अपने बच्चे को Google से जुड़ी वेबसाइटों में साइन इन करने देना

जब आप Family Link की मदद से अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करते हैं, तब आप उसे इस बात की अनुमति दे सकते हैं कि वह वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, Gmail जैसी Google की कुछ वेबसाइटों में साइन इन कर सके.

अहम जानकारी: अगर आपको "इस सेवा को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता" गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि Google की यह सेवा, Google Workspace for Education के उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है जिनकी उम्र 18 साल से कम है. साथ ही, यह सेवा 13 साल (या आपके देश में सहमति देने की मान्य उम्र) से कम उम्र के बच्चों के लिए भी उपलब्ध नहीं है.

Family Link में मौजूद निगरानी करने से जुड़ी ज़्यादातर सेटिंग काम नहीं करेंगी

जब आपके बच्चे ने किसी वेब ब्राउज़र पर Google से जुड़ी वेबसाइटों में साइन इन किया होगा, तो ये सेटिंग काम नहीं करेंगी:

ध्यान दें: अपने बच्चे के डिवाइस और उसकी ऑनलाइन गतिविधि की बेहतर तरीके से निगरानी करने के लिए, उसे Android डिवाइस या Chromebook पर साइन इन कराएं.

अपने बच्चे को साइन इन करने दें

आपकी अनुमति लेकर, आपका बच्चा वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Google से जुड़ी कुछ वेबसाइटों में साइन इन कर सकता है. इसके बाद, वह इंटरनेट पर चीज़ें खोज सकेगा और वेबसाइटों पर जा पाएगा.

  1. आपका बच्चा जिस डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहता है उस पर वेब ब्राउज़र खोलें.
  2. Google के साइन इन पेज पर जाएं या Gmail जैसी Google से जुड़ी किसी वेबसाइट में साइन इन करें.
  3. आपका बच्चा अपने Google खाते का ईमेल पता और पासवर्ड डालेगा.
  4. बच्चे की साइन इन करने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, निर्देशों का पालन करें. अनुमति देने के लिए, आपको अपने Google खाते का पासवर्ड डालना पड़ सकता है.

अगर आपका बच्चा Google से जुड़ी वेबसाइटों से साइन आउट हो जाता है, तो उसे दोबारा साइन इन करने के लिए आपकी अनुमति की ज़रूरत पड़ सकती है.

 

बिना निगरानी वाले डिवाइसों और ब्राउज़र का ऐक्सेस मैनेज करना

Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से मैनेज करना

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाता सेटिंग इसके बाद साइन इन करने से जुड़े कंट्रोल पर टैप करें.
  4. अपनी प्राथमिकता चुनें:
    • मुझसे हर बार पूछें
    • [name] को मेरी अनुमति के बिना साइन इन करने दें

सलाह: बच्चे का खाता मैनेज करने का दूसरा तरीका भी है. इसके लिए, g.co/yourfamily पर जाकर, बच्चे का नाम चुनें.

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7324794951040031489
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false