज़न संख्या)
    • स्टोर में हुई बिक्री का आरओएएस (स्टोर में हुई खरीदारी की कन्वर्ज़न वैल्यू / लागत)
  6. लागू करें पर क्लिक करें. चुने गए कॉलम अब आपकी रिपोर्ट में दिखेंगे.

व्यू 4: स्टोर बिक्री के लिए एक कस्टम कॉलम जोड़ना

अपने कैंपेन को सेगमेंट में बांटे बिना, स्टोर में होने वाली बिक्री को एक अलग कॉलम में देखने के लिए, अपनी रिपोर्ट में एक कस्टम कॉलम जोड़ें.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  3. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  4. "कैंपेन के कॉलम में बदलाव करें" में जाकर, कस्टम कॉलम पर क्लिक करें.
  5. + कस्टम कॉलम पर क्लिक करें.
  6. "नाम" फ़ील्ड में, अपने नए कॉलम का नाम डालें. यह नाम हेडर में दिखेगा.
  7. "ब्यौरा" फ़ील्ड में, अपने कॉलम का ब्यौरा डालें. यहां डाला गया टेक्स्ट कॉलम के नाम के बगल में मौजूद "?" पर कर्सर घुमाने पर दिखेगा.
  8. कॉलम पर क्लिक करें. इसके बाद, कन्वर्ज़न ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  9. मेट्रिक मेन्यू पर क्लिक करके, कन्वर्ज़न चुनें. इसके बाद, सभी कन्वर्ज़न या व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न चुनें.
  10. नीचे दी गई सूची में, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें. इसके बाद, कन्वर्ज़न का सोर्स चुनें.
  11. "चुने गए सेगमेंट" में जाकर, स्टोर में होने वाली बिक्री सोर्स चुनें.
  12. सेव करें पर क्लिक करें. नया कस्टम कॉलम, आपके कॉलम में अपने-आप जुड़ जाता है.
  13. आंकड़ों की टेबल में अपना कॉलम कस्टमाइज़ेशन लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें. अगर आपके पास, स्टोर में हुई खरीदारी वाले एक से ज़्यादा कन्वर्ज़न ऐक्शन हैं, तो कस्टम कॉलम बनाने के बाद कन्वर्ज़न के नामों के आधार पर सेगमेंट किया जा सकता है.

व्यू 5: खाता लेवल पर, स्टोर में हुई खरीदारी की वजह से मिले कन्वर्ज़न की रिपोर्ट देखना

यह रिपोर्ट सिर्फ़ उस खाता लेवल पर उपलब्ध है जिसमें आपने अपने ऑफ़लाइन ट्रांज़ैक्शन वाली फ़ाइल अपलोड की है. यह कोई Google Ads खाता या Google Ads मैनेजर खाता हो सकता है.

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें पर क्लिक करें.
  5. कन्वर्ज़न टाइप की सूची में स्टोर में होने वाली बिक्री खोजें.
  6. (ज़रूरी नहीं) आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर बटन फ़िल्टर पर क्लिक करें. इससे व्यू को, स्टोर में हुई खरीदारी वाले उन कन्वर्ज़न तक सीमित किया जा सकता है जो आपके लिए अहम हैं. उदाहरण के लिए, स्टोर में हुई खरीदारी वाले ऐक्टिव कन्वर्ज़न ऐक्शन देखने के लिए, अपने व्यू को फ़िल्टर करें.

व्यू 6: स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न को कस्टम वैरिएबल के हिसाब से सेगमेंट करना

स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न और उनकी कन्वर्ज़न वैल्यू को कस्टम वैरिएबल के नाम के आधार पर सेगमेंट करके देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने की सेवा के साथ कस्टम वैरिएबल का इस्तेमाल करें. शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने अपनी रिपोर्ट में "सभी कन्वर्ज़न" और “सभी कन्वर्ज़न वैल्यू” कॉलम जोड़े हों.

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें पर क्लिक करें.
  5. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉप-डाउन से, कॉलम में बदलाव करें विकल्प चुनें.
  7. "मेट्रिक चुनें" सेक्शन में, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  8. आपके पास एक या उससे ज़्यादा काम के कन्वर्ज़न कॉलम जोड़ने का विकल्प होता है. जैसे, “सभी कन्वर्ज़न”, “व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न”, “सभी कन्वर्ज़न वैल्यू" या अपनी पसंद के मुताबिक पहले से तय किया गया कोई कन्वर्ज़न कॉलम.
  9. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, सेगमेंट आइकॉन सेगमेंट पर क्लिक करें.
  10. पहले कन्वर्ज़न और फिर कस्टम वैरिएबल चुनें.
  11. सूची से पसंदीदा कस्टम वैरिएबल का नाम चुनें.
  12. चुने गए कस्टम वैरिएबल के नाम के हिसाब से, अब डेटा अलग-अलग लाइनों में दिखेगा.

