बच्चे को माता-पिता के डिवाइसों पर Google Assistant का इस्तेमाल करने की अनुमति देना

अगर आपका बच्चा 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र सीमा) से छोटा है, तो वह शेयर किए गए डिवाइस पर Google Assistant का इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए, आपको डिवाइस में उसके Google खाते और उसकी आवाज़ को जोड़ना होगा। शेयर किए गए डिवाइसों में, Google Assistant की सुविधा वाले स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, और स्मार्ट घड़ी शामिल हैं।

इसके लिए, आपके बच्चे के पास ये चीज़ें होनी चाहिए

  • Family Link की मदद से मैनेज किया जाने वाला खाता
  • Android डिवाइस, iPhone या iPad
  • किसी स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी का ऐक्सेस

अहम जानकारी: आपके पास किन भाषाओं को इस्तेमाल करने की सुविधा है, यह डिवाइस पर निर्भर करता है. जानें कि आपके डिवाइस पर कौनसी भाषाएं काम करती हैं.

ध्यान दें: माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल की सुविधा ठीक से काम करे, इसके लिए आपके डिवाइस और ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट होने चाहिए.

Google Assistant की मदद से, बच्चे क्या-क्या कर सकते हैं

ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है वे वयस्कों की तरह कई काम कर सकते हैं, जैसे:

  • Google से सवाल पूछना
  • गेम खेलना
  • कहानियां सुनना
  • YouTube पर वीडियो या YouTube Music पर गाने चलाना

सलाह: बच्चे को Google Assistant की मदद से संगीत और वीडियो चलाने की अनुमति देने के लिए, आपको अपने बच्चे को YouTube या YouTube Music का ऐक्सेस देना होगा.

बच्चे ये काम नहीं कर सकते:

  • खरीदारी करना
  • Google से बाहर (तीसरे पक्ष) की उन सेवाओं का इस्तेमाल करना जिन पर "फ़ैमिली के लिए" बैज परिवारों के लिए न लगा हो

शेयर किए गए डिवाइस पर, अपने बच्चे का खाता सेट अप करना

पहला चरण: अपने स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी को सेट अप करना

जो व्यक्ति आपके देश के लिए तय की गई, उम्र से जुड़ी शर्तें पूरी करता है उसे आपका डिवाइस सेट अप करना होगा। अगर डिवाइस का सेट अप पहले ही किया जा चुका है, तो इस चरण को छोड़ दें।

स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी को सेट अप करने का तरीक़ा जानें

दूसरा चरण: अपने बच्चे की आवाज़ का नमूना जोड़ना

अहम जानकारी: अपने बच्चे की आवाज़ को शेयर किए गए डिवाइस से जोड़ने के लिए, माता-पिता को उस होम का सदस्य होना चाहिए जिससे वह डिवाइस जुड़ा है। Google Home ऐप्लिकेशन में, होम और डिवाइसों को शेयर करने का तरीक़ा जानें

पहला विकल्प: अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, इस बटन पर टैप करें:

Google Assistant के कंट्रोल सेट अप करें

अहम जानकारी: आपके पास उन डिवाइसों पर फ़ेस मैच की सुविधा भी चालू करने का विकल्प है जिन पर यह सुविधा काम करती है।

