सेव की गई पैसे चुकाने की जानकारी और पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

आप Chrome में अपने संपर्क, भुगतान, और साइन-इन की जानकारी सेव कर सकते हैं. जब आप Chrome को आपकी जानकारी याद रखने देते हैं और कोई चीज़ काम नहीं करती है, तो ये समाधान आज़माएं.

पासवर्ड की समस्याएं ठीक करें

आप Chrome में अपने पासवर्ड सेव कर सकते हैं या उन्हें मिटा सकते हैं. सेव किए गए पासवर्ड प्रबंधित करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Chrome आपके पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं देता है

भले ही, फ़ॉर्म भरते समय आपसे पासवर्ड सेव करने के लिए अपने आप न पूछा गया हो. इसके बावजूद, आप Chrome में अपना पासवर्ड सेव कर सकते हैं.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर अपनी जानकारी डालें जिसके लिए आपको पासवर्ड सेव करना है.
  3. पता बार की दाईं ओर, पासवर्ड अपना पासवर्ड सेव करें इसके बाद सेव करें को चुनें.

अगर आपको कुंजी वाला आइकॉन नहीं दिखता, तो अपना पासवर्ड मिटाएं और फिर से साइन इन करने की कोशिश करें.

अपने सेव किए गए पासवर्ड में बदलाव करना या उन्हें मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड को चुनें.
  3. सेव किए गए पासवर्ड में बदलाव करने या उसे मिटाने के लिए, ज़्यादा और देखें इसके बाद हटाएं या पासवर्ड बदलें को चुनें.

Chrome को अपना पासवर्ड सेव करने से रोकना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर बाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें को बंद करें.

Chrome आपके सेव किए गए पासवर्ड का सुझाव नहीं देता है

अपने पासवर्ड के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड पर क्लिक करें. आपको अपनी सेव की गई जानकारी के आधार पर सुझावों की सूची दिखाई देगी.

अगर आपको अभी भी सुझाव दिखाई नहीं देते हैं, तो हो सकता है कि Chrome उस वेबसाइट पर सही फ़ील्ड का पता न लगा सका हो.

आप इन तरीकों को अपनाकर अपनी सेव की गई जानकारी खोज सकते हैं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल के प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें.
  3. वेबसाइट की दाईं ओर, झलक देखें झलक पर क्लिक करें.

पैसे चुकाने के तरीके और संपर्क जानकारी से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

आप Chrome में अपने पैसे चुकाने से जुड़ी जानकारी सेव कर सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं या उसे मिटा सकते हैं.

Chrome आपके पते या क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव करने का विकल्प नहीं देता है

अगर आपने Chrome में साइन-इन किया हुआ है, तो आप उसे Google Pay में जोड़कर अपने कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं:
  1. pay.google.com पर जाएं.
  2. अपनी जानकारी जोड़ें:
    • पैसे चुकाने का तरीका: पैसे चुकाने के तरीके इसके बाद पैसे चुकाने के तरीके जोड़ें चुनें.
    • पता: पता इसके बाद पते जोड़ें चुनें. 
जानें कि अपने पैसे चुकाने के तरीके को Google Pay में सेव करने का क्या मतलब है.
पेमेंट करने के तरीके की जानकारी को भी जोड़ा जा सकता है, ताकि वह सिर्फ़ आपके डिवाइस पर सेव की जाए. इससे यह जानकारी किसी दूसरे डिवाइस पर नहीं दिखेगी. Chrome में कार्ड की जानकारी जोड़ने, उसमें बदलाव करने, और उसे मिटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

आपने पैसे चुकाने के तरीके की जो जानकारी Chrome में सेव की है उसे जोड़ें या उसमें बदलाव करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पेमेंट के तरीके पैसे चुकाने का तरीका या पते और दूसरी जानकारी पते और दूसरी जानकारी को चुनें.
  3. जानकारी जोड़ना, उसमें बदलाव करना या मिटाना:
    • जोड़ना: "पेमेंट के तरीके" या "पते" के बगल में जोड़ें को चुनें.
    • बदलाव करना: कार्ड या पते के बगल में, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
    • मिटाना: कार्ड या पते के बगल में, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद मिटाएं को चुनें.

