जानें कि 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से कम उम्र के बच्चे के Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने पर, Google की सेवाओं में किस तरह के बदलाव होते हैं

अपने बच्चे के Google खाते के लिए निगरानी की सुविधा चालू करने पर, वह Google की कुछ सेवाओं का इस्तेमाल पहले की तरह नहीं कर पाएगा. सहमति देने की मान्य उम्र पार कर चुके बच्चों के लिए, Google की सेवाएं और निगरानी की सुविधा कुछ अलग तरह से काम कर सकती हैं. ज़्यादा जानें.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन

Google, 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से कम उम्र के बच्चों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखाएगा. हालांकि, Google की सेवाओं का इस्तेमाल करते समय आपके बच्चे को विज्ञापन दिखेंगे. ये विज्ञापन इस तरह की जानकारी पर आधारित हो सकते हैं:

  • किसी साइट या ऐप्लिकेशन का वह कॉन्टेंट जिसे आपका बच्चा देख रहा है.
  • ऐसी खोज जो उसने हाल में की है.
  • उसकी जगह की जानकारी (जैसे, शहर या राज्य).

अहम जानकारी: Google, बच्चों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन तब तक नहीं दिखाएगा, जब तक कि वे अपने देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र के नहीं हो जाते. जिन बच्चों के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा चालू है वे अपने विज्ञापनों को कंट्रोल करने के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकेंगे. ऐसा वे तब कर सकते हैं, जब उन्हें उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाएं.

खाते का ऐक्सेस वाले ऐप्लिकेशन

माता-पिता यह मैनेज कर सकते हैं कि उनका बच्चा, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और साइटों को अपने खाते का ऐक्सेस दे या न दे. ज़्यादा जानें.

Google Assistant

13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे, Google Assistant की इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते:

  • YouTube Music से गाने चलाना
  • खरीदारी करना
  • Google से बाहर की कार्रवाइयों का इस्तेमाल करना
    • बच्चे, इन कार्रवाइयों का इस्तेमाल सिर्फ़ तब कर सकते हैं, जब ये ""परिवारों के लिए"" बैज वाली हों.

अभिभावक, 'परिवार के लिए खास कार्रवाइयां' के ऐक्सेस को भी ब्लॉक कर सकते हैं. ज़्यादा जानें. 

Google Fit

Fit की कुछ सुविधाएं, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चों के लिए अलग तरीके से काम करेंगी.

बच्चों के खातों पर:

  • Fit, वर्कआउट या गतिविधियों के लिए जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा. इसके अलावा, कोई मैप भी नहीं बनाएगा. 
  • Fit, किसी स्मार्टवॉच या दूसरे डिवाइस से धड़कन की दर का डेटा सेव नहीं करेगा.

Google Maps

Google Maps पर योगदान देने की सुविधा, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है. अगर आपके बच्चे ने Google Maps पर फ़ोटो, सवाल और जवाब, समीक्षाएं और उसके साथ का टेक्स्ट, और रेटिंग जैसे कॉन्टेंट का योगदान दिया है, तो उन्हें Google Maps से अनपब्लिश कर दिया जाएगा और मिटा दिया जाएगा. आपके बच्चे ने जो भी सार्वजनिक सूची पोस्ट की है उसे Google Maps से अनपब्लिश कर दिया जाएगा. हालांकि, जब तक आपका बच्चा सूची को मिटा नहीं देता, तब तक वह उन लोगों को दिखती रहेगी जिनके पास उसके लिंक का ऐक्सेस है या जिन्होंने सूची को फ़ॉलो किया है. ज़्यादा जानें

Google Pay

Google Pay का इस्तेमाल 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से छोटे बच्चे नहीं कर सकते. अगर आपके बच्चे की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल है, तो वह बंद हो जाएगी.