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट को उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें जिससे आपने अपना स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी कनेक्ट किया है.
  2. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  3. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  4. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Assistant इसके बाद नए डिवाइसों पर अपने बच्चे का खाता जोड़ें पर टैप करें.
  5. अगर आपके पास एक से ज़्यादा डिवाइस हैं, तो शेयर किए गए उन सभी डिवाइसों के बगल में मौजूद बॉक्स पर टैप करें जिनमें आपको अपने बच्चे की आवाज़ जोड़नी है. अगर आपको यह नहीं करना है, तो सीधे छठवें चरण पर जाएं.
  6. अपने बच्चे के साइन इन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  7. फ़ोन या टैबलेट अपने बच्चे को दें.
  8. बच्चे की मदद करें, ताकि वह Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखा पाए.
दूसरा विकल्प: अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना
  1. अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट को उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें जिससे आपके स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी को कनेक्ट किया गया है
  2. अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, होम Home पर टैप करें।
  4. शेयर किए गए उस डिवाइस की टाइल को दबाकर रखें जिसमें आपको अपने बच्चे की आवाज़ जोड़नी है।
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, डिवाइस की सेटिंग सेटिंग इसके बाद वॉइस मैच की मदद से लिंक करें पर टैप करें।
  6. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • सलाह: अनुमति देने के लिए, अपने पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
  7. फ़ोन या टैबलेट अपने बच्चे को दें।
  8. बच्चे की मदद करें, ताकि वह Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखा सके।
तीसरा विकल्प: अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट पर, Assistant की सेटिंग का इस्तेमाल करना
  1. अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट को उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें जिससे आपके स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी को कनेक्ट किया गया है
  2. अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद वॉइस मैच इसके बाद डिवाइस जोड़ें पर टैप करें।
  4. शेयर किए गए उन डिवाइसों को चुनें जिनमें आपको अपने बच्चे की आवाज़ जोड़नी है।
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • सलाह: अनुमति देने के लिए, अपने पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
  6. फ़ोन या टैबलेट अपने बच्चे को दें।
  7. बच्चे की मदद करें, ताकि वह Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखा सके।

अपने बच्चे के लिए, Google Assistant की सेटिंग मैनेज करना

अहम जानकारी: जब आप Google Assistant की सेटिंग बदलते हैं, तो इस बदलाव को लागू होने में कुछ समय लग सकता है।

Google Assistant को अपने बच्चे की आवाज़ पहचानना फिर से सिखाना

अगर Google Assistant आपके बच्चे की आवाज़ नहीं पहचान पा रही है, तो आपको उसे फिर से सिखाना पड़ सकता है.

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Assistant इसके बाद Assistant को [child's name] की आवाज़ पहचानना फिर से सिखाएं इसके बाद फिर से सिखाएं पर टैप करें.
  4. अपना फ़ोन या टैबलेट अपने बच्चे को दें.
  5. बच्चे की मदद करें, ताकि वह Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखा पाए. 

सलाह: आपके बच्चे को कुछ वाक्यांश ज़ोर से बोलकर पढ़ने होंगे। अगर आपके बच्चे को पढ़ने में मदद चाहिए, तो आप वाक्यांशों को उसके कानों में धीरे से बोल सकते हैं। कोशिश करें कि आप माइक से दूर ही रहें, ताकि Google Assistant आपके बच्चे की आवाज़ की जगह आपकी आवाज़ न दर्ज कर ले।

Google Assistant को अपने बच्चे का चेहरा पहचानना फिर से सिखाना

अहम जानकारी: फ़ेस मैच की सुविधा सिर्फ़ Nest Hub Max पर उपलब्ध है।

अगर Google Assistant आपके बच्चे का चेहरा नहीं पहचान पा रही है, तो हो सकता है कि आपको उसे यह फिर से सिखाना पडे़।

फ़ोन या टैबलेट पर:

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें।
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें।
  3. सेटिंग मैनेज करें इसके बाद Google Assistant इसके बाद [बच्चे का नाम] का चेहरा पहचानना फिर से सिखाएं पर टैप करें।
  4. Google Assistant को अपने बच्चे का चेहरा पहचानना सिखाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
शेयर किए गए डिवाइस के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू या बंद करना

अहम जानकारी: आपका बच्चा अपने Google Home ऐप्लिकेशन या Google Assistant ऐप्लिकेशन में निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा चालू या बंद कर सकता है। अगर आपका बच्चा इस सेटिंग को बदल देता है, तो आपको इसकी सूचना नहीं मिलेगी। हालाँकि, आप जब चाहें, Family Link ऐप्लिकेशन में, शेयर किए गए डिवाइसों के लिए उनके निजी खोज नतीजों की सेटिंग देख सकते हैं।

आप Google Assistant को अपने बच्चे के कैलेंडर इवेंट और रिमाइंडर जैसे निजी खोज के नतीजों को पढ़ने या दिखाने की अनुमति दे सकते हैं। निजी खोज नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आप किसी शेयर किए गए डिवाइस के लिए, अपने बच्चे के निजी खोज नतीजे बंद करते हैं, तो Google Assistant उस डिवाइस पर ख़ास आपके बच्चे से जुड़ी जानकारी नहीं देगी। इसमें, उनके कैलेंडर और रिमाइंडर के नतीजे शामिल हैं।

