सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Duo ऐप्लिकेशन में Google Meet की सुविधाओं का इस्तेमाल करना

Google Duo को अपग्रेड कर दिया गया है. अब इसमें, वीडियो कॉलिंग और मीटिंग, दोनों की सुविधाएं हैं. Duo में बातचीत करने के लिए, इनमें से किसी सुविधा का इस्तेमाल करें:

  • 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल: इस तरह के वीडियो कॉल करने के लिए, सीधे किसी नंबर या ग्रुप पर कॉल करें. ये कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) होते हैं. यह सुविधा, Duo के पुराने वर्शन में भी थी.
  • मीटिंग: Google Meet में मीटिंग बनाने या उसमें शामिल होने के लिए, लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मीटिंग क्लाउड से सुरक्षित होगी. ध्यान दें कि Meet की मीटिंग Duo ऐप्लिकेशन में होती हैं. 

वीडियो कॉलिंग और मीटिंग, दोनों के लिए उपलब्ध सुविधाएं और एन्क्रिप्ट करने के तरीके अलग-अलग होते हैं.

अहम जानकारी: मीटिंग की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google खाते से साइन इन करना होगा. सिर्फ़ फ़ोन नंबर से सेट अप किए गए खाते से, न तो कोई मीटिंग बनाई जा सकती है और न ही किसी मौजूदा मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.

अपने Android या iOS डिवाइस पर, Google Duo ऐप्लिकेशन में Google Meet के साथ मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने फ़ोन पर Duo ऐप्लिकेशन से, अब भी अनलिमिटेड और जितने चाहें, उतने लंबे वीडियो कॉल किए जा सकते हैं. वीडियो कॉल करने के लिए, कोई संपर्क या ग्रुप चुनें. इसके अलावा, किसी नंबर पर डायल करें. Google Duo से कॉल करने का तरीका जानें.

Duo की होम स्क्रीन पर, आपके खाते के लिए शेड्यूल की गई मीटिंग के साथ-साथ हाल ही में जिन संपर्कों को कॉल किया गया है उनकी सूची दिखती है. साथ ही, अपने डिवाइस से Duo ऐप्लिकेशन में सिंक किए गए संपर्कों को भी खोजा जा सकता है. Duo ऐप्लिकेशन में संपर्कों को ढूंढने और उन्हें न्योता देने का तरीका जानें.

Duo से वीडियो कॉल करने पर, पहले की तरह ही Duo की वीडियो कॉलिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. जब Duo ऐप्लिकेशन से मीटिंग बनाई जाती है, शेड्यूल की जाती है या उसमें शामिल हुआ जाता है, तो आपके पास मीटिंग की सुविधाओं का ऐक्सेस होता है. इनकी मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

Google Duo में हुए बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: मीटिंग की कुछ सुविधाएं, आपके Google Meet के मौजूदा सदस्यता प्लान के हिसाब से उपलब्ध होती हैं. Google Workspace के अलग-अलग वर्शन के लिए उपलब्ध Meet की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में जानें.

Google Duo में मीटिंग बनाना या शेड्यूल करना

पक्का करें कि आपके पास Duo ऐप्लिकेशन का नया वर्शन हो.

  1. Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें. 
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया पर टैप करें.
  3. किसी एक विकल्प को चुनें:
    • नई मीटिंग बनाएं : 
      1. मीटिंग का लिंक शेयर करने के लिए, कोई विकल्प चुनें: 
        • कॉपी करें
          • लिंक को ईमेल, टेक्स्ट या अपनी पसंद के हिसाब से भेजा जा सकता है.
        • शेयर करें Share
      2. आपने जो नई मीटिंग बनाई है उसमें शामिल होने के लिए, मीटिंग में शामिल हों पर टैप करें.
    • Google Calendar में मीटिंग शेड्यूल करना: 
  • अहम जानकारी: Duo में इस विकल्प पर टैप करने पर, Google Calendar ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और मीटिंग में बदलाव करने के लिए स्क्रीन दिखेगी. 
  1. मीटिंग का शीर्षक और उसका समय बदलने, मेहमानों को जोड़ने, और दूसरे बदलाव करने के लिए, उसे अपने Google Calendar में खोलें. 
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.
  3. Duo ऐप्लिकेशन Duo पर वापस जाने के लिए, अपने डिवाइस में मौजूद 'वापस जाएं' बटन का इस्तेमाल करें.
  4. Duo ऐप्लिकेशन की होम स्क्रीन या अपने कैलेंडर इवेंट में मौजूद मीटिंग के लिंक से मीटिंग में शामिल हों.

मीटिंग में शामिल होना

  1. Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. “मीटिंग” में जाकर, मीटिंग के नाम पर टैप करें.
  3. शामिल हों पर टैप करें.

Duo ऐप्लिकेशन में Meet की सुविधाएं पाना

अहम जानकारी: आपको इस ऐप्लिकेशन में सिर्फ़ वही मीटिंग दिखेंगी जो आपके खाते के लिए शेड्यूल की गई हैं.

  • Google Duo ऐप्लिकेशन में कई अपडेट किए जा रहे हैं. इसके बाद, Duo में Google Meet की सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकेंगी.
  • अगर आपने Google Duo में अपने कारोबारी खाते से साइन इन किया हुआ है और आपके डोमेन में Meet की सुविधा बंद है, तो Duo ऐप्लिकेशन में Meet की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
  • अगर आपने सिर्फ़ फ़ोन नंबर से रजिस्टर किया है, तो मीटिंग बनाने के लिए ईमेल पता जोड़ें.

Duo कॉल और मीटिंग में निजता के बारे में जानें

Duo आपकी 1:1 बातचीत और ग्रुप वीडियो कॉलिंग को निजी बनाए रखने के लिए, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) सुविधा का इस्तेमाल करता है. साथ ही, Duo में जो मीटिंग बनाई जाती हैं या जिन मीटिंग में शामिल हुआ जाता है वे क्लाउड से सुरक्षित होती हैं.

  • सिर्फ़ कॉल या मीटिंग में शामिल लोग ही जान सकते हैं कि उसमें क्या कहा या दिखाया गया.
  • Google आपकी कॉल या मीटिंग के ऑडियो या वीडियो को देख या सुन नहीं सकता और न ही उसे सेव कर सकता है.

Duo, 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के लिए, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) सुविधा का इस्तेमाल करता है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE), सुरक्षा का एक मानक तरीका है. इस सुविधा से बातचीत का डेटा सुरक्षित रहता है. यह सुविधा हर Duo कॉल के लिए पहले से चालू होती है. इसलिए, आपको इसे चालू करने की ज़रूरत नहीं होती. साथ ही, इसे बंद भी नहीं किया जा सकता.

Duo में जो मीटिंग बनाई जाती हैं या जिन मीटिंग में शामिल हुआ जाता है वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होती हैं. मीटिंग, क्लाउड से सुरक्षित होती हैं. इसकी मदद से, चैट और लाइव कैप्शन जैसी अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. Google Duo में कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके के बारे में जानें.

मीटिंग में शामिल अन्य लोगों को, आपके Google खाते का नाम और आपके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सर्वनाम (प्रोनाउन) दिखेंगे. अपने Google खाते का नाम, फ़ोटो, और अन्य जानकारी बदलना.

जिन लोगों को आपने Duo में पहले ब्लॉक किया था वे Meet की मीटिंग में शामिल हो पाएंगे. आपकी मीटिंग में कौन शामिल हो सकता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1807442271689008545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false