सहमति देना और अपने बच्चे के Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ना

अगर किसी बच्चे या किशोर की उम्र, उसके देश में Google खाता इस्तेमाल करने के लिए तय की गई उम्र से कम है, तो Google की सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए, उसे माता या पिता की सहमति लेनी होगी. इसकी सहमति देते समय, माता या पिता को इस बात की सहमति भी देनी होगी कि वे अपने बच्चे के Google खाते की निगरानी करेंगे.

अगर आपको अपने बच्चे को Google की सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखने की सहमति नहीं देनी है, तो आपके पास उसका Google खाता मिटाने का विकल्प भी होता है.

निगरानी की सुविधा कैसे काम करती है

माता-पिता किन चीज़ों को देख सकते हैं और कौनसे काम कर सकते हैं

अगर आपने माता-पिता के तौर पर अपने बच्चे के लिए, Google की सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखने और उसके खाते की निगरानी करने की सहमति दी है, तो आपके पास Family Link की मदद से ये चीज़ें मैनेज करने का विकल्प होगा:

खाता सेटिंग और कंट्रोल
निगरानी में रखे गए डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन Android डिवाइसों की जगह की जानकारी निगरानी में रखे गए डिवाइस के इस्तेमाल में बीता समय Google Chrome, Search, और Play के फ़िल्टर

माता-पिता किन चीज़ों को नहीं देख सकते या कौनसे काम नहीं कर सकते

  • माता-पिता किसी दूसरे डिवाइस से अपने बच्चे के फ़ोन काॅल नहीं सुन सकते
  • माता-पिता किसी दूसरे डिवाइस से, बच्चे के डिवाइस की स्क्रीन नहीं देख सकते

हम आपको याद दिला दें कि माता-पिता के तौर पर, आपके पास किसी भी समय अपने बच्चे के खाते का पासवर्ड बदलने और उसका खाता ऐक्सेस करने का विकल्प होता है. हालांकि, ऐसा करने पर आपके बच्चे को इस बारे में सूचना दी जाएगी. Google आपके बच्चे को एक ईमेल भेजेगा और उसे उसके खाते से साइन आउट कर देगा.

इसके इस्तेमाल के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत है

अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में कानून के मुताबिक ज़रूरी निगरानी सुविधा सेट अप करने के लिए, माता-पिता के तौर पर, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपके पास एक Google खाता होना चाहिए. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो बिना किसी शुल्क के अपना खाता बनाएं.
  • आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा या आपके देश में Google खाता इस्तेमाल करने के लिए तय की गई उम्र के बराबर या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.
  • आप उसी देश में रहते हों जहां आपका बच्चा रहता है

अगर कोई बच्चा अपने मौजूदा Google खाते की निगरानी करने की अनुमति माता-पिता को देना चाहता है, तो उसे ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • 'माता-पिता की निगरानी में' सुविधा के लिए सहमति देनी होगी
  • यह ज़रूरी है कि बच्चा और उसके माता-पिता, एक ही देश में रह रहे हों.

शुरू करने से पहले

हो सकता है कि आप और आपका बच्चा साथ मिलकर निगरानी की सुविधा सेट अप करना चाहे. निगरानी की सुविधा सेट अप करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, आपको (माता-पिता को) एक Google खाता बनाना होगा या आपके पास खाता होना चाहिए.

अहम जानकारी: अगर आपने Google के किसी प्रॉडक्ट (जैसे कि Gmail) में साइन इन किया है, तो इसका मतलब है कि आपके पास पहले से Google खाता है.

निगरानी की सुविधा सेट अप करना

  1. अपने बच्चे के डिवाइस पर, यहां क्लिक करें.
  2. निगरानी की सुविधा सेट अप करें इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  3. माता-पिता वाले खाते से साइन इन करें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. अपने बच्चे के साथ मिलकर, “निगरानी की सुविधा के बारे में जानकारी” और “बच्चे की Google सेवाओं में होने वाले बदलाव” वाली स्क्रीन ध्यान से पढ़ें.
  5. अपने बच्चे के खाते के पासवर्ड की पुष्टि करें. इसके बाद, मैं सहमत हूं पर क्लिक करें.
  6. निजता नोटिस को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद, सहमत हूं पर क्लिक करें.
  7. माता-पिता वाले अपने खाते के पासवर्ड की पुष्टि करें.
  8. अपने खाते लिंक करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  9. अपने बच्चे के खाते पर निगरानी की सुविधा सेट अप करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

“खाते का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता” गड़बड़ी को ठीक करना

अपने बच्चे के किसी Android डिवाइस पर निगरानी की सुविधा सेट अप करने के लिए, बच्चे को उस डिवाइस से दूसरे खातों को हटाना होगा. बच्चे को वह खाता नहीं हटाना चाहिए जिसे निगरानी में रखा जाना है.

जानकारी: जब आपका बच्चा अपने डिवाइस से कोई खाता हटाता है, तो उस खाते से जुड़ी हर चीज़ भी उसके डिवाइस से मिटा दी जाती है. जैसे: ईमेल, संपर्क, और सेटिंग.

अपने बच्चे से कहें कि वह:

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोले.
  2. खाते पर टैप करे.
    • अगर "खाते" नहीं मिलता है, तो उपयोगकर्ता और खाते पर टैप करे.
  3. जो खाता हटाना है उस पर इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करे.
  4. Android डिवाइस पर निगरानी की सुविधा जोड़ना.

अगर आपके बच्चे के पास Google Classroom खाता है, तो

निगरानी की सुविधा सेट अप करने के बाद, आपका बच्चा उसे वापस अपने Android डिवाइस पर जोड़ सकता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12973329746050276869
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false