Chrome और ChromeOS डिवाइस मैनेज करना शुरू करें

कारोबार या स्कूल के एडमिन के तौर पर, अलग-अलग डिवाइसों पर, Chrome इस्तेमाल करने वालों के लिए एंटरप्राइज़ या शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं डिप्लॉय की जा सकती हैं.

Chrome और ChromeOS डिवाइसों को मैनेज करें

अपने संगठन में Chrome और ChromeOS डिवाइसों को मैनेज करने का तरीका यहां बताया गया है:

Chrome मैनेज करें

Google Admin console से, Chrome को कोई और शुल्क दिए बिना मैनेज किया जा सकता है:

  • Windows
  • Mac
  • Linux
  • iPhone और iPad
  • Android डिवाइस

इनकी भी जांच की जा सकती है:

  • हर ब्राउज़र के वर्शन की रिपोर्ट
  • इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन और एक्सटेंशन
  • लागू की गई नीतियां

अगर Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है और आपको Admin console से Chrome मैनेज करना है, तो बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए, Chrome ब्राउज़र क्लाउड मैनेजमेंटके लिए आज ही साइन अप करें.

अहम जानकारी:

Chromebook icon

ChromeOS डिवाइस मैनेज करें

Admin console से, ChromeOS डिवाइसों पर नीतियां मैनेज की जा सकती हैं. जैसे:

  • Chromebook
  • Chromeboxe
  • Chromebit

आप यह भी कर सकते हैं:

  • ऐप्लिकेशन और एक्सटेंशन इंस्टॉल करें
  • डिवाइसों को अपने वीपीएन और वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें
  • Chrome की अन्य सुविधाएं मैनेज करें

Google Workspace जैसे अन्य प्रॉडक्ट की मदद से, अगर आपके पास Admin console का ऐक्सेस पहले से है, तो अपने Chrome Enterprise Upgrade के ट्रायल को सीधे Admin Console में लॉन्च करें.

अगर आपने Admin console का इस्तेमाल पहले नहीं किया है, तो Chrome Enterprise Upgrade का ट्रायल लॉन्च करें.

सलाह: अगर पहले से ही Google Workspace for Education का इस्तेमाल किया जा रहा है और आपको इसके ट्रायल की सुविधा में दिलचस्पी है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव या आधिकारिक पार्टनर से संपर्क करें.

Download Chrome

300 से ज़्यादा कॉर्पोरेट नीतियां लागू करें

Chrome ब्राउज़र या ChromeOS डिवाइसों या फिर दोनों को मैनेज करने के लिए, कई तरह की नीतियां लागू की जा सकती हैं:

  • ऐप्लिकेशन और साइट के यूआरएल को अनुमति देना या ब्लॉक करना
  • निजता और सुरक्षा से जुड़ी नीतियां लागू करें
  • कारोबार से जुड़े ऐप्लिकेशन और एक्सटेंशन को इंस्टॉल और मैनेज करें
  • Chrome के अपने-आप अपडेट होने की सुविधा मैनेज करें

ज़्यादा जानकारी के लिए, Chrome की नीतियां मैनेज करने के बारे में समझें पर जाएं.

Chrome icon

Google Workspace या Google के अन्य प्रॉडक्ट में Admin console को आज़माएं

आप इनमें से कोई एक काम करें:

इसी विषय से जुड़े लिंक


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9692134570570447489
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false