सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

मेरी घड़ी और फ़ोन पर अलग-अलग जानकारी का मिलना

वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर, आपकी घड़ी और फ़ोन सिंक हो जाएंगे. अगर आपकी घड़ी और फ़ोन अलग-अलग जानकारी दिखाते हैं, तो आपको उनके सिंक होने का इंतज़ार करना होगा.

सलाह: सिंक सिर्फ़ कभी-कभी होता है. इससे आपकी बैटरी ज़्यादा समय तक चलती है.

अपनी घड़ी और फ़ोन को जबरदस्ती सिंक करें

  1. अपने फ़ोन पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, फ़िटनेस डायरी पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सिंक करें सिंक करें पर टैप करें.

पक्का कर लें कि आपकी घड़ी और फ़ोन एक-दूसरे से सिंक हो सकते हैं

Fit सिर्फ़ Wear OS पर चलने वाली स्मार्टवॉच पर काम करता है.

  1. अपने फ़ोन पर, ब्लूटूथ चालू रखें.
  2. पक्का करें कि आपकी घड़ी और फ़ोन एक-दूसरे से कनेक्ट हैं. Wear OS पर चलने वाली घड़ियों से कनेक्ट करने का तरीका जानें.
  3. अपने फ़ोन को वाई-फ़ाई से कनेक्ट रखें.

अपनी घड़ी और फ़ोन पर एक ही खाते का इस्तेमाल करें

  1. अपने फ़ोन पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें. आपको वह खाता मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप साइन इन करने के लिए करते हैं. 
  3. अपनी घड़ी पर, स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  4. सेटिंग  और फिर मनमुताबिक बनाना और फिर खाते पर टैप करें. आपको वह खाता मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप साइन इन करने के लिए करते हैं.
  5. अगर वे एक नहीं हैं, तो दोनों डिवाइस पर एक ही खाते से साइन इन करें. अपनी घड़ी पर खातों को स्विच करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3237363806962149197
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false