कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) प्रोग्राम वाले देशों में कारोबारी या कंपनी, अपनी पसंद की एक या एक से ज़्यादा कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस का इस्तेमाल करके, शॉपिंग विज्ञापनों में हिस्सा लेते हैं. कुछ सीएसएस, कारोबारी या कंपनी की तरफ़ से प्रॉडक्ट डेटा और उनके कैंपेन मैनेज करती हैं. वहीं अन्य सीएसएस, कारोबारियों या कंपनियों को ऐसे टूल उपलब्ध कराती हैं जिनसे उन्हें अपना सेटअप खुद मैनेज करने में मदद मिलती है.
Comparison Shopping Service Center (CSS Center) की मदद से सीएसएस कई काम कर पाती हैं. इनमें कारोबार की खास जानकारी हासिल करना, कारोबारियों या कंपनियों के खातों को मैनेज करना, परफ़ॉर्मेंस डेटा देखना, और उन कारोबारियों या कंपनियों के लिए अवसर खोजना जिनके लिए वे सीएसएस काम करती हैं शामिल है.
फ़ायदे
CSS Center का इस्तेमाल करके, सीएसएस ये काम कर सकती हैं:
- एक ही जगह से उन सभी Merchant Center खातों को ऐक्सेस करना जिन्हें मैनेज करने का अधिकार आपके पास है.
- सीएसएस से जोड़े गए सभी खाते देखते समय, उनकी पूरी जानकारी एक साथ ऐक्सेस करना.
- किसी सीएसएस डोमेन के बारे में पूरी जानकारी देखना.
- सभी लेवल पर संभावित समस्याओं की पहचान करना और प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जाने की वजहों की जांच करना.
- सीएसएस इस्तेमाल करने वाले लोगों को मैनेज करना. साथ ही, सीएसएस के साथ जुड़े सीएसएस डोमेन और कारोबारियों या कंपनियों का ऐक्सेस कंट्रोल करना.
- सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों की ऑपर्च्यूनिटी में हिस्सा लेने के लिए, सीएसएस को अनुमति देना.
ज़रूरी शर्तें
Google में सीएसएस के तौर पर साइन अप करने वाली सभी सीएसएस, CSS Center को ऐक्सेस कर सकती हैं.
कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस के तौर पर साइन अप करने का तरीका जानें
यह कैसे काम करता है
CSS Center का बिना शुल्क चुकाए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर उन Merchant Center खातों की पूरी जानकारी देखी जा सकती है जिन्हें मैनेज करने का अधिकार आपके पास है. इस पर खाते की गतिविधि की समीक्षा और मुख्य सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं.
सुविधाएं
- अपनी सीएसएस को मैनेज करें और कारोबारी या कंपनी के तौर पर अपना पोर्टफ़ोलियो कंट्रोल करें:
- सीएसएस ग्रुप वाले खाते पर जाएं. इसमें सीएसएस से जुड़े सभी डाेमेन भी शामिल हैं. इसके बाद, सीएसएस ग्रुप के "खास जानकारी" पेज पर, ज़रूरी सूचनाएं देखें. Comparison Shopping Service Center में मौजूद अलग-अलग तरह के खातों के बारे में ज़्यादा जानें
- "सीएसएस की ज़रूरी शर्तें" रिपोर्ट की मदद से, यह जानें कि सीएसएस की ज़रूरी शर्तें पूरी की गई हैं या नहीं.
- आपके सीएसएस खाते को इस्तेमाल करने वाले लोगों और इस खाते से जुड़े संपर्कों को देखें और उनकी भूमिकाओं में बदलाव करें. साथ ही, सीएसएस का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, सीएसएस खाते से जुड़े Merchant Center खाते का ऐक्सेस मैनेज करें. इसके लिए, "खाते का ऐक्सेस" पेज पर जाएं. ऐक्सेस मैनेजमेंट के बारे में ज़्यादा जानें
- "Merchant Center खाते" पेज पर, सीएसएस से जुड़ा अपना हर Merchant Center खाता देखें. इस पेज पर, एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खातों) के उप-खाते और अपलोड किए गए प्रॉडक्ट की संख्या के बारे में भी जानकारी शामिल होती है. इन खातों को CSS Center के ज़रिए, Google Merchant Center में ऐक्सेस करें. Merchant Center खातों की खास जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें
- Merchant Center खाते को किसी दूसरी सीएसएस से इस सीएसएस पर स्विच करने के लिए, “खास जानकारी” पेज पर जाकर अनुरोध करें. साथ ही, “स्विच किए गए खाते” की रिपोर्ट में जाकर इसकी प्रोसेस देखें. खाता स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानें
- लेबल का इस्तेमाल करके, Merchant Center खातों को छोटे ग्रुप में बांटा जा सकता है, ताकि उन्हें आसानी से मैनेज किया जा सके. लेबल के बारे में ज़्यादा जानें
- अपने प्रॉडक्ट के पोर्टफ़ोलियो की परफ़ॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ करें और उसमें हुए बदलावों का पता लगाएं:
- "खाता इतिहास" रिपोर्ट से, अपने Merchant Center खातों की स्थिति में हुए बदलाव को कंट्रोल करें.
- "खाते में मौजूद गड़बड़ी की जानकारी" देने वाली रिपोर्ट में, अपने Merchant Center खाते में आ रही समस्याओं को ट्रैक करें.
- "सामान में मौजूद गड़बड़ी की जानकारी" देने वाली रिपोर्ट में, अपने प्रॉडक्ट के पोर्टफ़ोलियो में हर Merchant Center खाते के लिए सामान की स्थिति देखें.
- "ऑपर्च्यूनिटी" रिपोर्ट में अपने क्लाइंट के फ़ीड की क्वालिटी को बेहतर बनाने की ऑपर्च्यूनिटी देखें.
प्रोग्राम और नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
CSS Center का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कुछ नीतियों और ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा, जिनमें ये शामिल हैं:
ध्यान दें कि Merchant Center का इस्तेमाल करने के लिए, नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें अलग से लागू होंगी.