Chromebook की टचस्क्रीन का इस्तेमाल करना

अगर आपके Chromebook में टचस्क्रीन की सुविधा है, तो उस पर यहां दी गई कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • क्लिक करें: वहां टैप करें जहां आप क्लिक करना चाहते हैं.
  • राइट-क्लिक करें: वहां दबाकर रखें जहां आप राइट-क्लिक करना चाहते हैं.
  • स्क्रॉल करें: अपनी अंगुली को ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं खींचें और छोड़ें.
  • अपने ब्राउज़र पर पिछले पेज पर जाएं: वापस जाने के लिए, अपनी अंगुली को बाएं से दाएं स्वाइप करें. आगे जाने के लिए, दाएं से बाएं स्वाइप करें.
  • ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें: किसी जगह को दो उंगलियों से दबाकर रखें.
    • ज़ूम इन करने के लिए, उन्हें दूर फैलाएं.
    • ज़ूम आउट करने के लिए, उंगलियों को पिंच करके पास लाएं.
  • ऐप्लिकेशन की शेल्फ़ देखने के लिए: स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • ऐप्लिकेशन की अपनी पंक्ति (शेल्फ़) छुपाएं: स्क्रीन के सबसे नीचे स्वाइप करें.
  • दो ऐप्लिकेशन आमने-सामने देखें: अगर आपको स्क्रीन पर अपनी सभी खुली विंडो दिखाई देती हैं, तो एक ऐप्लिकेशन को दूसरे के सामने इस्तेमाल करने के लिए उसे बाईं या दाईं ओर खींचें और छोड़ें.

विंडो और टैब खोलना और उन्हें बंद करना

  • नई विंडो खोलने के लिए: विंडो के सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा इसके बाद नई विंडो पर टैप करें.
  • नया टैब खोलने के लिए: अपने खुले हुए टैब के बगल में, नया टैब  पर टैप करें.
  • विंडो या टैब बंद करें: अपनी सभी खुली विंडो देखने के लिए स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप करें. फिर विंडो को बंद करने के लिए उस पर नीचे स्वाइप करें.
  • उस विंडो या टैब को फिर से खोलना जिसे आपने बंद किया था: सबसे ऊपर, टैब के आगे, टैप करके रखें. बंद किए गए टैब को फिर से खोलें चुनें.

एक साथ दो विंडो देखना

  1. अपनी विंडो की खास जानकारी देखने के लिए स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप करें.
  2. जिस विंडो का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे स्क्रीन के बाएं या दाएं किनारे पर खींचें और छोड़ें.
  3. उस दूसरी विंडो पर टैप करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  4. दो विंडो के आकार को एडजस्ट करने के लिए, स्प्लिट स्क्रीन के बीच की रेखा को खींचें और छोड़ें.
  5. स्प्लिट स्क्रीन को हटाने के लिए, स्प्लिट स्क्रीन के बीच की रेखा को किसी भी तरफ खींचें और छोड़ें. जानकारी: सबसे नीचे दाईं ओर, खास जानकारी को दबाकर रखें.

टैब फिर से व्यवस्थित करना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, या पिन करना

काम के या मिलते-जुलते कॉन्टेंट वाले टैब को एक साथ रखा जा सकता है. साथ ही, किसी टैब को विंडो में लाया जा सकता है या उससे बाहर निकाला जा सकता है. साथ ही, अगर कोई ऐसा वेबपेज है जिसे अपने ईमेल टैब की तरह हमेशा खुला रखना है, तो उस टैब को पिन करके आसानी से ढूंढा जा सकता है.

  • एक ही विंडो में टैब फिर से व्यवस्थित करना: ब्राउज़र विंडो के शीर्ष से टैब को खींचकर किसी दूसरे स्थान पर छोड़ें.
  • किसी टैब को नई विंडो में ले जाना: टैब को विंडो से दूर खींचें और छोड़ें.
  • किसी टैब को दूसरी विंडो में ले जाना: टैब को नई विंडो में स्प्लिट करने के लिए टैब में ऊपर से अपनी उंगली को नीचे की ओर खींचें और छोड़ें. फिर, नई विंडो में सबसे ऊपर टैब को उस विंडो पर खींचें और छोड़ें जिस पर आप उसे जोड़ना चाहते हैं. जब आप टैब को छोड़ते हैं, तब वह मौजूदा विंडो में मिल जाता है.
  • टैब को एक स्प्लिट स्क्रीन विंडो से दूसरी में ले जाना: स्प्लिट स्क्रीन में होने पर, टैब को विंडो से दूर और स्क्रीन के आधे हिस्से पर ले जाकर खींचें और छोड़ें. इसे किसी मौजूदा Chrome विंडो पर जोड़ा जा सकता है या नई स्प्लिट स्क्रीन विंडो बन सकती है.
  • स्थान पर टैब को पिन करना: आप मेन्यू देखने के लिए जिस टैब को पिन करना चाहते हैं, उसे टैप करके रखें. टैब को पिन करें चुनें. पिन किए गए टैब आपके ब्राउज़र की विंडो में दाईं ओर, छोटे दिखाई देते हैं.

टचस्क्रीन से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपकी टचस्क्रीन काम नहीं कर रही है, तो ये चरण आज़माकर देखें. हर चरण के बाद यह जांच करके देखें कि आपकी टचस्क्रीन काम कर रही है या नहीं.

  1. अपनी टचस्क्रीन पर जमी धूल या गंदगी साफ़ करें.
  2. अपने Chromebook का हार्डवेयर रीसेट करें.
  3. अपने Chromebook को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करें.

अगर इन चरणों से समस्या ठीक नहीं होती है, तो Chromebook बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17701443953194261066
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false