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद होने के बाद, बच्चा ये काम नहीं कर पाएगा:

  • फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका छोड़कर, Google Play के बिलिंग सिस्टम और दूसरे Google प्रॉडक्ट से खरीदारी करना.
  • Google Pay और Gmail से, पैसे भेजना और उसके लिए अनुरोध करना.
  • उपहार कार्ड, लॉयल्टी प्रोग्राम, और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करना.
  • अपने लेन-देन का इतिहास देखना.
  • किसी Google Store में, नया डिवाइस खरीदते समय पुराने डिवाइस के बदले छूट पाना या इसी तरह की किसी ऐसी गतिविधि के लिए क्रेडिट/रिफ़ंड पाना जो अभी पूरी नहीं हुई है.
  • Google Assistant की मदद से खरीदारी करना.

अहम जानकारी: आपके बच्चे ने Google से अपने लिए और परिवार के लिए जो भी सदस्यताएं और सेवाएं ली हैं वे रद्द हो जाएंगी. अगर आपके बच्चे के पास iOS डिवाइस है और उसने कोई सदस्यता ली है, तो आपको उसे Apple सदस्यता सेटिंग पर जाकर रद्द करना होगा.

हालांकि, आपको अब भी बची हुई रकम चुकानी होगी. बच्चे अब भी ऐसे क्रेडिट कार्ड और लॉयल्टी प्रोग्राम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें स्टोर में की जाने वाली खरीदारियों के लिए, पहले से Android डिवाइस में जोड़ा गया था. अपने बच्चे को ऐसे कार्ड का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए, उन्हें सीधे हटाया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

फ़ैमिली मैनेजर से मंज़ूरी लेकर और फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने का तरीका इस्तेमाल करके, बच्चे अब भी ऐसी खरीदारियां कर सकते हैं जिन्हें अनुमति दी जा चुकी है. ज़्यादा जानें.

Google Photos

ज़्यादातर मामलों में, Google Photos बच्चों के लिए वैसे ही काम करेगा जैसे कि वयस्कों के लिए करता है. लेकिन, 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से छोटे बच्चों को चेहरे की पहचान करके फ़ोटो का ग्रुप बनाने की सुविधा नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि बच्चे अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी में खास लोगों की खोज न कर सकें. ज़्यादा जानें.

Google Play

अहम जानकारी: Google की उन सभी व्यक्तिगत सदस्यता सेवाओं को रद्द कर दिया जाएगा जिन्हें आपके बच्चे के खाते से खरीदा गया है.

जिस बच्चे की उम्र 13 साल या आपके देश या इलाके में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र से कम है वह अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज नहीं कर सकता. अगर आपके बच्चे की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल है, तो वह बंद हो जाएगी. आपके बच्चे का Google Play क्रेडिट, उसके फ़ैमिली मैनेजर के खाते में ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. इसमें प्रमोशन से जुड़ा Play बैलेंस शामिल नहीं किया जाएगा. अगर कोई समस्या आती है, तो यह फ़ॉर्म भरकर Google Pay क्रेडिट को ट्रांसफ़र करने का अनुरोध किया जा सकता है. ट्रांसफ़र की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आपके फ़ैमिली मैनेजर की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल होनी चाहिए. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करने का तरीका जानें.

अगर Google Play पर आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल पहले से ही बनी हुई है, तो Family Link से अनुमति मिलने पर न तो उसके लॉग इन करने के तरीके में कोई बदलाव होगा और न ही उसे किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा. आपका बच्चा अपनी Google Play प्रोफ़ाइल से मौजूदा गेम में साइन इन रहेगा. साथ ही, उसे नए गेम में अपने-आप साइन इन करने की सुविधा भी मिलेगी. निगरानी में रखे गए Google खातों के लिए बनाई गई Play Games प्रोफ़ाइल में, कुछ गेम के लिए अपने-आप साइन इन होने की सुविधा काम नहीं करती. साथ ही, उसकी प्रोफ़ाइल पर दूसरी पाबंदियां लागू हो सकती हैं, जैसे कि गेम में दोस्तों को जोड़ने की सुविधा. निगरानी में रखे गए, अपने बच्चे के Google खाते के बारे में ज़्यादा जानें.

