Google Chrome को डाउनलोड और इंस्टॉल करना

Google Chrome तेज़ी से काम करने वाला वेब ब्राउज़र है, जो बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है. Chrome डाउनलोड करने से पहले, आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि वह आपके ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है या नहीं. साथ ही, आपके पास सिस्टम से जुड़ी अन्य सभी ज़रूरी चीज़ें हैं या नहीं.

Chrome इंस्टॉल करने का तरीका

Windows
  1. इंस्टॉलेशन फ़ाइल डाउनलोड करें.
  2. अगर कहा जाए, तो Run या Save पर क्लिक करें.
    • अगर आपने सेव करें का विकल्प चुना है, तो इंस्टॉलेशन शुरू करने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:
      • डाउनलोड पर दो बार क्लिक करें.
      • फ़ाइल खोलें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपसे पूछा जाए कि "क्या इस ऐप्लिकेशन को आपके डिवाइस में बदलाव करने की अनुमति देनी है," तो Yes पर क्लिक करें.
  4. Chrome को शुरू करें:

अगर Internet Explorer या Safari जैसा कोई और ब्राउज़र भी इस्तेमाल हो रहा है, तो आपके पास Chrome में अपनी सेटिंग इंपोर्ट करने का विकल्प होगा.

Chrome को ऑफ़लाइन इंस्टॉल करना

अगर आपको अपने Windows कंप्यूटर पर Chrome डाउनलोड करने में समस्याएं आ रही हैं, तो Chrome को किसी दूसरे कंप्यूटर पर डाउनलोड करने की कोशिश करें. इसके लिए, यहां दिया गया दूसरा लिंक आज़माएं.

  1. इंटरनेट से कनेक्ट किए गए कंप्यूटर पर, दूसरा Chrome इंस्टॉलर डाउनलोड करें.
  2. फ़ाइल को उस कंप्यूटर पर ले जाएं जहां आपको Chrome इंस्टॉल करना है.
  3. फ़ाइल को खोलें. इसके बाद, Chrome को इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.

अगर आपको सामान्य डाउनलोड पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है, तो इसका मतलब है कि काम ठीक तरह से हो रहा है. आपको सभी इंस्टॉलर एक जैसे लग सकते हैं. हालांकि, एक खास टैग से हमें पता चलता है कि आपके लिए कौनसा इंस्टॉलर सबसे अच्छा रहेगा.

फ़ाइल डाउनलोड करने के बाद, उसे किसी दूसरे कंप्यूटर पर भेजा जा सकता है.

Mac

Mac पर Chrome इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास macOS Catalina 10.15 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए.

  1. इंस्टॉलेशन फ़ाइल डाउनलोड करें.
  2. "googlechrome.dmg" नाम की फ़ाइल खोलें.
  3. जो विंडो खुलेगी उसमें Chrome Chrome पर जाएं.
  4. Chrome को खींचकर Applications फ़ोल्डर में छोड़ें.
    • आपसे एडमिन पासवर्ड डालने के लिए कहा जा सकता है.
    • अगर आपको एडमिन पासवर्ड नहीं पता है, तो Chrome को कंप्यूटर पर उस जगह खींचकर छोड़ें जहां बदलाव किए जा सकते हैं. जैसे, अपने डेस्कटॉप पर.
  5. Chrome खोलें.
  6. Finder खोलें.
  7. साइडबार में Google Chrome की दाईं ओर, Eject निकालें पर क्लिक करें.
Linux

Chrome को इंस्टॉल करने के लिए, उसी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें जो आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टॉल करता है. आपको एडमिन खाते का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा.

  1. इंस्टॉलेशन फ़ाइल डाउनलोड करें.
  2. पैकेज खोलने के लिए OK पर क्लिक करें.
  3. Install Package पर क्लिक करें.

Google Chrome को आपके सॉफ़्टवेयर मैनेजर में जोड़ा जाएगा, ताकि वह अप-टू-डेट रहे.

Chromebook
सभी नए Chromebook में Chrome पहले से इंस्टॉल होता है. Chromebook को सेट अप करने का तरीका जानें.

Chrome इस्तेमाल करने के लिए सिस्टम से जुड़ी ज़रूरतें

Windows
  • Intel प्रोसेसर के साथ, Windows पर Chrome इस्तेमाल करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
    • Windows 10 और इसके बाद के वर्शन
    • Intel Pentium 4 या इसके बाद वाला प्रोसेसर, जिसमें SSE3 की सुविधा हो
  • ARM प्रोसेसर के साथ, Windows पर Chrome इस्तेमाल करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
    • Windows 11 और इसके बाद वाले वर्शन
Mac

Mac पर Chrome इस्तेमाल करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • macOS Catalina 10.15 और उसके बाद वाले वर्शन
Linux

Linux पर Chrome इस्तेमाल करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:

  • 64-बिट Ubuntu 18.04+, Debian 10+, openSUSE 15.2+ या Fedora Linux 32+
  • Intel Pentium 4 या इसके बाद वाला प्रोसेसर, जिसमें SSE3 की सुविधा हो

Chrome से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

Wayland पर, Chrome से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

Linux पर Chrome अब X11 के अलावा, Wayland के साथ भी काम करता है. अगर Linux पर Chrome खोला जाता है, तो इनमें से कोई एक डिसप्ले सर्वर प्रोटोकॉल अपने-आप चुन लिया जाता है.

Chrome, डिसप्ले सर्वर प्रोटोकॉल के साथ कैसे इंटरैक्ट करता है
  • कुछ खास तरह की कार्रवाइयां पूरी करने में आपकी मदद करने के लिए, Chrome एक डिसप्ले सर्वर प्रोटोकॉल के साथ इंटरैक्ट करता है. Wayland में इस तरह की कार्रवाइयों में समस्या आने पर, आपके पास X11 पर वापस जाने का विकल्प मौजूद रहता है:
    • खींचना और छोड़ना
    • कॉपी करना और चिपकाना
    • कीबोर्ड, माउस या टच इनपुट का इस्तेमाल करना
  • Wayland, Chrome को कुछ कार्रवाइयां करने से रोकता है. जैसे:
    • टैब को खींचकर छोड़ने पर, साधारण झलक वाले थंबनेल का इस्तेमाल करना.
    • Windows को स्क्रीन पर किसी सेट की गई जगह पर नहीं रखना.
Chrome के अपने-आप डिसप्ले सर्वर प्रोटोकॉल चुनने की सेटिंग को बदलने का तरीका

अपने ब्राउज़र पर:

  1. chrome://Flags पर जाएं
  2. #ozone-platform-hint को X11 या Wayland पर सेट करें

कमांड लाइन के ज़रिए:

  1. कमांड लाइन पर जाएं
  2. Chrome खोलें:
    • X11 के लिए: --ozone-platform=x11
    • Wayland के लिए: --ozone-platform=wayland

Chrome इंस्टॉल नहीं किया जा सका, क्योंकि आपका कंप्यूटर S mode में है

अगर आपको Windows कंप्यूटर पर, Chrome इंस्टॉल करने में परेशानी हो रही है, तो हो सकता है कि आपका कंप्यूटर S mode में हो. अगर आपको Chrome को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है, तो S mode से बाहर निकलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. आपके पास Chrome को इंस्टॉल करने में आने वाली समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानने की सुविधा भी होती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
135213099803914343
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false