Google Maps और आपके बच्चे का Google खाता

Google Maps की सुविधा उन बच्चों के लिए उपलब्ध है जिनका Google खाता, Family Link की मदद से मैनेज किया जाता है.

Google Maps कैसे काम करता है

Google Maps में बच्चों और बड़ों के लिए ज़्यादातर सुविधाएं एक जैसी हैं. अगर आपका बच्चा 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम उम्र का है, तो वह ये काम नहीं कर पाएगा:

  • फ़ोटो, समीक्षाएं और उसके साथ का टेक्स्ट, सवाल-जवाब, और रेटिंग जैसे कॉन्टेंट का योगदान करना
  • जगहों की सार्वजनिक सूचियां पब्लिश करना
  • मैप पर जगहों की जानकारी जोड़ना या उनमें बदलाव करना
  • उन जगहों की टाइमलाइन देखना जहां वे जा चुके हैं

Google Maps में जगह की जानकारी शेयर करना

आप Google Maps में अपनी जगह की जानकारी दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. यह प्रबंधित करने के लिए कि आपका बच्चा अपने डिवाइस की जगह की जानकारी शेयर कर सकता है या नहीं, इसके लिए आप बच्चे के डिवाइस की जगह की सेटिंग को चालू या बंद कर सकते हैं.

सहमति देने की उम्र से कम उम्र के बच्चे

13 साल (या आपके देश में तय की गई ज़रूरी उम्र) से कम उम्र के बच्चे जिनके खाते Family Link से प्रबंधित किए जाते हैं सिर्फ़ वे ही अभिभावकों के साथ रीयल-टाइम में जगह की जानकारी शेयर कर सकते हैं.

अगर सहमति देने की उम्र से छोटे बच्चे के मौजूदा खाते के लिए निगरानी की सुविधा सेट की गई है, तो Google Maps से रीयल-टाइम में दूसरे जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी. 

बच्चे को यह दिखाई नहीं देगा कि वह अपने डिवाइस के साथ कहां गया था. उसे उन जगहों के आधार पर भी सुझाव नहीं मिलेंगे जहां वह जा चुका है.

सहमति देने की उम्र से बड़े ऐसे बच्चे जिनके मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी गई है

ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 13 साल (या आपके देश में तय की गई ज़रूरी उम्र) से ज़्यादा है, वे अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी अभिभावक और दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

आगे से, अभिभावक डिवाइस में जगह की सेटिंग बंद करके बच्चों को जगह की जानकारी शेयर करने से रोक सकते हैं.

बच्चे कब जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद कर सकते हैं

13 साल (या आपके देश में तय की गई ज़रूरी उम्र) से ज़्यादा उम्र के बच्चे जिनके मौजूदा Google खाते में पहले से निगरानी की सुविधा जोड़ी गई है, वे कभी भी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद कर सकते हैं. वे निगरानी की सुविधा बंद करके या उनकी निगरानी सेटिंग के आधार पर जगह की जानकारी के इतिहास को बंद करके, ऐसा कर सकते हैं.

अहम जानकारी: वे बच्चे जिनके अभिभावकों ने उन्हें Google खाते का इस्तेमाल जारी रखने के लिए सहमति दी थी वे तब तक निगरानी की सुविधा को बंद नहीं कर सकते, जब तक कि वे तय की गई ज़रूरी उम्र के नहीं हो जाते और अपने खाते को खुद संभालने का फ़ैसला नहीं लेते.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16674071792646962731
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false