जगह की जानकारी का इतिहास और जगह की जानकारी को शेयर करना

जगह की जानकारी का इतिहास

जगह की जानकारी के इतिहास का इस्तेमाल 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से छोटे बच्चे नहीं कर सकते. आपका बच्चा जगह की जानकारी का इतिहास नहीं देख सकेगा और इतिहास का डेटा मिटा दिया जाएगा. आपके बच्चे के डिवाइस पर, जगह की जानकारी के इतिहास में, जगह की नई जानकारी सेव नहीं की जाएगी. आपके बच्चे के डिवाइस पर, Google लोकेशन सर्विस और Find My Device जैसी जगह की जानकारी देने वाली अन्य सेवाओं की सेटिंग नहीं बदली जाएगी. अगर आपके बच्चे के डिवाइस पर जगह की जानकारी की सेटिंग की सुविधा 'चालू है' पर सेट की गई है, तो जगह की जानकारी का कुछ डेटा Google को भेजा जा सकता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि वह जगह की जानकारी शेयर करने जैसी सेवाएं दे सके. इसके साथ ही, जगह की जानकारी का कुछ डेटा, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी अन्य सेटिंग में भी सेव किया जा सकता है. ऐसा Search और Maps जैसी अन्य सेवाओं के इस्तेमाल के हिसाब से किया जाता है. आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग के हिसाब से, जगह की जानकारी का यह डेटा, फ़ोटो में भी शामिल किया जा सकता है.

जगह की जानकारी शेयर करना

Maps में, 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से कम उम्र के बच्चे अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी, सिर्फ़ अपने माता-पिता के साथ ही शेयर कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

Nest के लिए जाना-पहचाना चेहरा

ऐसे होम मेंबर जो 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र) से छोटे हैं वे अब ये काम नहीं कर पाएंगे:

  • जाने-पहचाने चेहरों की पहचान करने की सुविधा की सेटिंग खोलना.
  • जाने-पहचाने चेहरों की जानकारी वाली लाइब्रेरी को ऐक्सेस करना.
  • Nest Aware की सदस्यता वाले नए कैमरे के लिए, जाने-पहचाने चेहरों की पहचान करने की सुविधा चालू करना.

YouTube, YouTube Music, YouTube TV, और YouTube Kids

ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है, फ़िलहाल YouTube TV का इस्तेमाल नहीं कर सकते. आपके बच्चे के खाते के लिए निगरानी की सुविधा चालू होने पर, उसके पास इस सेवा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी. अगर आपके बच्चे ने YouTube की सुविधाओं या इन सेवाओं का इस्तेमाल पहले किया है, तो निगरानी की सुविधा चालू होने के 30 दिनों के अंदर जब चाहें, तब उसके खाते का डेटा डाउनलोड करें. आपको 30 दिनों के बाद, अपने बच्चे के खाते का कोई भी डेटा और कॉन्टेंट नहीं मिलेगा. इस डेटा में YouTube वीडियो, चैनल की सदस्यताएं, टिप्पणियां, लाइव चैट, पोस्ट, प्लेलिस्ट, और स्टोरी शामिल हो सकती हैं.

अहम जानकारी: आपके पास यह तय करने का विकल्प रहता है कि आपके बच्चे को 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube के अनुभव' का ऐक्सेस मिले या नहीं. आपके बच्चे को YouTube का पूरा ऐक्सेस नहीं मिलेगा. हालांकि, आपके पास कॉन्टेंट लेवल चुनने का विकल्प रहता है. आपके बच्चे के पास इस चुने गए कॉन्टेंट का ऐक्सेस होता है.

अपना Google डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11717720489999866080
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false