Google Play Pass की सदस्यता लेना

Google Play Pass की सदस्यता लेने पर, आपको 1,000 से ज़्यादा गेम और ऐप्लिकेशन मिलेंगे, वह भी विज्ञापन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के बिना. Play Pass से आपको पूरे Google Play का नहीं, बल्कि चुनिंदा ऐप्लिकेशन और गेम का ऐक्सेस भी मिलेगा. Play पर गेम, ऐप्लिकेशन, और ऑफ़र की उपलब्धता, देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. चुनिंदा इलाकों में उपयोगकर्ताओं को ये फ़ायदे भी मिल सकते हैं:

  • Play Pass के कैटलॉग के अलावा, लोकप्रिय गेम पर हर महीने मिलने वाले ऑफ़र. ज़्यादा जानकारी के लिए, “हर महीने मिलने वाले Play Pass के ऑफ़र इस्तेमाल करें” सेक्शन देखें.
  • Google Play Points पर गोल्ड लेवल के फ़ायदे. ज़्यादा जानकारी के लिए, Play Pass के सदस्यों के लिए Google Play Points पर गोल्ड लेवल के फ़ायदे सेक्शन पर जाएं.

इन बातों का ध्यान रखें

Google Play Pass की सदस्यता खरीदने के लिए, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
अहम जानकारी: अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो सभी ऐप्लिकेशन की जांच ज़रूर कर लें, इससे पहले कि आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल कोई बच्चा उन्हें इंस्टॉल करे. 

Google Play Pass की सदस्यता खरीदने का तरीका

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play Pass इसके बाद शुरू करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
सलाह: आज़माने की अवधि खत्म होने पर ही आपसे शुल्क लिया जाएगा. अगर आप शुल्क नहीं देना चाहते हैं, तो आज़माने की अवधि खत्म होने से पहले अपनी सदस्यता रद्द करें.

Play Pass से हर महीने मिलने वाले ऑफ़र का इस्तेमाल करना

इन इलाकों के उपयोगकर्ताओं को Play Pass से हर महीने मिलने वाले ऑफ़र का फ़ायदा मिल सकता है. इन ऑफ़र को हर महीने अपडेट किया जाता है. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि हर ऑफ़र सभी खातों के लिए उपलब्ध हो. इस सुविधा पर Play Pass के ऑफ़र की शर्तें लागू होती हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया
  • चिली
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • ग्रेट ब्रिटेन
  • इंडोनेशिया
  • मेक्सिको
  • अमेरिका
  • यूक्रेन*
  • भारत
  • इटली
  • पोलैंड
  • स्पेन
  • फ़िलिपींस*
  • थाईलैंड*
  • नीदरलैंड्स
  • सऊदी अरब*
  • ताइवान*
  • ब्राज़ील
 

* यूक्रेन, फ़िलिपींस, थाईलैंड, सऊदी अरब, और ताइवान में रहने वाले सदस्यों के लिए: फ़िलहाल, इस सुविधा को टेस्ट किया जा रहा है. इसमें Play Pass के किसी भी सदस्य को शामिल किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा इन देशों में Play Pass के सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध न हो. आने वाले समय में यह सुविधा, इन देशों में Play Pass के सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध हो सकती है.

इस महीने के ऑफ़र देखने के लिए, Android डिवाइस पर:

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Play Pass पर टैप करें.
  3. ऑफ़र टैब पर टैप करें.

अहम जानकारी: Play Pass को मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान, आपको ऑफ़र नहीं दिखेंगे.

