टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो का साइज़ (ज़ूम) बदलना

किसी एक वेबपेज या सभी वेबपेजों के टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो के साइज़ में बदलाव किया जा सकता है.

किसी साइट के लिए, पेज का ज़ूम डिफ़ॉल्ट तरीके से सेट करना

ज़ूम करने के विकल्पों की मदद से, वेब पेज पर कुछ भी बड़ा या छोटा करके देखें. 

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  3. "ज़ूम करें" के आगे, ज़ूम करने के अपने मनपसंद विकल्प चुनें:
    • हर चीज़ को बड़ा करना: ज़ूम इन करें ज़ूम इन करें पर क्लिक करें.
    • हर चीज़ को छोटा करना: ज़ूम आउट करें ज़ूम घटाएं पर क्लिक करें.
    • फ़ुल स्क्रीन मोड का इस्तेमाल करना: फ़ुल स्क्रीन फ़ुल स्क्रीन पर क्लिक करें.

आप ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो को बड़ा करना:
    • Windows और Linux: Ctrl और + को दबाएं.
    • Mac: ⌘ और + को दबाएं.
    • Chrome OS: Ctrl और + को दबाएं.
  • टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो को छोटा करना:
    • Windows और Linux: Ctrl और - को दबाएं.
    • Mac: ⌘ और - को दबाएं.
    • Chrome OS: Ctrl और - को दबाएं.
  • फ़ुल-स्क्रीन मोड का इस्तेमाल करना:
    • Windows और Linux: F11 को दबाएं.
    • Mac: ⌘ + Ctrl + f को दबाएं.
    • Chrome OS: कीबोर्ड के सबसे ऊपरी हिस्से में, फ़ुल स्क्रीन बटन पूर्ण स्क्रीन को दबाएं. इस बटन को F4 भी कहा जाता है.

खास साइटों के लिए ज़ूम लेवल मैनेज करना

जिन साइटों पर आप गए हैं उनके ज़ूम लेवल में बदलाव करने के बाद, उन्हें एक ही जगह से रीसेट करने के लिए:
  1. Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. कॉन्टेंट की अन्य सेटिंग इसके बाद ज़ूम करने के लेवल पर क्लिक करें.
  5. किसी खास साइट के लिए, साइज़ बदलने वाली सेटिंग हटाने के लिए, X पर क्लिक करें.

सभी वेबपेजों के लिए, पेज का ज़ूम या फ़ॉन्ट साइज़ सेट करना

आप जिन वेबपेजों पर जाते हैं उनके टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो के साथ-साथ हर चीज़ का साइज़ बदल सकते हैं. आप चाहें, तो सिर्फ़ फ़ॉन्ट का साइज़ भी बदल सकते हैं.

अहम जानकारी: कुछ वेबसाइटों पर, ब्राउज़र में सिर्फ़ टेक्स्ट का साइज़ बदलने की सुविधा काम नहीं करती है. उन साइटों के लिए, Chrome में फ़ॉन्ट का साइज़ नहीं बदला जा सकता.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. दिखने का तरीका पर क्लिक करें.
  4. अपने हिसाब से बदलाव करें:
    • सब कुछ बदलना: "पेज को ज़ूम करें" के आगे, डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें. इसके बाद, ज़ूम करने का अपना मनपसंद विकल्प चुनें.
    • फ़ॉन्ट का साइज़ बदलना: "फ़ॉन्ट का साइज़" के आगे, डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने मनमुताबिक फ़ॉन्ट का साइज़ चुनें. फ़ॉन्ट को पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करके, फ़ॉन्ट के कई और विकल्पों में भी बदलाव किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3577065198776412691
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false