सहमति मोड के बारे में जानकारी

यह लेख Google टैग के उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Google को डेटा भेजते हैं और सहमति के सिग्नल भेजना चाहते हैं.

सहमति मोड की मदद से, Google को यह जानकारी दी जा सकती है कि आपके उपयोगकर्ताओं ने कुकी या ऐप्लिकेशन आइडेंटिफ़ायर के लिए सहमति दी है या नहीं. टैग, उपयोगकर्ताओं के चुने गए विकल्प के हिसाब से काम करते हैं.

सहमति मोड, सहमति लेने के लिए बैनर या विजेट उपलब्ध नहीं कराता. यह उपयोगकर्ताओं की सहमति की स्थिति के बारे में जानने के लिए बैनर से इंटरैक्ट करता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति को मैनेज करना लेख पढ़ें.

सहमति मोड को कुकी बैनर या विजेट से, आपके उपयोगकर्ताओं की सहमति की स्थिति का पता चलता है. इस जानकारी के आधार पर, Analytics, Google Ads, और तीसरे पक्ष के टैग अपने काम करने के तरीके में डाइनैमिक तौर पर बदलाव करते हैं. ये टैग नई कुकी बनाते हैं या पहले से मौजूद कुकी का डेटा ऐक्सेस करते हैं.

सहमति मोड कैसे काम करता है

ध्यान दें: Google आपके डेटा को गोपनीय और सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा को गोपनीय और सुरक्षित रखने के लिए, इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन स्टैंडर्ड अपनाते हैं. इन्हीं स्टैंडर्ड के तहत, हम आपके डेटा को भी सुरक्षित रखते हैं. हम सिर्फ़ कन्वर्ज़न के कुल डेटा को रिपोर्ट करते हैं. हम सहमति मोड का डेटा कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

सहमति मोड के चालू होने पर, Google के मेज़रमेंट प्रॉडक्ट यह पक्का करते हैं कि वेबसाइट पर आने वाले लोगों की सहमति की स्थिति को सेव करके, उन सभी पेजों पर लागू किया जाए जिन्हें वे विज़िट कर रहे हैं.

अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर सहमति मोड को इन दो तरीकों से लागू किया जा सकता है: बेसिक या ऐडवांस.

सहमति मोड का बेसिक वर्शन

सहमति मोड का बेसिक वर्शन लागू करने पर, Google टैग को लोड होने से तब तक रोका जा सकता है, जब तक कोई उपयोगकर्ता, सहमति वाले बैनर के साथ इंटरैक्ट न करे. इस सेटअप के तहत, Google को कोई डेटा तब तक नहीं भेजा जाता, जब तक सहमति वाले बैनर के साथ उपयोगकर्ता का इंटरैक्शन नहीं होता. उपयोगकर्ता से सहमति मिलने पर Google टैग, सहमति मोड वाले एपीआई को लोड और लागू करते हैं. ये टैग, Google को सहमति की स्थितियां इस क्रम में भेजते हैं:

  1. सहमति की डिफ़ॉल्ट स्थितियां.
  2. सहमति की अपडेट की गई स्थितियां.

हालांकि, जब उपयोगकर्ता सहमति नहीं देता है, तो Google को कोई भी डेटा ट्रांसफ़र नहीं किया जाता. यहां तक कि सहमति की स्थिति भी नहीं. साथ ही, Google टैग को ट्रिगर होने से पूरी तरह रोक दिया जाता है. इसके बाद, Google Ads में सहमति मोड की कन्वर्ज़न मॉडलिंग (कन्वर्ज़न का अनुमान लगाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करना), सामान्य मॉडल के आधार पर होती है.

सहमति मोड का ऐडवांस वर्शन

सहमति मोड का ऐडवांस वर्शन लागू करने पर, Google टैग तब लोड होता है, जब कोई उपयोगकर्ता वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को खोलता है. ये टैग, सहमति मोड वाले एपीआई को लोड करने के साथ-साथ ये काम भी करते हैं:

  1. सहमति की डिफ़ॉल्ट स्थितियां सेट करना. हालांकि, जब तक डिफ़ॉल्ट सेटिंग खुद सेट नहीं की जाती, तब तक डिफ़ॉल्ट रूप से सहमति की स्थिति 'स्वीकार नहीं किया गया' रहेगी.
    सहमति स्वीकार न होने पर, Google टैग बिना कुकी वाले पिंग भेजते हैं.
  2. बैनर के ज़रिए उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन का इंतज़ार करते हैं और सहमति की स्थितियों को अपडेट करते हैं.
    जब कोई उपयोगकर्ता डेटा कलेक्शन के लिए सहमति देता है, तब ही Google टैग, मेज़रमेंट का पूरा डेटा भेजते हैं. टैग के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

सहमति मोड का ऐडवांस वर्शन लागू करने पर, बेहतर मॉडलिंग की सुविधा चालू हो जाती है. यह बेसिक वर्शन से मिलने वाली सुविधा से बेहतर होती है. इसकी वजह यह है कि इसमें सामान्य मॉडल के बजाय, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के हिसाब से मॉडल उपलब्ध होता है.