अगर आपने कोई पता जोड़ा है, उसमें बदलाव किया है या उसे मिटाया है और अपने Google खाते से Chrome में साइन इन किया है, तो आपके किए गए बदलाव उन सभी डिवाइसों पर भी दिखेंगे जिन पर आपने उसी खाते से Chrome में साइन इन किया है.

अपनी सेव की गई पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी में बदलाव करें

अगर सेव किए गए क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सही नहीं है, तो Chrome में अपनी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पेमेंट के तरीके पैसे चुकाने का तरीका या पते वगैरह पते और दूसरी जानकारी को चुनें.
  3. किसी गलत आइटम की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बदलाव करें को चुनें.

अगर आपने पेमेंट का तरीका Google Pay में सेव किया है, तो हो सकता है कि आपको Google Pay को लिंक करना पड़े या pay.google.com पर जाकर अपनी जानकारी बदलनी पड़े.

Chrome को अपने पैसे चुकाने से जुड़ी जानकारी सेव करने से रोकना

अगर आप Chrome में कभी भी अपनी जानकारी सेव नहीं करना चाहते, तो इस सूचना को बंद कर सकते हैं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल के प्रोफ़ाइल इसके बाद पैसे चुकाने के तरीके पैसे चुकाने का तरीका पर क्लिक करें.
  3. पैसे चुकाने के तरीके सेव करें और जानकारी भरें बंद करें.

Chrome आपके सेव किए गए पैसे चुकाने के तरीकों का सुझाव नहीं देता है

पैसे चुकाने का तरीका देखने के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड पर क्लिक करें. आपको अपनी सेव की गई जानकारी के आधार पर सुझावों की सूची दिखेगी.

अगर आपको अब भी सुझाव नहीं दिखते, तो हो सकता है कि Chrome उस वेबसाइट पर सही फ़ील्ड का पता न लगा पाया हो.

आप इन तरीकों को अपनाकर अपनी सेव की गई जानकारी खोज सकते हैं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल के प्रोफ़ाइल इसके बाद पैसे चुकाने के तरीके पैसे चुकाने का तरीका पर क्लिक करें.

पैसे चुकाने की गड़बड़ियां ठीक करना

अगर आपको ऑनलाइन कुछ खरीदने में परेशानी हो रही है, तो आपके कार्ड या साइट में कोई समस्या हो सकती है.

आपके क्रेडिट कार्ड से $0 या $1 का ऐसा शुल्क लिया गया जो आपकी जानकारी में नहीं है

कुछ समय के लिए 0 या 1 डॉलर के शुल्क के साथ Google Pay यह पुष्टि करता है कि आपका क्रेडिट कार्ड मान्य है. यह आपके बैंक के आधार पर एक से सात कामकाजी दिनों में हटा दिया जाएगा.

मेरे कार्ड के बिल में, ”GOOGLE *TEMPORARY HOLD” वाला मैसेज दिख रहा है
Chrome में आपके कार्ड की जानकारी अपने-आप जुड़ने या सेव होने पर, Google आपके क्रेडिट कार्ड से बहुत छोटा शुल्क काट सकता है. ऐसा आपके कार्ड की पुष्टि करने के लिए किया जाता है. सुरक्षा से जुड़े इस तरीके का इस्तेमाल यह पक्का करने के लिए किया जाता है कि कार्ड का मालिकाना हक आप ही के पास है. पुष्टि करने के लिए की गई इस कार्रवाई को Google जल्द ही रद्द कर देता है.

"लॉग इन सुरक्षित नहीं है" या "भुगतान सुरक्षित नहीं है" वाली गड़बड़ी

अगर आपको "लॉगिन सुरक्षित नहीं है" या "पैसे चुकाना सुरक्षित नहीं है" जैसा मैसेज दिखता है, तो सुरक्षा स्थिति देखें:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1026537122649117823
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false