सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Google Fit की अनुमतियां प्रबंधित करना

अगर आप कुछ खास अनुमतियों को चालू करते हैं, तो Google Fit आपकी गतिविधियां बेहतर ढंग से ट्रैक कर सकता है. साथ ही, यह आपकी फ़िटनेस और गतिविधि के बारे में बेहतर जानकारी दे सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका डिवाइस कहीं खो जाता है, तो आप किसी दूसरे डिवाइस से अपने Google Fit खाते की सेटिंग को बदल सकते हैं.

Google Fit के लिए अनुमतियां बदलना

गतिविधियों को सटीक तरीके से ट्रैक करने के लिए, Google Fit, Apple Health ऐप्लिकेशन से ट्रैक किए गए डेटा का इस्तेमाल कर सकता है. आप किसी भी समय इन सेटिंग को चालू या बंद कर सकते हैं.
  1. अपने iPhone पर Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. Health से अपनी गतिविधियों को ट्रैक करें पर टैप करें.
  5. Health से Google Fit को कनेक्ट करें को चालू करें.
  6. Health ऐप्लिकेशन खोलें.
  7. Google Fit Google फ़िट पर टैप करें.
  8. जिन डेटा को आप Google Fit के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें चालू करें.

अपने डेटा की अनुमतियां मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद Fit के डेटा की अनुमतियां मिटाएं पर टैप करें.
  3. अपने डेटा स्टोरेज को कंट्रोल करने के लिए, चालू या बंद करें:
    • स्टोर की ज़रूरी जानकारी का डेटा, जैसे:
      • धड़कन की दर
      • आराम करते समय धड़कन की दर
      • सांस की दर
      • ब्लड ग्लूकोज़
      • ऑक्सीजन की मात्रा
      • तापमान
      • ब्लड प्रेशर
    • माहवारी ट्रैक करने से जुड़ा डेटा सेव करना

सलाह:

  • डेटा की अनुमतियां बदलने से, आपके डेटा की ट्रैकिंग पर असर पड़ता है. पुराना डेटा मिटाने के लिए, Google Fit से अपना डेटा मिटाएं.
  • जब आप अपनी गतिविधि, नींद से जुड़े डेटा या निर्देश के मुताबिक सांस लेने के डेटा को मिटाते हैं, तो इससे आपकी फ़िटनेस डायरी से मिलती-जुलती एंट्री भी मिट जाती है.

अन्य डिवाइसों पर Google Fit की सेटिंग बदलना

Wear OS वाली घड़ी में, Google Fit के लिए अनुमतियां बदलना
अगर आप Wear OS वाली स्मार्टवॉच पर Google Fit का इस्तेमाल करते हैं, तो उस पर गतिविधि और जगह की जानकारी को ट्रैक करने की सुविधा को बंद कर सकते हैं.

गतिविधि ट्रैक करने की सुविधा बंद करना

  1. अगर स्क्रीन की चमक कम है, तो घड़ी की स्क्रीन को जगाने के लिए उस पर टैप करें.
  2. Google Fit Google फ़िट खोलें.
  3. स्क्रोल करें और सेटिंग और फिर Fit खाता पर टैप करें.
  4. साइन आउट करें पर टैप करें.

जगह की जानकारी को ट्रैक करने की सुविधा को बंद करना

अहम जानकारी: Fit, 13 साल (या आपके देश में तय की गई उम्र) से छोटे बच्चों की जगह की जानकारी का डेटा सेव नहीं करेगा.
  1. अगर स्क्रीन की चमक कम है, तो घड़ी की स्क्रीन को जगाने के लिए उस पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  3. सेटिंग और फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएं और फिर ऐप्लिकेशन अनुमतियां और फिर सिस्टम ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. Google Fit Google फ़िट को ढूंढें और उस पर टैप करें.
  5. जगह की जानकारी की सुविधा को बंद करें.
अन्य डिवाइस पर, Google Fit के लिए अनुमतियां बदलना
  1. अपने फ़ोन पर, Google Fit Google फ़िट खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. "ट्रैक करने की सेटिंग" में जाकर, अन्य डिवाइसों के लिए सेटिंग पर टैप करें.
  5. डिवाइस चुनें.
    • अगर आप कोई Android डिवाइस चुनते हैं, तो: "अपनी गतिविधि को ट्रैक करें" या "अपनी जगह की जानकारी को इस्तेमाल करें" में जाकर, बंद करें इसके बाद बंद करें पर टैप करें.
    • अगर आप कोई iOS डिवाइस चुनते हैं, तो: "Google Fit को Health से कनेक्ट करें" में जाकर, डिसकनेक्ट करें इसके बाद डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12051466345273650655
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false