कोई क्लास बनाना

छात्र-छात्राओं को काम असाइन करने और सूचनाएं पोस्ट करने के लिए क्लास बनाई जा सकती है.
अगर आपके स्कूल के पास Google Workspace for Education खाता है, तो आप उसी ईमेल पते का इस्तेमाल करके अपनी क्लास बनाएं. हालांकि, 13 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने निजी Google खाते से क्लास बना सकता है.

कोई क्लास बनाना

Create a class in Google Classroom (web)

  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लास पेज पर सबसे ऊपर, जोड़ें इसके बाद क्लास बनाएं पर क्लिक करें.

    ध्यान दें: अगर आपको क्लास बनाएं विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके खाते से क्लास में सिर्फ़ शामिल हुआ जा सकता है. दूसरे खाते का इस्तेमाल करें या मदद पाने के लिए, अपने Google Workspace एडमिन से संपर्क करें.

  3. क्लास का नाम डालें.
  4. (ज़रूरी नहीं) क्लास के बारे में कम शब्दों में बताने, ग्रेड लेवल या क्लास का समय डालने के लिए, सेक्शन पर क्लिक करें और जानकारी डालें.
  5. (ज़रूरी नहीं) कोई विषय जोड़ने के लिए, विषय पर क्लिक करें और नाम डालें  या टेक्स्ट डालते समय दिखने वाली सूची में से किसी एक नाम पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) क्लास की जगह की जानकारी डालने के लिए, कमरा पर क्लिक करें और जानकारी डालें.
  7. बनाएं पर क्लिक करें.

Classroom, क्लास में शामिल होने का कोड अपने-आप जनरेट करता है. इस कोड का इस्तेमाल करके, छात्र-छात्राओं को क्लास में शामिल होने का न्योता भेजा जा सकता है. क्लास में शामिल होने का कोड, क्लास स्ट्रीम में हमेशा सबसे ऊपर दिखता है.

दूसरे सामान्य टास्क पूरे करना

सभी को खोलें  |  सभी को बंद करें

पहले से बनाई गई क्लास को स्वीकार करना
आपका Google Workspace एडमिन, आपके लिए क्लास बना सकता है और उनमें छात्र-छात्राओं को जोड़ सकता है. पहले से बनाई गई किसी क्लास को चालू करने के लिए, आपको Classroom में साइन इन करके उसे स्वीकार करना होगा. ऐसा करने पर ही वह क्लास, छात्र-छात्राओं और सह-शिक्षकों को दिखेगी.
  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लास कार्ड पर, स्वीकार करें पर क्लिक करें.  ​​
  3. छात्र-छात्राओं की संख्या और क्लास के चालू होने की पुष्टि करें. इसके बाद, स्वीकार करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: पहले से बनाई गई क्लास के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Classroom API से जुड़े संसाधन पर जाएं.

क्लास की थीम बदलना

क्लास बनाने के बाद, क्लास स्ट्रीम में सबसे ऊपर दिखने वाली डिफ़ॉल्ट इमेज या रंग के पैटर्न को बदला जा सकता है.

अहम जानकारी: सिर्फ़ शिक्षक ही थीम बदल सकता है.

  1. classroom.google.com पर जाएं.
  2. क्लास इसके बाद पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. गैलरी से थीम की इमेज चुनने के लिए:
    • फ़ोटो चुनें  इसके बाद फ़ोटो इसके बाद क्लास के लिए कोई थीम चुनें पर क्लिक करें.
    • सलाह: ज़्यादा फ़ोटो देखने के लिए, गैलरी के ऊपर मौजूद विषय के नामों पर क्लिक करें.
  4. किसी थीम की इमेज अपलोड करने के लिए, फ़ोटो अपलोड करें पर क्लिक करें और कोई एक विकल्प चुनें:
    1. अपने कंप्यूटर में मौजूद किसी फ़ोटो को खींचकर स्क्रीन के बीच में छोड़ें.
    2. कोई फ़ोटो चुनें इसके बाद आपकी इमेज इसके बाद खोलें पर क्लिक करें.
  5. थीम का रंग बदलने के लिए, 'थीम का रंग चुनें' में जाकर, किसी भी रंग पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
क्लास की जानकारी में बदलाव करना
  1. classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.

    अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.comज़्यादा जानें.

  2. क्लास कार्ड पर, ज़्यादा इसके बादबदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. कोई नया नाम, सेक्शन, विषय या कमरे की जानकारी डालेंइसके बादसेव करें पर क्लिक करें.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना
Classroom में, आपके Google खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो को आपके Classroom की प्रोफ़ाइल फ़ोटो के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. अपनी फ़ोटो बदलने के लिए, Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना लेख पढ़ें. 
किसी क्लास को कॉपी करना
समय बचाने के लिए, किसी क्लास को दूसरे सेक्शन या टर्म के लिए कॉपी किया जा सकता है. इस बारे में जानकारी पाने के लिए, किसी क्लास को कॉपी करना लेख पढ़ें. 

क्लास बनाने में समस्या आ रही है?

  • अगर आपके पास Google Workspace for Education खाता है, लेकिन उससे क्लास बनाने में समस्या आ रही है, तो आपके Google Workspace एडमिन को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि आप एक शिक्षक हैं. मदद के लिए अपने एडमिन से संपर्क करें. शिक्षक के तौर पर आपकी पुष्टि करने का तरीका जानने के लिए एडमिन, शिक्षकों की पुष्टि करना और अनुमतियां सेट करना लेख पढ़ सकते हैं.
  • निजी Google खाता होने पर, सीमित संख्या में क्लास बनाए जा सकते हैं. Classroom की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते विषय

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17333008015337277873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false