छात्र-छात्राओं को काम असाइन करने और सूचनाएं पोस्ट करने के लिए क्लास बनाई जा सकती है.
अगर आपके स्कूल के पास Google Workspace for Education खाता है, तो आप उसी ईमेल पते का इस्तेमाल करके अपनी क्लास बनाएं. हालांकि, 13 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने निजी Google खाते से क्लास बना सकता है.
कोई क्लास बनाना
-
classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.
अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.com. ज़्यादा जानें.
-
क्लास पेज पर सबसे ऊपर, जोड़ें
क्लास बनाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको क्लास बनाएं विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके खाते से क्लास में सिर्फ़ शामिल हुआ जा सकता है. दूसरे खाते का इस्तेमाल करें या मदद पाने के लिए, अपने Google Workspace एडमिन से संपर्क करें.
- क्लास का नाम डालें.
- (ज़रूरी नहीं) क्लास के बारे में कम शब्दों में बताने, ग्रेड लेवल या क्लास का समय डालने के लिए, सेक्शन पर क्लिक करें और जानकारी डालें.
- (ज़रूरी नहीं) कोई विषय जोड़ने के लिए, विषय पर क्लिक करें और नाम डालें या टेक्स्ट डालते समय दिखने वाली सूची में से किसी एक नाम पर क्लिक करें.
- (ज़रूरी नहीं) क्लास की जगह की जानकारी डालने के लिए, कमरा पर क्लिक करें और जानकारी डालें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
Classroom, क्लास में शामिल होने का कोड अपने-आप जनरेट करता है. इस कोड का इस्तेमाल करके, छात्र-छात्राओं को क्लास में शामिल होने का न्योता भेजा जा सकता है. क्लास में शामिल होने का कोड, क्लास स्ट्रीम में हमेशा सबसे ऊपर दिखता है.
दूसरे सामान्य टास्क पूरे करना
सभी को खोलें | सभी को बंद करें
क्लास बनाने में समस्या आ रही है?
- अगर आपके पास Google Workspace for Education खाता है, लेकिन उससे क्लास बनाने में समस्या आ रही है, तो आपके Google Workspace एडमिन को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि आप एक शिक्षक हैं. मदद के लिए अपने एडमिन से संपर्क करें. शिक्षक के तौर पर आपकी पुष्टि करने का तरीका जानने के लिए एडमिन, शिक्षकों की पुष्टि करना और अनुमतियां सेट करना लेख पढ़ सकते हैं.
- निजी Google खाता होने पर, सीमित संख्या में क्लास बनाए जा सकते हैं. Classroom की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.