खास जानकारी

सुविधा

सहमति मोड का बेसिक वर्शन

सहमति मोड का ऐडवांस वर्शन

टैग लोड करना

इस पर तब तक रोक लगाता है, जब तक उपयोगकर्ता का इंटरैक्शन, सहमति वाले बैनर से नहीं होता.

'अस्वीकार किया गया' डिफ़ॉल्ट स्थिति के साथ लोड होता है. ऐसा तब तक रहता है, जब तक कोई अन्य विकल्प कॉन्फ़िगर न किया जाए.

डेटा ट्रांसमिशन

उपयोगकर्ता की सहमति से पहले कोई डेटा नहीं भेजा जाता. यहां तक कि सहमति की डिफ़ॉल्ट स्थिति भी नहीं.

सहमति नहीं मिलने पर, सहमति की स्थिति और बिना कुकी वाले पिंग भेजे जाते हैं.
सहमति मिलने के बाद, कुकी लिखी जाती हैं और मेज़रमेंट का पूरा डेटा भेजा जाता है.

सहमति की स्थितियां

उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन के बाद सेट की जाती हैं.

डिफ़ॉल्ट तौर पर 'अस्वीकार किया गया' पर सेट होती है. यह तब तक सेट रहती है, जब तक कोई अन्य विकल्प कॉन्फ़िगर न किया जाए. इसे उपयोगकर्ता की पसंद के आधार पर अपडेट भी किया जाता है.

उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन के बाद, टैग के काम करने का तरीका

उपयोगकर्ता की सहमति के बाद ही सहमति मोड वाले एपीआई को लोड और लागू करता है.

सहमति देने या न देने के लिए विकल्प के हिसाब से, टैग के काम करने के तरीके में बदलाव करता है.

कन्वर्ज़न मॉडलिंग (कन्वर्ज़न का अनुमान लगाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करना)

सामान्य मॉडल (कम जानकारी वाली मॉडलिंग).

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के हिसाब से मॉडल (ज़्यादा जानकारी वाली मॉडलिंग).

सहमति की स्थिति बताने वाले पिंग

अगर वेबसाइट पर आने वाले लोग सहमति देते हैं, तो संबंधित टैग सामान्य रूप से काम करते हैं. 

अगर वेबसाइट पर आने वाले लोग सहमति नहीं देते हैं, तो सहमति मोड के साथ काम करने वाले टैग कुकी सेव नहीं करते. वे Google के सर्वर को सहमति की स्थिति और उपयोगकर्ता गतिविधि की जानकारी देने के लिए, बिना कुकी वाले पिंग या सिग्नल भेजते हैं. इनके बारे में यहां बताया गया है:

  • Google Ads और Floodlight टैग के लिए, सहमति की स्थिति बताने वाले पिंग: इनसे यह पता चलता है कि आपने सहमति के लिए डिफ़ॉल्ट स्थिति के तौर पर क्या सेटिंग की है. साथ ही, अगर वेबसाइट पर आने वाले लोग ad_storage और analytics_storage जैसे सहमति टाइप के लिए सहमति देते हैं या नहीं देते हैं, तब ये पिंग सहमति की अपडेट हुई स्थिति के बारे में भी बताते हैं. ये पिंग, हर उस पेज से भेजे जाते हैं जिसे उपयोगकर्ता विज़िट करता है और जिसके लिए सहमति मोड चालू होता है. साथ ही, ये पिंग कुछ टैग के लिए तब भी ट्रिगर होते हैं, जब सहमति की स्थिति denied से granted हो जाती है. उदाहरण के लिए, जब वेबसाइट पर आने वाला कोई व्यक्ति सहमति संवाद के ज़रिए ऑप्ट-इन करता है.
  • कन्वर्ज़न की जानकारी देने के लिए पिंग: इससे पता चलता है कि कन्वर्ज़न हो चुका है.
  • Google Analytics से जुड़ी जानकारी देने के लिए पिंग: जिस वेबसाइट पर Google Analytics का कोड डाला गया है उसके हर पेज से ये पिंग, पेज के लोड होने पर और इवेंट के लॉग होने पर भेजे जाते हैं.

