सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

'फ़िट' मेरे फ़िटनेस ऐप्लिकेशन का डेटा सेव नहीं करता है

सभी ऐप्लिकेशन 'Google फ़िट' के साथ काम नहीं करते हैं. अगर 'फ़िट' आपके किसी फ़िटनेस ऐप्लिकेशन का डेटा सेव नहीं करता है, तो हो सकता है कि दो ऐप्लिकेशन साथ काम न करते हों. 'फ़िट' के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन की सूची ढूंढें. अगर सूची में होने पर भी ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा है, तो नीचे दिया गया तरीका आज़माएं.

अपने ऐप्लिकेशन के कनेक्शन जांचें 

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल  इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद जुड़े हुए ऐप्लिकेशन प्रबंधित करें पर टैप करें.
  3. 'Google फ़िट' से जुड़े हुए ऐप्लिकेशन की सूची ढूंढने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान ड्रॉप-डाउन तीर इसके बाद Google फ़िट ऐप्लिकेशन और डिवाइस पर टैप करें.

अगर ऐप्लिकेशन सूची में मौजूद नहीं है, तो इसका मतलब है कि उसे 'फ़िट' से कनेक्ट नहीं किया गया है. 'फ़िट' से ऐप्लिकेशन कनेक्ट करने का तरीका जानें.

फ़िटनेस ऐप्लिकेशन की अनुमतियां देखें

अहम जानकारी: अलग-अलग Android डिवाइस की सेटिंग अलग-अलग होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

  1. अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
  3. उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं, फिर इसके बाद अनुमतियां पर टैप करें.
  4. अस्वीकार की गई अनुमतियां चालू करें.

'Google फ़िट' की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

'Google फ़िट' के कनेक्शन रीसेट करें

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल इसके बाद सेटिंगसेटिंग इसके बाद जुड़े हुए ऐप्लिकेशन प्रबंधित करें पर टैप करें.
  3. 'Google फ़िट' से जुड़े हुए ऐप्लिकेशन की सूची ढूंढने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान ड्रॉप-डाउन तीर इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन और डिवाइस पर टैप करें.
  4. 'फ़िट' और दूसरे ऐप्लिकेशन के बीच जानकारी शेयर करना बंद करने के लिए, ऐप्लिकेशन इसके बाद डिसकनेक्ट करें इसके बाद डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.
  5. ऐप्लिकेशन को फिर से कनेक्ट करें.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9403985034117188083
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false