टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो का साइज़ (ज़ूम) बदलना

किसी एक वेबपेज या सभी वेबपेजों के टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो के साइज़ में बदलाव किया जा सकता है.

सभी वेब पेजों के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर पेज ज़ूम करने की सुविधा सेट करना

ज़ूम करने के विकल्पों की मदद से, वेब पेज पर कुछ भी बड़ा या छोटा करके देखें. 

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग इसके बाद सुलभता पर टैप करें.
  3. “डिफ़ॉल्ट ज़ूम” के आगे, स्लाइडर को तब तक ले जाएं, जब तक कि आप आसानी से झलक वाले टेक्स्ट को पढ़ न पाएं.
    • ज़ूम करने से रोकने वाले पेजों पर ज़ूम इन करने के लिए, ज़ूम को हमेशा चालू रखें को चालू करें.

ज़ूम करने के ज़्यादा विकल्पों के लिए, ज़ूम करने की सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

मुख्य मेन्यू में पेज ज़ूम करने का विकल्प दिखाना

किसी खास साइट के ज़ूम लेवल को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, पेज ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता पर टैप करें.
  3. मुख्य मेन्यू में ज़ूम करने का विकल्प दिखाएं को चालू करें.

किसी खास साइट पर पेज ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. किसी भी वेब पेज पर जाएं.
  3. ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद ज़ूम करें पर टैप करें.
  4. पेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

सलाह: चुना गया ज़ूम लेवल, इस खास साइट के लिए सेव किया जाएगा और दूसरी साइटों पर इसका असर नहीं होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18435408294681742347
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false