मुझे Play Pass का ऑफ़र कब मिलेगा?
ऑफ़र हर महीने की पहली तारीख को अपडेट किए जाते हैं. किसी प्रमोशनल ऑफ़र का इस्तेमाल करके ली गई सदस्यता या मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान, आपको ऑफ़र नहीं दिखेंगे. पैसे चुकाकर सदस्यता लेने पर ही आपको ऑफ़र दिखते हैं.
मुझे Play Pass के उपलब्ध ऑफ़र के बारे में जानकारी कहां से मिल सकती है?
Play Pass के मौजूदा सदस्य अपने ऑफ़र, Play Store पर Play Pass टैब में देख सकते हैं.
अगर मैं ऑफ़र खत्म होने की तारीख से पहले अपने ऑफ़र का इस्तेमाल न करूं, तो क्या होगा?
महीना खत्म होने तक, Play Pass के ऑफ़र का इस्तेमाल न करने पर, ऑफ़र आपके लिए उपलब्ध नहीं रहेगा.
क्या फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को Play Pass के ऑफ़र मिलेंगे?
नहीं, सिर्फ़ फ़ैमिली ग्रुप के एडमिन को Play Pass के ऑफ़र मिल सकते हैं.
क्या अलग-अलग तरीकों से पेमेंट किया जा सकता है?
हां. अगर किसी खास ऑफ़र के तहत आपको खरीदारी के लिए क्रेडिट मिलता है, तो बाकी बची रकम का पेमेंट किसी अन्य तरीके से किया जा सकता है.
अगर मेरी खरीदारी की कीमत, ऑफ़र की वैल्यू से कम है, तो क्या होगा?
ऑफ़र का इस्तेमाल सिर्फ़ एक खरीदारी के लिए किया जा सकता है. भले ही, आपने जो आइटम खरीदा है उसकी कीमत, ऑफ़र के लिए तय की गई ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू से कम हो. ऑफ़र का इस्तेमाल, किसी एक खरीदारी के लिए किया जा सकता है. अगर एक खरीदारी की कीमत, ऑफ़र के बराबर या उससे ज़्यादा नहीं है, तो बाकी बची रकम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
Play Pass के ऑफ़र, बाकी Play Pass से कैसे अलग हैं?
Play Pass के कैटलॉग में, गेम और ऐप्लिकेशन में कोई विज्ञापन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी शामिल नहीं है. इन गेम और ऐप्लिकेशन पर, Play Pass का बैज दिखेगा. खास ऑफ़र में शामिल गेम और ऐप्लिकेशन, Play Pass के कैटलॉग का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए, आपको इन गेम और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन अब भी दिख सकते हैं.

फ़ैमिली लाइब्रेरी बनाना

फ़ैमिली लाइब्रेरी से, Google Play Pass की सदस्यता को Google Play के फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किया जा सकता है. Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो आपको पहले एक फ़ैमिली ग्रुप बनाना होगा.

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली इसके बाद फ़ैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली लाइब्रेरी का सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

फ़ैमिली ग्रुप से ज़ुड़ना और Google Play Pass की सदस्यता चालू करना

अगर आप Google पर पहले से किसी फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हैं और फ़ैमिली मैनेजर Play Pass की सदस्यता लेता है, तो उसका इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना Play Pass चालू करना होगा.
अहम जानकारी: Google Play Pass को चालू करने से पहले, आपको ईमेल या मैसेज से फ़ैमिली ग्रुप का बुलावा स्वीकार करने की ज़रूरत हो सकती है. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के बारे में ज़्यादा जानें.
  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play Pass इसके बाद चालू करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर आपने फ़ैमिली प्लान लिया है, तो फ़ैमिली ग्रुप के एडमिन को ही Play Pass के ऑफ़र मिलेंगे.

Google Play Pass बंद करना

सिर्फ़ परिवार के सदस्य ही Play Pass को चालू या बंद कर सकते हैं. जब आप Play Pass को बंद करते हैं, तो यह सिर्फ़ आपके खाते के लिए ही बंद होता है. परिवार के बाकी सदस्य अब भी Play Pass का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद सदस्यताएं इसके बाद Play Pass पर टैप करें.
  4. सदस्यता रद्द करें पर टैप करें.
सलाह: Play Pass की सदस्यता छोड़ने के लिए, फ़ैमिली मैनेजर से सदस्यता रद्द करने के लिए कहें. फ़ैमिली मैनेजर के सदस्यता छोड़ने पर, परिवार के बाकी सदस्य भी Play Pass का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

Google Play Pass में गेम और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

Google Play Pass की सदस्यता लेने पर, आपको 1,000 से ज़्यादा गेम और ऐप्लिकेशन मिलेंगे, वह भी विज्ञापन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के बिना. Play Pass से आपको पूरे Google Play का नहीं, बल्कि चुनिंदा ऐप्लिकेशन और गेम का ऐक्सेस भी मिलेगा. Play पर गेम, ऐप्लिकेशन, और ऑफ़र की उपलब्धता, देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. चुनिंदा इलाकों में उपयोगकर्ताओं को ये फ़ायदे भी मिल सकते हैं:

  • Play Pass के कैटलॉग के अलावा, लोकप्रिय गेम पर हर महीने मिलने वाले ऑफ़र. ज़्यादा जानकारी के लिए, “हर महीने मिलने वाले Play Pass के ऑफ़र इस्तेमाल करें” सेक्शन देखें.
  • Google Play Points पर गोल्ड लेवल के फ़ायदे. ज़्यादा जानकारी के लिए, Play Pass के सदस्यों के लिए Google Play Points पर गोल्ड लेवल के फ़ायदे सेक्शन पर जाएं.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे नीचे, Play Pass पर टैप करें.
  3. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. अगर वह ऐप्लिकेशन, Play Pass में मौजूद है, तो ऐप्लिकेशन के ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, आपको सबसे ऊपर Play Pass का लोगो दिखेगा.
अहम जानकारी: Google Play आपके Play Pass के इस्तेमाल का आकलन करके यह पता करता है कि Play Pass से डेवलपर को कितनी कमाई हुई है. हम डेवलपर को यह जानकारी भी देते हैं कि लोग उनके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं. हम आपके निजी या व्यक्तिगत इस्तेमाल की जानकारी शेयर नहीं करते हैं. आप किसी भी समय अपनी सदस्यता को रद्द या बंद कर सकते हैं, इसके साथ ही, सदस्यता खत्म होने पर, हम इस चीज़ का आकलन करना बंद कर देंगे कि आपने ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे किया .
जब ऐप्लिकेशन Google Play Pass से हट जाए

अगर आप कोई ऐसा ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं या गेम खेल रहे हैं जो Play Pass की सेवा को छोड़ देता है, तो:

  • मुफ़्त ऐप्लिकेशन और गेम:
    • अब भी ऐप्लिकेशन या गेम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन हो सकता है कि आपको विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएं या आपको इन-ऐप्लिकेशन आइटम के लिए पैसे देने पड़ें.
  • पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और गेम:
    • आप तब तक सशुल्क ऐप्लिकेशन या गेम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब तक आपको Play Pass सदस्यता से बाहर रहकर, उस ऐप्लिकेशन या गेम को अलग से खरीदने के लिए न कहा जाए.
    • ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल भी किया जा सकता है.

अपनी Google Play Pass सदस्यता प्रबंधित करना

Play Pass की सदस्यता लेने पर, Google Play ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • यह जानने के लिए कि आपका प्लान कब रिन्यू होगा.
  • पैसे चुकाने का तरीका बदलने के लिए.
  • पैसे चुकाने का कोई दूसरा तरीका जोड़ने के लिए.
  • Play Pass की सदस्यता रद्द करने के लिए.

सदस्यता मैनेज करने के लिए:

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद सदस्यताएं इसके बाद Play Pass पर टैप करें.
सलाह: फ़िलहाल, आप अपनी Play Pass सदस्यता को रोक नहीं सकते. Play Pass से डाउनलोड किए गए किसी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने से आपकी सदस्यता रद्द नहीं होगी.

Play Pass की सदस्यता रद्द करने पर क्या होता है

Play Pass की सदस्यता रद्द करने के बाद:

  • सदस्यता और फ़ायदों के तहत मिले कुछ कॉन्टेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • सदस्यता रद्द करने की प्रोसेस, परिवार के उन सदस्यों पर भी लागू होगी जिन्होंने सदस्यता चालू की है.
  • हालांकि, सदस्यता की अवधि खत्म होने तक मौजूदा ऐप्लिकेशन और गेम इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
  • Play Pass से इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्लिकेशन और उनका डेटा आपके डिवाइस में सेव रहता है.

Play Pass से मिले कॉन्टेंट के लिए:

  • पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन से, आपको ऐप्लिकेशन खरीदने या Play Pass की सदस्यता लेने के सुझाव मिल सकते हैं.
  • इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की सुविधा हट जाएगी. हालांकि, अलग से खरीदारी की जा सकेगी.
  • आपको उन ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिख सकते हैं जिनमें Play Pass की सदस्यता लेने के बाद विज्ञापन दिखना बंद हो गए थे.
  • Play Pass की सदस्यता फिर से लेने पर, उसमें मौजूद सुविधाओं का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी पर Play Pass की सदस्यताएं:

सदस्यता खत्म होने के बाद, आपके पास Google Play Store ऐप्लिकेशन पर Play Pass टैब का ऐक्सेस नहीं रहेगा. Play Pass के कैटलॉग से मिले गेम और ऐप्लिकेशन पर, विज्ञापन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की जानकारी दिख सकती है.

Get support for Pixel Pass

To learn more about Pixel Pass, visit the Pixel Pass Help Center.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13388519418743625355
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false