स्टोर में होने वाली बिक्री के मौजूदा वैल्यू मॉडल की पुष्टि करना

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को स्टोर में होने वाली बिक्री की वैल्यू की डाइनैमिक और पूरी तरह अपने-आप तैयार हुई रिपोर्ट मिल सकती है. वहीं, अन्य लोगों को अपलोड किए गए इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन के आधार पर, डाइनैमिक वैल्यू की रिपोर्ट मिल सकती है. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जो लगातार इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन डेटा अपलोड नहीं करती हैं वे डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू सेटिंग पर आधारित वैल्यू डेटा देख सकती हैं.

यहां दिए गए तरीके से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को यह जानने में मदद मिल सकती है कि किसी तय समयसीमा में स्टोर में होने वाली बिक्री के किस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था:

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें पर क्लिक करें.
  5. अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा चुनें.
  6. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, सेगमेंट आइकॉन सेगमेंट पर क्लिक करें.
  7. ड्रॉपडाउन में, 'लक्ष्य की कैटगरी के हिसाब से लाइनों को ग्रुप करें' विकल्प चुनें.
  8. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  9. परफ़ॉर्मेंस चुनें. इसके बाद, सभी कन्वर्ज़न वैल्यू वाले चेकबॉक्स को चुनें.
  10. खास जानकारी वाले पेज पर मौजूद आंकड़ों की टेबल में, स्टोर बिक्री के लिए “वैल्यू / सभी कन्वर्ज़न” देखें.

अगर चुनी गई तारीख की सीमा के लिए चरण 8 में, "वैल्यू / सभी कन्वर्ज़न" की वैल्यू, चरण 11 की डिफ़ॉल्ट वैल्यू से मेल खाती है, तो इसका मतलब है कि स्टोर में हुई बिक्री की वैल्यू का डेटा, डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल करके जनरेट किया गया था. अगर दोनों वैल्यू मेल नहीं खा रही हैं, तो स्टोर में हुई बिक्री की वैल्यू का डेटा, इन-स्टोर या अपने-आप तैयार हुई वैल्यू के डेटा का इस्तेमाल करके जनरेट किया जाता था. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फ़िलहाल डेटा अपलोड किया जा रहा है या नहीं.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए, "डाइग्नोस्टिक्स" पेज का इस्तेमाल करना

आपके खाते में, स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग के बारे में अगर आपके कुछ सवाल हैं, तो स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग की पूरी स्थिति के बारे में जानने के लिए, "डाइग्नोस्टिक्स" पेज का इस्तेमाल करें. यहां आपको अपने खाते में होने वाली ऐसी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है जो स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग पर असर डाल सकती हैं. "डाइग्नोस्टिक्स" पेज पर आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि फ़िलहाल आपका खाता, स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की बिडिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है या नहीं.

"डाइग्नोस्टिक्स" पेज को ऐक्सेस करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. रिपोर्ट एडिटर पर क्लिक करें.
  4. कन्वर्ज़न सेक्शन पर क्लिक करें.
  5. स्टोर विज़िट कार्ड चुनें.

ध्यान दें: "डाइग्नोस्टिक्स" पेज को ऐक्सेस करने के लिए, आपके खाते में स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन का होना ज़रूरी है.

अगर आपके खाते में, स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन नहीं है, तो पता लगाएं कि आपको इसके इस्तेमाल की अनुमति है या नहीं.