पिंग चाहे किसी भी तरह का हो, उसमें ये जानकारी शामिल हो सकती है:

  • इसके काम करने की जानकारी (जैसे कि हेडर, जिन्हें ब्राउज़र ने जोड़ा हो):
    • टाइमस्टैंप
    • उपयोगकर्ता एजेंट (सिर्फ़ वेब के लिए)
    • रेफ़र करने वाले पेज की जानकारी
  • एग्रीगेट/पहचान न बताने वाली जानकारी:
    • इस बात का सिग्नल कि उपयोगकर्ता, वेबसाइट के जिस पेज पर अभी है या इसके पहले जिस पर था उसके यूआरएल में, विज्ञापन पर क्लिक की जानकारी मौजूद है या नहीं. (उदाहरण के लिए, GCLID / DCLID)
    • सहमति की स्थिति के बारे में बूलियन जानकारी
    • हर एक पेज के लोड होने पर, जनरेट होने वाला कोई नंबर
    • साइट का मालिक, सहमति के लिए जिस प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करता है उसकी जानकारी. उदाहरण के लिए, डेवलपर आईडी

सहमति मोड के लिए कन्वर्ज़न मॉडलिंग

डेटा इकट्ठा करने के दौरान आए गैप को भरने के लिए Google के प्रॉडक्ट, इन पिंग का इस्तेमाल करते हैं, ताकि परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देने वाली रिपोर्ट में मेट्रिक का पूरा डेटा दिखे. उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, आपके टैग को तय किए गए डेटा कलेक्शन थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा. नीचे दिए गए लेखों में यह बताया गया है कि किस तरह के डेटा को मॉडल किया जाता है और किन परिस्थितियों में ऐसा किया जाता है:

ऐसे टैग जिनमें सहमति मोड के साथ काम करने की सुविधा पहले से मौजूद है

इन प्रॉडक्ट के लिए, Google टैग में सहमति की स्थिति को जांचने की सुविधा पहले से मौजूद होती है. ये टैग सहमति की स्थिति के हिसाब से काम करते हैं:

  • Google टैग
  • Google Analytics
  • Google Ads*
  • Floodlight
  • कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग

* ऐसे टैग कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और आपके डेटा सेगमेंट के साथ काम करते हैं. हालांकि, फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न के साथ काम करने की सुविधा को मंज़ूरी मिलना बाकी है.

अगर आपके बनाए गए टैग में सहमति की स्थिति जांचने की सुविधा पहले से शामिल नहीं है, तो Tag Manager में जाकर इसे जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, बेहतर > सहमति की सेटिंग टैग कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल करें. Tag Manager की मदद से सहमति की स्थिति के हिसाब से टैग को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

कोई टैग, सहमति मोड के साथ कैसे काम करता है, इस बारे में जानकारी पाने के लिए सहमति मोड के लिए रेफ़रंस लेख पढ़ें.

सहमति मोड का इस्तेमाल शुरू करना

आपका डेटा सोर्स

1. उपयोगकर्ता की सहमति लें

2. Google को उपयोगकर्ता की दिलचस्पी से जुड़ा डेटा भेजें

3. पक्का करें कि Google टैग में सहमति से जुड़े विकल्प का पालन किया गया हो

वेबसाइट

सहमति लेने के लिए बैनर सेट अप करें

सहमति मोड सेट अप करें

सहमति मोड के लागू होने की पुष्टि करें

ऐप्लिकेशन

सहमति लेने के लिए बैनर सेट अप करें

सहमति मोड सेट अप करें

सहमति मोड के लागू होने की पुष्टि करें

Google पर अपलोड किया गया डेटा

Google पर डेटा अपलोड करने के लिए उपयोगकर्ता की सहमति लें

अपलोड किए जाने वाले डेटा के लिए Google को सहमति भेजें

लागू नहीं

सहमति मोड के असर के नतीजे

सहमति मोड को लागू करने के कम से कम सात दिनों के बाद ही, Google Ads और Google Analytics के पास कन्वर्ज़न में हुई बढ़ोतरी की जानकारी देने के लिए ज़रूरी डेटा होगा. बढ़ोतरी के आंकड़े सिर्फ़ तब दिखेंगे, जब सेगमेंट में मौजूद डेटा तय किए गए डेटा थ्रेशोल्ड तक पहुंचेगा. सहमति मोड के असर के नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2725703634667418823
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false