Family Link से अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करना

आपके फ़ैमिली ग्रुप में मौजूद अभिभावक, आपके बच्चे के Google खाते में खाता सेटिंग प्रबंधित करने के लिए Family Link का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google खाता सेटिंग की निगरानी करना

नीचे दी गई कोई सेटिंग चुनें, ताकि आप उसके काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जान सकें.

ध्यान दें: आपके बच्चे के डिवाइस के हिसाब से Family Link की माता-पिता के निरीक्षण वाली सेवाएं अलग-अलग हो सकती हैं.

अहम जानकारी: Family Link की 'खरीदारी की अनुमति' सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

Google, आपके बच्चे के खाते में कुछ गतिविधियों को सेव कर सकता है. आप अपने बच्चे के लिए गतिविधि की जो सेटिंग चुनते हैं उनके आधार पर ऐसा किया जाता है.

अगर आपने Google को आपके बच्चे की गतिविधि सेव करने से रोकने के लिए सेटिंग में बदलाव किया, तो हो सकता है कि Family Link की कुछ सुविधाएं और Google की अन्य सेवाएं काम न करें.

अपने बच्चे की Google गतिविधि सेटिंग चुनना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, इस बटन पर टैप करें:

अपने बच्चे के लिए, Google पर की गई गतिविधि की सेटिंग चुनें

ध्यान दें: जिस बच्चे के खाते से आखिरी बार साइन इन किया गया था उसके लिए, यह बटन आपको ऐप्लिकेशन में इस सेटिंग पर ले जाएगा.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाते की सेटिंग​ इसके बाद निजता सेटिंग इसके बाद खाते की डेटा सेटिंग पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
चुनें कि आपका बच्चा अपनी Google गतिविधि सेटिंग बदल सकता है या नहीं

आप और आपका बच्चा, दोनों ही Google पर की गई गतिविधि से जुड़ी सेटिंग बदल सकते हैं. अगर आपको सिर्फ़ माता-पिता को गतिविधि कंट्रोल को मैनेज करने का अधिकार देना है, तो अपनी सेटिंग में बदलाव करके ऐसा किया जा सकता है.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल उसके बाद खाते की सेटिंग उसके बाद निजता सेटिंग इसके बाद खाते की डेटा सेटिंग पर टैप करें.
  4. "गतिविधि कंट्रोल" की मदद से, अपने बच्चे को ये सेटिंग बदलने की अनुमति दी जा सकती है.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.
अपने बच्चे की सेव की हुई गतिविधि को देखना या मिटाना

ज़रूरी: अगर आपने बच्चे के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी है, तो ऐसा करने के लिए आपको उसकी मदद लेनी होगी.

  1. अपने बच्चे के डिवाइस पर, मेरी गतिविधि पेज पर जाएं.
  2. आप जिस ऐप्लिकेशन की गतिविधि देखना चाहते हैं उसे खोजें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
    • अपने बच्चे की गतिविधि देखने के लिए, जानकारी पर टैप करें.
    • अपने बच्चे की गतिविधि मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.

अपने बच्चे के Google खाते की जानकारी में बदलाव करना

ध्यान दें: ये विकल्प सिर्फ़ तभी उपलब्ध होते हैं जब आपका बच्चा 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम का हो और उसने अपने खाते का प्रबंधन खुद करना न चुना हो.

अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन या लिंग बदलना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, इस बटन पर टैप करें:

अपने बच्चे के नाम, जन्मदिन की तारीख या उसकी लैंगिक जानकारी में बदलाव करें

ध्यान देंजिस बच्चे के खाते से आखिरी बार साइन इन किया गया था उसके लिए, यह बटन आपको ऐप्लिकेशन में इस सेटिंग पर ले जाएगा.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाते की सेटिंग इसके बाद खाते की जानकारी पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  5. अपने बच्चे के खाते की जानकारी बदलें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.
अपने बच्चे की फ़ोटो बदलना
अहम जानकारी: अगर आपने अपने बच्चे का Google खाता बनाने के बाद निगरानी की सुविधा जोड़ी है, तो यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. पेज पर सबसे ऊपर, उसकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  4. कोई फ़ोटो चुनें या नई फ़ोटो क्लिक करें.
अपने बच्चे का पासवर्ड रीसेट करना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, इस बटन पर टैप करें:

अपने बच्चे के खाते का पासवर्ड रीसेट करें

ध्यान दें: जिस बच्चे के खाते से आखिरी बार साइन इन किया गया था उसके लिए, यह बटन आपको ऐप्लिकेशन में इस सेटिंग पर ले जाएगा.

बच्चे का पासवर्ड बदलने पर, हो सकता है कि वह अपने डिवाइस से साइन आउट हो जाए. जब तक आपका बच्चा फिर से साइन इन नहीं करता, तब तक चालू की गई कोई भी निगरानी सेटिंग काम नहीं करेगी.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाते की सेटिंग इसके बाद खाते की जानकारी इसके बाद पासवर्ड बदलें पर टैप करें.
  4. अपने Google खाते के क्रेडेंशियल इस्तेमाल करके साइन इन करें.
  5. कोई नया पासवर्ड डालें.
  6. बदलें पर टैप करें.
  7. अगर आपके बच्चे के डिवाइस में 'दो चरणों में पुष्टि' की सुविधा चालू है, तो पॉप-अप सूचना की पुष्टि करने के लिए, ठीक है पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.

आपके बच्चे के खाते के लिए 'दो चरणों में पुष्टि'

  • अगर आपके बच्चे के खाते के लिए 'दो चरणों में पुष्टि' चालू है और आप उनका पासवर्ड बदलते हैं, तो उनकी 'दो चरणों में पुष्टि' को बंद कर दिया जाएगा. इससे सुरक्षा की एक परत उनके खाते से हटा दी जाएगी.

  • 'दो चरणों में पुष्टि' बंद हो जाने पर, एक सूचना ईमेल आपको और आपके बच्चे दोनों को भेजा जाएगा. 

  • अपने खाते में साइन इन करने के बाद आपका बच्चा 'दो चरणों में पुष्टि' को फिर से चालू कर सकता है. ज़्यादा जानें.

अपने बच्चे का Google खाता मिटाना या मिटाया गया खाता वापस लाना

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5468911836945832654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false