टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो का साइज़ (ज़ूम) बदलना

किसी एक वेबपेज या सभी वेबपेजों के टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो के साइज़ में बदलाव किया जा सकता है.

ज़ूम इन या ज़ूम आउट करना

आप “ज़ूम इन करें” और “ज़ूम आउट करें” की मदद से, किसी भी वेबपेज पर मौजूद हर चीज़ को बड़ा या छोटा कर सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. टेक्स्ट को ज़ूम करें...ज़ूम इन करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन के सबसे ऊपर, ज़ूम के विकल्पों का इस्तेमाल करके, ये काम करें:
    • किसी वेबपेज के टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो को बड़ा करने के लिए: ज़ूम इन करें ज़ूम इन करें पर टैप करें.
    • किसी वेबपेज के टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो को छोटा करने के लिए: ज़ूम आउट करें ज़ूम घटाएं पर टैप करें.
iOS डिवाइस पर, ज़ूम करने के विकल्पों और टेक्स्ट के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Apple के सहायता केंद्र पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1115656926504713451
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false