शेयर किए गए डिवाइस के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू या बंद करना

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  4. डिवाइस पर टैप करें.
  5. निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू या बंद करें. 
Google Assistant की सुविधा वाले सभी डिवाइसों पर, निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी:

  • आपका बच्चा अपने Google Home या Google Assistant ऐप्लिकेशन में निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा चालू या बंद कर सकता है. अगर आपका बच्चा इस सेटिंग को बदलता है, तो आपको कोई सूचना नहीं मिलेगी. हालांकि, Family Link ऐप्लिकेशन में शेयर किए गए डिवाइस की सेटिंग को किसी भी समय देखा जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास अपने बच्चे के निजी डिवाइस पर, निजी डिवाइसों की सेटिंग भी देखने का विकल्प होता है.
  • अगर आप उन सभी डिवाइसों पर अपने बच्चे के निजी खोज नतीजे बंद करते हैं जिन पर यह सुविधा काम करती है, तो Google Assistant उनमें से किसी भी डिवाइस पर आपके बच्चे से जुड़ी जानकारी नहीं देगा. इसमें, Google Calendar, Gmail, और Google Photos के नतीजे शामिल हैं.
  • निजी खोज नतीजे की सेटिंग, इन पर लागू होती है:
    • आपके बच्चे के फ़ोन और टैबलेट पर
    • शेयर किए गए स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, स्मार्ट घड़ी, और टीवी पर

उन सभी डिवाइसों पर निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा बंद करना जिन पर यह काम करती है

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Assistant इसके बाद निजी खोज नतीजों की सुविधा बंद करें इसके बाद बंद करें पर टैप करें.
फ़ेस मैच सेट अप करना
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Nest Hub Max पर, आपके बच्चे का वॉइस मैच सेट करने के बाद ही उपलब्ध होगी।
  1. अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट को उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें, जिससे आपका Nest Hub Max कनेक्ट किया गया है
  2. अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद फ़ेस मैच इसके बाद फ़ेस मैच सेट अप करें पर टैप करें।
  4. फ़ेस मैच की सुविधा सेट अप करने के लिए, माता-पिता के तौर पर अनुमति देने के बाद, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

सलाह: आप Nest Hub Max में बच्चे की आवाज़ जोड़ते समय भी फ़ेस मैच की सुविधा सेट अप कर सकते हैं। किसी डिवाइस में अपने बच्चे की आवाज़ जोड़ने का तरीक़ा जानें

फ़ेस मैच की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी:

  • Nest Hub Max से अपने बच्चे के चेहरे का मॉडल मिटाने के लिए, अपने Family Link ऐप्लिकेशन में फ़ेस मैच की सुविधा बंद करें।
  • अगर आप अपने बच्चे के लिए वॉइस मैच की सुविधा हटाते हैं, तो फ़ेस मैच की सुविधा भी बंद हो जाएगी।
  • फ़ेस मैच की सुविधा बंद होने पर, आपके बच्चे के चेहरे का मॉडल Nest Hub Max से मिटा दिया जाएगा। हालाँकि, ऐसा करने से वे इमेज नहीं मिटेंगी जिनका इस्तेमाल आपने उसके चेहरे का मॉडल बनाने के लिए किया था। फ़ेस मैच की सुविधा के लिए दर्ज की गई इमेज को मिटाने के लिए, अपने बच्चे के खाते से साइन इन करें और g.co/assistant/match पर जाएँ।

Family Link ऐप्लिकेशन में फ़ेस मैच की सुविधा को बंद करना

  1. फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें।
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस इसके बाद Nest Hub Max इसके बाद फ़ेस मैच हटाएं पर टैप करें।
किसी शेयर किए गए डिवाइस से अपने बच्चे के खाते और उसकी आवाज़ को हटाना

अहम जानकारी: अगर आप अपने बच्चे के लिए वॉइस मैच की सुविधा हटाते हैं, तो:

  • Google Assistant आपके बच्चे की आवाज़ नहीं पहचान पाएगी या शेयर किए गए डिवाइस पर उसके निजी खोज नतीजे नहीं दिखा पाएगी। इसका मतलब है कि आपके बच्चे को मनमुताबिक़ अनुभव नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा, आपका बच्चा ऐसा कॉन्टेंट भी ऐक्सेस कर पाएगा जिस पर उसके लिए पाबंदी होनी चाहिए।
    • अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट से वॉइस मैच की सुविधा हटाने के लिए, उस डिवाइस पर Assistant की सेटिंग में जाएँ।
  • शेयर किए गए डिवाइस से आपके बच्चे की आवाज़ का नमूना मिटा दिया जाएगा। हालाँकि, ऐसा करने से आवाज़ की वे क्लिप नहीं मिटेंगी जिनका इस्तेमाल आपने उसकी आवाज़ का नमूना बनाने के लिए किया था। वॉइस मैच के लिए दी गई आवाज़ के नमूने वाली क्लिप मिटाने के लिए, अपने बच्चे के खाते से साइन इन करें और g.co/assistant/match पर जाएँ।
  • अगर फ़ेस मैच की सुविधा को Nest Hub Max पर सेट अप किया गया है, तो फ़ेस मैच की सुविधा भी बंद हो जाएगी। साथ ही, आपके बच्चे के चेहरे का मॉडल उस डिवाइस से मिटा दिया जाएगा। हालाँकि, ऐसा करने से उसके चेहरे का मॉडल बनाने में इस्तेमाल की गई इमेज नहीं मिटेंगी। फ़ेस मैच की सुविधा के लिए इस्तेमाल की गई इमेज को मिटाने के लिए, अपने बच्चे के खाते से साइन इन करें और g.co/assistant/match पर जाएँ।
  • शेयर किए गए डिवाइस से आपके बच्चे का खाता हटा दिया जाएगा।

वॉइस मैच की सुविधा को हटाना

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  4. शेयर किया गया डिवाइस चुनें. इसके बाद, वॉइस मैच हटाएं इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

सलाह: आपका बच्चा ख़ुद भी अपनी आवाज़ को अलग कर सकता है।

Google Assistant की सुविधा वाले सभी डिवाइसों से, अपने बच्चे के लिए वॉइस मैच और फ़ेस मैच की सुविधा हटाना

अहम जानकारी: अपने बच्चे के वॉइस मैच और फ़ेस मैच की सुविधा हटाने पर:

  • Google Assistant अब किसी भी डिवाइस पर, आपके बच्चे की आवाज़ और चेहरे को नहीं पहचान पाएगा.
    • शेयर किए गए किसी खास डिवाइस से वॉइस मैच और फ़ेस मैच की सुविधा हटाने के लिए, उस डिवाइस के Family Link ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाएं.
    • अपने बच्चे के फ़ोन या टैबलेट से वॉइस मैच की सुविधा हटाने के लिए, उस डिवाइस पर Assistant की सेटिंग में जाएं.
  • Google Assistant, अब शेयर किए गए डिवाइसों पर बच्चे के निजी खोज नतीजे नहीं दिखाएगा.
  • Google Assistant की सुविधा वाले शेयर किए गए डिवाइसों से, आपके बच्चे का खाता हटा दिया जाएगा.
  • फ़ोन जैसे कुछ डिवाइसों पर, शायद Google Assistant, “Ok Google” का जवाब न दे.
  • Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों से, आपके बच्चे की आवाज़ और चेहरे का मॉडल मिटा दिया जाएगा. ऐसा हो सकता है कि किसी डिवाइस से आवाज़ और चेहरे के मॉडल न मिट पाएं. हालांकि ऐसा तभी होगा, जब कोई डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट न हो, उसमें Google Assistant का नया वर्शन इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो या डिवाइस पुरानी हो. इस तरह के मामलों में, आवाज़ और चेहरे के मॉडल हटाने के लिए, डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट करें.
  • आपके बच्चे के खाते में, g.co/assistant/match से वॉइस मैच की क्लिप और फ़ेस मैच की इमेज मिट जाएंगी.
  • Google Assistant की सुविधा वाले सभी डिवाइसों से अपने बच्चे की आवाज़ और चेहरे का मॉडल हटाने के बाद, उसे डिवाइसों में वापस जोड़ा जा सकता है. ऐसा करने के लिए, “वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करें” और “फ़ेस मैच सेट अप करें” का तरीक़ा अपनाएं.

