अपने फ़ोन या टैबलेट पर Chrome को तेज़ी से ऐक्सेस करना

Chrome को इंस्टॉल करने के बाद, ऐप्लिकेशन को होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन या डॉक पर जोड़ें. ऐसा करने से, इसे आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. Chrome ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने और उसे एक बार खोलने के बाद, Chrome विजेट उपलब्ध हो जाएगा.

Chrome विजेट को होम स्क्रीन पर जोड़ने का तरीका
  1. होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, Add नया टैब पर टैप करें.
  3. Chrome विजेट खोजें और Chrome चुनें.
  4. Chrome विजेट ढूंढने के लिए स्क्रीन पर स्वाइप करें.
  5. स्क्रीन पर सबसे नीचे, Add Widget सवाल जोड़ें पर टैप करें.
सलाह: iPhone या iPad पर, Chrome को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाया जा सकता है. Chrome को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाने का तरीका जानें.
Chrome विजेट को लॉक स्क्रीन पर जोड़ने का तरीका

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ iPhone पर उपलब्ध है.

  1. लॉक स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, Customize पर टैप करें.
    • विजेट वाला नया वॉलपेपर चुनने के लिए, Add New सवाल जोड़ें पर टैप करें.
  3. लॉक स्क्रीन को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर, Add Widgets पर टैप करें.
    • अगर आपकी लॉक स्क्रीन पर पहले से ही विजेट हैं, तो जहां समय लिखा है उसके नीचे मौजूद विजेट वाले बॉक्स पर टैप करें.
  5. "Add Widgets" में, स्क्रोल करके Chrome खोजें और उस पर टैप करें.
  6. उपलब्ध विजेट देखने के लिए, बाईं ओर स्वाइप करें.
  7. लॉक स्क्रीन पर विजेट को जोड़ने के लिए उस पर टैप करें या उसे खींचें और लॉक स्क्रीन पर छोड़ें.
  8. "Add Widgets" के बगल में, Close बंद करें पर टैप करें.
  9. सबसे ऊपर दाईं ओर, Done पर टैप करें.
  10. पसंद के मुताबिक बनाने वाले मोड से बाहर निकलने के लिए, लॉक स्क्रीन पर फिर से टैप करें.
Chrome विजेट को अपने Today view में जोड़ने का तरीका
  1. होम स्क्रीन पर, दाईं ओर स्वाइप करके खोज बार पर जाएं.
  2. स्क्रोल करके, Edit पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, Add नया टैब पर टैप करें.
  4. Chrome विजेट खोजें और Chrome चुनें.
  5. Chrome विजेट ढूंढने के लिए स्क्रीन पर स्वाइप करें.
  6. स्क्रीन पर सबसे नीचे, Add Widget सवाल जोड़ें पर टैप करें.
  7. प्रक्रिया पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें.
जानकारी: iPhone या iPad पर, Chrome को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाया जा सकता है. Chrome को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाने का तरीका जानें.
Chrome को डॉक पर जोड़ने का तरीका
  1. Chrome ऐप्लिकेशन Chrome को जोड़ने के लिए, आपको अपने डॉक में जगह खाली करनी पड़ सकती है.
    1. किसी ऐप्लिकेशन को हटाने के लिए, उसे दबाकर रखें.
    2. इसके बाद, उसे होम स्क्रीन पर खींचकर लाएं और छोड़ें.
  2. Chrome ऐप्लिकेशन Chrome को दबाकर रखें.
  3. होम स्क्रीन में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. Chrome ऐप्लिकेशन को डॉक पर खींचकर लाएं और छोड़ें.
  5. प्रक्रिया पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें.
जानकारी: अगर आपके पास iPhone 6s या उसके बाद के वर्शन वाला फ़ोन है, तो उसमें कई कामों के लिए Chrome ऐप्लिकेशन को दबाकर रखने का तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, वॉइस सर्च की सुविधा इस्तेमाल करके नई खोज करना, नया टैब खोलना, क्यूआर कोड स्कैन करना या आपने जिन साइटों को सबसे ज़्यादा खोला है उनका पता लगाना.

इसी विषय से जुड़े लिंक

iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
536484741107082302
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false