"डाइग्नोस्टिक्स" पेज की समीक्षा करने का तरीका

स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन के "डाइग्नोस्टिक्स" पेज से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को इनके बारे में जानकारी मिलती है, ताकि उन्हें स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग की मौजूदा स्थिति को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिल सके:

  • मौजूदा स्थिति: इससे स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग की मौजूदा स्थिति का पता चलता है.
    • इस सेक्शन में, स्टोर में होने वाली बिक्री की कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल किए गए वैरिएंट के बारे में भी बताया गया है:
      • स्टोर में होने वाली बिक्री, जिसके लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट की गई: इस वैरिएंट से, ज़रूरी थ्रेशोल्ड बनाए रखने के दौरान स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की गिनती का पता अपने-आप चलता है. इससे, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की सेट की गई डिफ़ॉल्ट वैल्यू के आधार पर कन्वर्ज़न वैल्यू की जानकारी भी मिलती है.
      • स्टोर में होने वाली बिक्री, जिसके लिए डाइनैमिक वैल्यू अपलोड की गई: इस वैरिएंट से, ज़रूरी थ्रेशोल्ड बनाए रखने के दौरान स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की गिनती का पता अपने-आप चलता है. इससे, अपलोड किए गए इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन के आधार पर कन्वर्ज़न वैल्यू की जानकारी भी मिलती है. अगर हाल का डेटा अपलोड नहीं किया जाता है, तो यह वैरिएंट डिफ़ॉल्ट वैल्यू पर स्विच हो जाएगा.
      • स्टोर में होने वाली बिक्री, जिसकी डाइनैमिक वैल्यू अपने-आप सेट हो जाती है: इस वैरिएंट से, ज़रूरी थ्रेशोल्ड बनाए रखने के दौरान स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की गिनती और कन्वर्ज़न वैल्यू की जानकारी अपने-आप मिलती है.
        • स्टोर में जिस बिक्री की डाइनैमिक वैल्यू अपने-आप दी जाती है उससे Google की डेटा पार्टनरशिप के आधार पर उपलब्ध कन्वर्ज़न वैल्यू भी मिलती है.
    • अगर आपका खाता, फ़िलहाल कन्वर्ज़न ऐक्शन की डिफ़ॉल्ट वैल्यू के आधार पर स्टोर में हुई खरीदारी वाली कन्वर्ज़न वैल्यू की रिपोर्टिंग कर रहा है, तो यह सेक्शन मौजूदा डिफ़ॉल्ट वैल्यू भी दिखाएगा.
  • ट्रांज़ैक्शन के अपलोड की स्थिति: इससे पता चलता है कि खाते में अपलोड किया गया ट्रांज़ैक्शन डेटा हाल के 30 दिनों का है या नहीं.
    • यह सेक्शन सिर्फ़ उन विज्ञापन देने वालों को दिखता है जिन्होंने अपने खाते में इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन डेटा अपलोड करने की शर्तें पूरी की हैं.
    • जो विज्ञापन देने वाले, स्टोर में मौजूद डेटा अपलोड कर रहे हैं उन्हें यह पक्का करना चाहिए कि वे लगातार अपलोड करते रहें और पिछले 30 दिनों (सुझाव के मुताबिक, हाल के 14 दिनों के अंदर का लेन-देन) में हुए लेन-देन का हाल ही का डेटा शामिल करें. अगर पिछले 30 दिनों का कोई ट्रांज़ैक्शन डेटा, अपलोड करने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो स्टोर में हुई खरीदारी वाली कन्वर्ज़न वैल्यू को रिपोर्ट करने के लिए सिस्टम, कन्वर्ज़न ऐक्शन की डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल करेगा.
    • अगर आपके स्टोर का हाल का ट्रांज़ैक्शन डेटा 14 से 30 दिन पुराना है, तो इस सेक्शन से आपको यह पता चलेगा कि आपके खाते ने कितने दिन बाद आपकी डिफ़ॉल्ट ऐक्शन वैल्यू के आधार पर कन्वर्ज़न वैल्यू की जानकारी देनी शुरू की.
  • कन्वर्ज़न की गिनती के डेटा थ्रेशोल्ड: इससे पता चलता है कि खाते में निजता और रिपोर्टिंग के थ्रेशोल्ड को पूरा करने के लिए, स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की गिनती को रिपोर्ट करने लायक डेटा है या नहीं. अगर खाता, थ्रेशोल्ड को पूरा नहीं करता है, तो स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग उपलब्ध नहीं होगी.
  • कन्वर्ज़न वैल्यू के लिए डेटा थ्रेशोल्ड: इससे पता चलता है कि खाते में निजता और रिपोर्टिंग के थ्रेशोल्ड को पूरा करने के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री की वैल्यू को रिपोर्ट करने लायक डेटा है या नहीं. अगर खाता, थ्रेशोल्ड को पूरा नहीं करता है, तो सिस्टम, कन्वर्ज़न ऐक्शन की डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल करेगा.

स्टोर बिक्री के होम पेज पर वापस जाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
157195934223037730
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false