वॉइस मैच और फ़ेस मैच की सुविधा को बंद करें

अहम जानकारी:
  • These steps aren’t available on Google Pixel Tablet. You’ll need to follow these steps on another compatible mobile device.
  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Assistant इसके बाद वॉइस मैच हटाएं या  वॉइस मैच और फ़ेस मैच हटाएं इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

अहम जानकारी: आपके पास, सभी डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को हटाने का विकल्प भी है. वॉइस मैच की सुविधा हटाने के लिए, मेरे सभी डिवाइसों से वॉइस मैच की सुविधा हटाएं पर टैप करें.

अपने बच्चे के डिवाइस से सेव की गई संपर्क और ऐप्लिकेशन की जानकारी मैनेज करना

आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आपके बच्चे के साइन इन किए गए डिवाइस में मौजूद संपर्क और ऐप्लिकेशन की जानकारी को उसके Google खाते में सेव किया जाए या नहीं। इस डेटा के हिसाब से ही आपके बच्चे को Search और Assistant के साथ-साथ Google की सभी सेवाओं पर खोज नतीजे दिखते हैं।

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बादखाते की सेटिंग इसके बाद निजता सेटिंग इसके बाद खाते की डेटा सेटिंग पर टैप करें.
  4. “अन्य खाता सेटिंग” सेक्शन में जाकर, अपने बच्चे की संपर्क सूची और उसके डिवाइसों पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी मैनेज करें.

Google Assistant के साथ, Google से बाहर के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है, तो वह Google से बाहर की सिर्फ़ ऐसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है जिन पर “परिवार के लिए” बैज लगा हो. वह अपने खाते में साइन इन करने के बाद ही ऐसा कर सकता है.

ध्यान दें: Google Assistant पर, Google से बाहर के ऐप्लिकेशन उन सभी देशों के लिए उपलब्ध हैं जहाँ Google Assistant उपलब्ध है। इन ऐप्लिकेशन पर "परिवारों के लिए" बैज लगा होता है।

यह देखना कि कोई ऐप्लिकेशन परिवारों के लिए है या नहीं
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. "सभी सेटिंग" में, एक्सप्लोर करें पर टैप करें।
  3. ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर टैप करें।
  4. "जानकारी" सेक्शन में, "परिवारों के लिए" बैज परिवारों के लिए ढूँढें।
देखना कि वेब पर परिवारों के लिए कोई ऐप्लिकेशन है या नहीं
  1. assistant.google.com/explore पर जाएँ।
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें।
  3. "जानकारी" सेक्शन में, "परिवारों के लिए" बैज परिवारों के लिए ढूँढें।
अपने बच्चे को Google से बाहर के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने से रोकना
  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. खाते की सेटिंग इसके बाद तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के लिए कंट्रोल इसके बाद तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस मैनेज करें. 
  4. अगर आपके पास तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन हैं, तो उन पर टैप करके ऐक्सेस बदला जा सकता है.
Google से बाहर की कुछ सेवाओं पर अपने बच्चे की निजता के बारे में समझना

अगर आप अपने बच्चे को Google से बाहर के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं, तो:

  • Google इन ऐप्लिकेशन के साथ, आपके बच्चे की आवाज़ की रिकॉर्डिंग शेयर नहीं करेगा।
  • आपका बच्चा जो बोलता है उसे लेख में बदलकर, इन ऐप्लिकेशन को भेजा जा सकता है।
  • Google इन ऐप्लिकेशन के साथ बच्चे का नाम, ईमेल पता या जगह की सटीक जानकारी जैसी निजी जानकारी शेयर नहीं करेगा।
  • अगर किसी ऐप्लिकेशन को जानकारी सेव करने की ज़रूरत हो, जैसे कि आपके बच्चे ने सामान्य ज्ञान वाले किन-किन सवालों के जवाब दिए हैं, तो इस जानकारी को बच्चे के Google खाते के बजाय ख़ास कोड के तौर पर सेव किया जाएगा।
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10274647266453225445
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false