नीति के उल्लंघनों की वजह से हटाया और अस्वीकार किया गया कॉन्टेंट

Google Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति (“कॉन्टेंट से जुड़ी नीति”) का उल्लंघन होने पर, हम कभी-कभी कॉन्टेंट को हटा देते हैं. कॉन्टेंट से जुड़ी नीति उन गतिविधियों पर भी लागू हो सकती है जो कॉन्टेंट से सीधे तौर पर नहीं जुड़ी हैं. अगर आपके कॉन्टेंट या गतिविधियों से नीति का उल्लंघन होता है, तो आपका कॉन्टेंट हटाया जा सकता है.

आपके कॉन्टेंट या सुझाए गए बदलाव को, नीति के उल्लंघनों की वजह से हटाने या अस्वीकार करने पर क्या होता है?

नीति के उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट को हटाए या अस्वीकार किए जाने पर, आपको सूचना दी जाएगी. ज़्यादातर मामलों में, आपको यह जानकारी भी दी जाएगी:

  • कौनसा कॉन्टेंट हटाया या अस्वीकार किया गया है
  • इसे क्यों हटाया या अस्वीकार किया गया है
  • अब आपके पास क्या विकल्प हैं

अगर नीति के उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट को हटाया गया है या अस्वीकार किया गया है, तब भी आपका कॉन्टेंट Google Maps पर आपकी प्रोफ़ाइल में दिख सकता है. हालांकि, इसे “पोस्ट नहीं किया गया”, “निजी” या “स्वीकार नहीं किया गया” के तौर पर मार्क किया जा सकता है. कुछ मामलों में, कानूनी ज़रूरतों या उल्लंघन की गंभीरता की वजह से, आपका कॉन्टेंट या बदलाव का सुझाव पूरी तरह से मिटाया जा सकता है.

अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो अपने कॉन्टेंट में बदलाव करके उसे फिर से पोस्ट करें या फिर कॉन्टेंट को हटाए जाने या अस्वीकार किए जाने के ख़िलाफ़ अपील करें.

नीति का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करने पर सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो कुछ मामलों में, सुविधा के ऐक्सेस पर लगाई गई पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

अब आपके पास क्या विकल्प हैं

हम चाहते हैं कि आप Google Maps पर योगदान देना जारी रखें, इसलिए इन बातों का ध्यान रखें:

  1. पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट, हमारी नीतियों के मुताबिक हो. कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियों के बारे में जानें.
  2. हमारी नीतियों को समझने के बाद, अपने कॉन्टेंट में बदलाव करें और उसे फिर से पोस्ट करें. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. अपील की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरी वजहों से हटाया और अस्वीकार किया गया कॉन्टेंट

हम नीति के उल्लंघन के अलावा, इन वजहों से भी कॉन्टेंट या सुझाए गए बदलावों को हटा सकते हैं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7360329976062834958
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false