(सीएसएस) कैसे ठीक करें: प्रॉडक्ट का लैंडिंग पेज अलग है

इस गड़बड़ी की वजह से, Google पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को प्रमुखता से दिखाने के इस अवसर में आपकी भागीदारी को निलंबित कर दिया गया है या ऐसा किए जाने की चेतावनी मिली है

इस पेज पर मौजूद जानकारी


यह समस्या क्यों आ रही है

हेडलाइन ऑफ़र के लैंडिंग पेज या Google को सबमिट किए गए सीएसएस प्रॉडक्ट पेज खरीदारों को, Google को सबमिट किए गए प्रॉडक्ट के बजाय किसी दूसरे प्रॉडक्ट पर रीडायरेक्ट करते हैं. ऐसा आपके एक या एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट पेजों के मामले में है. जब खरीदार Google पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों और उसके बाद आपकी वेबसाइट के हेडलाइन ऑफ़र पर क्लिक करते हैं, तो वे उम्मीद करते हैं कि उन्हें प्रॉडक्ट के लिए खास तौर पर बने उस पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जो Google पर दिखाए जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए बना है.

अलग लैंडिंग पेज पर रीडायरेक्ट होने की कुछ आम वजहें ये हैं:

  • आपने प्रॉडक्ट डेटा में सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज और/या हेडलाइन ऑफ़र का यूआरएल गलत दिया है.
  • आपने अपनी वेबसाइट पर हेडलाइन ऑफ़र का गलत यूआरएल शामिल किया है.
  • सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज या हेडलाइन ऑफ़र के लैंडिंग पेज में, आपके प्रॉडक्ट के बारे में कुछ अहम जानकारी मौजूद नहीं है. जैसे, टाइटल, ब्यौरा, और इमेज. ध्यान दें, यह ज़रूरी नहीं है कि लैंडिंग पेज पर आपके प्रॉडक्ट का टाइटल, ब्यौरा, और इमेज बिलकुल आपके प्रॉडक्ट डेटा में दिए गए कॉन्टेंट के जैसे हों. हालांकि, यह जानकारी एक ही प्रॉडक्ट के बारे में होनी चाहिए.
  • प्रॉडक्ट स्टॉक में नहीं है और वेबसाइट किसी मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के पेज पर रीडायरेक्ट करती है.

प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते समय, इन बातों का ध्यान रखें:

सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको एक चेतावनी मिली होगी. इसमें, आपसे किसी तय तारीख तक, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों और/या हेडलाइन ऑफ़र के लैंडिंग पेजों को अपडेट करने के लिए कहा गया होगा, ताकि वे खरीदारों को प्रॉडक्ट के लिए बने सही लैंडिंग पेजों पर ले जा सकें.


इस समस्या को कैसे ठीक करें

  1. समस्या की वजह जानने के लिए, अपडेट करने की प्रक्रिया की जांच करें:
  • अपने प्रॉडक्ट डेटा में ऐसी आम समस्या का पता लगाएं जिसकी वजह से गड़बड़ी हो रही हो.
  • नए प्रॉडक्ट सबमिट करने से पहले यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके, कुछ लिंक की जांच करें. यह टूल Google Search Console में उपलब्ध होता है. अगर आपने कई नए प्रॉडक्ट पेज सबमिट किए हैं, तो कुछ लिंक पर इस टूल का इस्तेमाल करें. इससे आपको प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से पहले, समस्याओं का पता लगाने में मदद मिलेगी.
  • पक्का करें कि आपने प्रॉडक्ट डेटा और सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर मौजूद लिंक, दोनों एक साथ अपडेट किए हों. अपने प्रॉडक्ट डेटा को तुरंत अपडेट करने के लिए, CSS API का इस्तेमाल करें.
  1. यह समस्या ठीक करने के बाद, अपने प्रॉडक्ट डेटा और सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को सही लिंक के साथ अपडेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4259190444999838481
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false