स्क्रीन रीडर की मदद से 'Google डिस्क' में नेविगेट करें

अपने स्क्रीन रीडर से नेविगेट करने के लिए डिस्क वेब इंटरफ़ेस की इन जगहों का इस्तेमाल करें.

नेविगेशन पैनल: 'Google डिस्क' व्यू या अपना कोई फ़ोल्डर खोलें. 'Google डिस्क' व्यू में मेरी डिस्क, मेरे साथ शेयर किए गए, Google Photos, हाल ही के, तारांकित, और ट्रैश होते हैं. 

  • नेविगेशन पैनल पर जाने के लिए, g के बाद n दबाएं.
  • नेविगेशन पैनल में ऊपर-नीचे जाने के लिए, नीचे या ऊपर ऐरो दबाएं.
  • कोई सब-फ़ोल्डर खोलने के लिए, दायां ऐरो दबाएं.
  • फ़ोल्डर या व्यू चुनने के लिए, Enter दबाएं

मुख्य कॉन्टेंट की जगह: अपनी फ़ाइलों और फ़ोल्डर में लिस्ट या ग्रिड फ़ॉर्मैट में ब्राउज़ करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, Drive में लिस्ट लेआउट दिखता है.

  • मुख्य जगह पर जाने के लिए, g के बाद l दबाएं.
  • सूची या ग्रिड में नेविगेट करने के लिए, ऐरो कुंजियों का इस्तेमाल करें.
  • किसी आइटम को खोलने के लिए, o या Enter दबाएं.
  • ग्रिड और 'सूची की तरह देखें' के बीच बदलने के लिए, v दबाएं.

विवरण: किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर के बारे में जानकारी ढूंढें, जैसे कि मालिक, आकार, और उसमें आखिरी बार कब बदलाव किया गया था.

  • विवरण पैनल पर जाने के लिए, g के बाद d दबाएं.
  • विवरण फलक में दो टैब होते हैं: विवरण और गतिविधि.
  • विवरण या गतिविधि टैब की समीक्षा करने के लिए वर्चुअल कर्सर या ब्राउज़ मोड चालू करें.

Google बार : Google बार इंटरफ़ेस में सबसे ऊपर, Google Drive बटन और मेन्यू के ऊपर होता है. यहां ऐप्लिकेशन पॉप-अप मेन्यू होता है. साथ ही, दूसरे Google ऐप्लिकेशन के लिंक, Google सूचना बटन, और अन्य विकल्प भी होते हैं.

कीबोर्ड शॉर्टकट

'डिस्क' में तेज़ी से इधर-उधर जाने के लिए, आप 'डिस्क' कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

'डिस्क' में शॉर्टकट की सूची खोलने के लिए, Windows या Chrome OS पर Ctrl + / (फ़ॉरवर्ड स्लैश) दबाएं या Mac पर ⌘ + / (फ़ॉरवर्ड स्लैश) दबाएं.

फ़ाइलें खोजना

'डिस्क' में खोजने के लिए:

  1. खोज बॉक्स पर जाने के लिए, / (फ़ॉरवर्ड स्लैश) दबाएं.
  2. खोज के लिए अपने शब्द लिखें, इसके बाद Enter दबाएं. फ़ोकस आपके खोज शब्दों से मेल खाने वाली फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची पर जाता है.
  3. खोज के नतीजे ब्राउज़ करने के लिए, ऐरो कुंजियों का इस्तेमाल करें.

बेहतर खोज करने के लिए:

  1. खोज बॉक्स पर जाने के लिए, / (फ़ॉरवर्ड स्लैश) दबाएं.
  2. खोज विकल्प मेन्यू पर जाने के लिए, टैब दबाएं, इसके बाद Enter दबाएं.
  3. अपनी खोज को बेहतर बनाने के लिए, खोज विकल्प डायलॉग में मेन्यू और टेक्स्ट फ़ील्ड का इस्तेमाल करें.
  4. खोज बटन पर जाएं, इसके बाद Enter दबाएं. फ़ोकस आपके खोज शब्दों से मेल खाने वाली फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची पर जाता है.
  5. खोज के नतीजे ब्राउज़ करने के लिए, ऐरो कुंजियों का इस्तेमाल करें.

'डिस्क' में खोज बॉक्स के इस्तेमाल को लेकर ज़्यादा जानकारी और सलाह के लिए, अपनी फ़ाइलें खोजें देखें. मिटाई गई फ़ाइल को वापस लाने या खोजने के लिए, फ़ाइल को ढूंढने या वापस पाने का तरीका जानें.

फ़ाइलों को क्रम से लगाएं

अपनी फ़ाइलों को क्रम से लगाने के लिए:

  1. 'क्रम से लगाएं' मेन्यू खोलने के लिए, r दबाएं.
  2. मेन्यू में ऊपर-नीचे जाने के लिए, नीचे या ऊपर ऐरो का इस्तेमाल करें. "नाम" और "आखिरी बार बदलाव किया गया" जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करके क्रम में लगाते समय "सही का निशान लगाया" या "सही का निशान नहीं लगाया" के लिए सुनें.
  3. क्रम से लगाने के विकल्प को चुनने के लिए, Enter दबाएं. आपका फ़ोकस फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची पर दिखता है.

सहायता और शिकायत या सुझाव

सहायता दस्तावेज़ पढ़ने या शिकायत या सुझाव भेजने के लिए:

  1. 'Google डिस्क' सेटिंग मेन्यू खोलने के लिए, t दबाएं.
  2. सहायता के लिए मेन्यू में जाएं.
  3. Google को अपनी शिकायत या सुझाव भेजने के लिए, सहायता लेख खोजें या शिकायत या सुझाव भेजें का इस्तेमाल करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8806249437110862576
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false