Microsoft PowerPoint से 'स्लाइड' में स्विच करना

हो सकता है कि पहले आपने अपने कामकाज के अलावा कहीं और Microsoft PowerPoint के उपभोक्ता वर्शन का इस्तेमाल किया हो. अब जब आपके पास 'Google स्लाइड' है, तो आपके नए प्रज़ेंटेशन सॉफ़्टवेयर के तौर पर इसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए यहां कुछ सलाह दी गई हैं.


'स्लाइड' पाएं: slides.google.com | Android ऐप्लिकेशन | iOS ऐप्लिकेशन

ध्यान दें: तुलनाएं Microsoft Office के 2010, 2013, और 2016 वाले वर्शन पर आधारित हैं.

इनके बीच एक नज़र में तुलना

सभी निर्देश दिखाएं | सभी निर्देश छिपाएं

PowerPoint में... 'स्लाइड' में...
अपने प्रज़ेंटेशन को SharePoint या OneDrive का इस्तेमाल करके शेयर करना
अपने प्रज़ेंटेशन को 'स्लाइड' से शेयर करना
  1. कंप्यूटर पर, Google Drive, Docs, Sheets या Slides पर जाएं.
  2. आपको जो फ़ाइल शेयर करनी है उस पर क्लिक करें.
  3. शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, 'स्लाइड' का इस्तेमाल शुरू करना देखें. 

PowerPoint इस्तेमाल करने वालों के साथ अपना प्रज़ेंटेशन शेयर करना

  1. किसी प्रस्तुतीकरण से, फ़ाइल और फिर अटैचमेंट के रूप में ईमेल करें पर क्लिक करें.
  2. 'अटैच करें' के नीचे, फ़ाइल का फ़ॉर्मैट (PowerPoint या PDF) चुनें.
  3. ईमेल पता, विषय, और मैसेज लिखें.
  4. भेजें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, Microsoft Office फ़ाइलों के साथ काम करना देखें.
SharePoint या OneDrive में वास्तविक समय में सहयोग करना
'स्लाइड' में वास्तविक समय में सहयोग करना
  1. अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. उस टेक्स्ट, इमेज, सेल या स्लाइड को हाइलाइट करें जिस पर आपको टिप्पणी करनी है.
  3. टिप्पणी जोड़ने के लिए, टूलबार में जाकर, टिप्पणी जोड़ें टिप्पणी करें पर क्लिक करें.
  4. टिप्पणी लिखें.
  5. टिप्पणी करें पर क्लिक करें.
वर्शन इतिहास को SharePoint या OneDrive में ऐक्सेस करना
वर्शन इतिहास को 'स्लाइड' में ऐक्सेस करना
  1. In Drive, open your file.
  2. Click Fileऔर फिरVersion historyऔर फिरSee version history.
  3. Click a timestamp to see a previous version of the file. Below the timestamp, you’ll see:
    • Names of people who edited the document.
    • A color next to each person’s name. The edits they made appear in that color.
  4. (Optional) To revert to this version, click Restore this version.
PowerPoint प्रज़ेंटेशन खोलना
PowerPoint प्रज़ेंटेशन खोलना
  1. डिस्क में, किसी PowerPoint फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें.

    आपके फ़ाइल की झलक दिखने लगेगी.

  2. सबसे ऊपर 'Google स्लाइड' के साथ खोलें पर क्लिक करें.

    आप जो भी बदलाव करते हैं वह असल में Microsoft Office फ़ाइल फ़ॉर्मैट में सेव किया जाता है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Microsoft Office फ़ाइलों के साथ काम करना देखें.
OneDrive में प्रज़ेंटेशन को ऑफ़लाइन ऐक्सेस करना
'डिस्क' में प्रज़ेंटेशन को ऑफ़लाइन ऐक्सेस करना
  1. Google दस्तावेज़ ऑफ़लाइन एक्सटेंशन इंस्टॉल करें.
  2. डिस्क में, सेटिंग और फिरसेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऑफ़लाइन सेक्शन में ऑफ़लाइन रहते हुए अपनी हाल की Google फ़ाइलें बनाएं, खोलें और बदलाव करें पर सही का निशान लगाएं.
  4. हो गया पर क्लिक करें.
  5. किसी फ़ाइल पर माउस से दायां क्लिक करें और ऑफ़लाइन उपलब्ध है चालू करें.

अपने डेस्कटॉप या मोबाइल से फ़ाइलों को ऑफ़लाइन ऐक्सेस करने का तरीका जानने के लिए, 'डिस्क' में सेव की गई फ़ाइलों को इंटरनेट के बिना ऐक्सेस करना देखें.

प्रज़ेंटेशन को SharePoint या OneDrive में अपने आप सेव करना या AutoRecover सुविधा को चालू करना
प्रज़ेंटेशन को 'डिस्क' में अपने आप सेव करना
काम करने के दौरान आपका प्रज़ेंटेशन 'डिस्क' में अपने आप सेव होता जाता है, इसलिए आपको सेव करें पर क्लिक करने की ज़रूरत नहीं है.
अपने प्रज़ेंटेशन में चित्र जोड़ना
अपने प्रज़ेंटेशन में चित्र जोड़ना

आप कंप्यूटर से चित्रों को खींचकर अपने प्रज़ेंटेशन में छोड़ सकते हैं. दूसरे तरीके के तौर पर, डालेंऔर फिरचित्र पर क्लिक करें और 'Google डिस्क', Google Photos, वेब वगैरह से चित्र चुनें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, चित्र जोड़ना और उनमें बदलाव करना देखें.

अपने प्रज़ेंटेशन में Excel चार्ट जोड़ना
अपने प्रज़ेंटेशन में Sheets का चार्ट जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. पत्रक से उसके बाद चार्ट उसके बाद शामिल करें पर क्लिक करें.
  3. उस चार्ट वाली स्प्रेडशीट पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, फिर चुनें पर क्लिक करें.
  4. उस चार्ट पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
    • अगर आप नहीं चाहते कि चार्ट, स्प्रेडशीट से लिंक हो, तो "स्प्रेडशीट से लिंक करें" से सही का निशान हटाएं.
  5. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, चार्ट डालना और उसमें बदलाव करना देखें.

 


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

 

true
Visit the Learning Center

Using Google products, like Google Docs, at work or school? Try powerful tips, tutorials, and templates. Learn to work on Office files without installing Office, create dynamic project plans and team calendars, auto-organize your inbox, and more.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14079977852419143645
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false