पेजों का अनुवाद करने के लिए, Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है. Chrome में, अपनी पसंदीदा भाषा भी बदली जा सकती है.
Chrome में पेजों का अनुवाद करना
किसी पेज का दूसरी भाषाओं में अनुवाद करने के लिए, Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- उस पृष्ठ पर जाएं जहां आप अनुवाद करना चाहते हैं.
- पता बार के दाएं ओर मौजूद, अनुवाद करें को चुनें.
- पेज पर कहीं भी राइट क्लिक करके, [Language] में अनुवाद करें को चुना जा सकता है.
- अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
- अगर अनुवाद की सुविधा काम नहीं करती है, तो पेज को रीफ़्रेश करें.
- किसी पेज का अनुवाद, इस तरीके से भी किया जा सकता है:
- translate.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर, वेबसाइटें को चुनें.
- अगर आपको किसी पेज पर ऑडियो कॉन्टेंट का अनुवाद करना है, तो लाइव ट्रांसलेट को चुनें. Chrome में कैप्शन और अनुवाद करने की सुविधा को मैनेज करने का तरीका जानें.
पेज के किसी सेक्शन का अनुवाद किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- उस पृष्ठ पर जाएं जहां आप अनुवाद करना चाहते हैं.
- वह टेक्स्ट हाइलाइट करें जिसका आपको अनुवाद करना है.
- हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर राइट क्लिक करें.
- चुने गए टेक्स्ट का अनुवाद [Language] में करें को चुनें.
पेज के अनुवाद से जुड़ी अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना
अपनी पसंदीदा भाषा की सेटिंग के मुताबिक, पेजों का अनुवाद करने के लिए Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अहम जानकारी: अपने Chromebook पर अनुवाद के सुझाव पाने की सुविधा चालू या बंद करने के लिए, Chromebook की भाषाओं को मैनेज करने का तरीका जानें.
अनुवाद की सुविधा चालू या बंद करना
यह कंट्रोल करें कि Chrome, पेजों का अनुवाद करने की सुविधा देगा या नहीं.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, भाषाएं को चुनें.
- “Google Translate” में जाकर, Google Translate का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
अनुवाद के लिए अपनी पसंदीदा भाषाएं बदलना
आपके पास वह भाषा चुनने का विकल्प है जिसमें Chrome, पेज का अनुवाद करता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, भाषाएं को चुनें.
- “Google Translate” में जाकर, इस भाषा में अनुवाद करें को चुनें.
- भाषा की सूची से अपनी पसंद की भाषा चुनें.
पसंदीदा भाषाएं जोड़ना
अगर कोई पेज एक से ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है, तो सबसे पहले वह आपकी पसंदीदा भाषा में दिखता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, भाषाएं को चुनें.
- “पसंदीदा भाषाएं” में जाकर, भाषाएं जोड़ें को चुनें.
- वे भाषाएं चुनें जिन्हें आपको जोड़ना है.
- जोड़ें चुनें.
- अगर आपको ये काम करने हैं, तो यहां बताया गया तरीका अपनाएं:
- भाषाओं का क्रम बदलना: आपको जिस भाषा का क्रम बदलना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा नीचे ले जाएं को चुनें.
- कोई भाषा हटाना: आपको जिस भाषा को हटाना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा हटाएं को चुनें.
अपने-आप अनुवाद होने वाली भाषाओं की सूची को मैनेज करना
आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि Chrome किस भाषा का अपने-आप अनुवाद करे.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, भाषाएं को चुनें.
- “Google Translate” में जाकर, “अपने-आप इन भाषाओं का अनुवाद करें" के बगल में मौजूद, भाषाएं जोड़ें को चुनें.
- वे भाषाएं चुनें जिन्हें आपको जोड़ना है.
- जोड़ें चुनें.
- किसी भाषा को हटाने के लिए उसके बगल में मौजूद, हटाएं को चुनें.
जिन भाषाओं का कभी अनुवाद नहीं किया जाता उनकी सूची मैनेज करना
आपके पास यह सेट करने का विकल्प है कि Chrome किन भाषाओं में अनुवाद करने की सुविधा कभी न दे.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, भाषाएं को चुनें.
- “Google Translate” में जाकर, “इन भाषाओं में अनुवाद करने की सुविधा कभी भी न दें” के बगल में मौजूद, भाषाएं जोड़ें को चुनें.
- वे भाषाएं चुनें जिन्हें आपको जोड़ना है.
- जोड़ें चुनें.
- किसी भाषा को हटाने के लिए उसके बगल में मौजूद, हटाएं को चुनें.
अपने Chrome ब्राउज़र की भाषा बदलना
Windows कंप्यूटर पर, सभी सेटिंग और मेन्यू को अपनी पसंदीदा भाषा में दिखाने के लिए, Chrome को सेट किया जा सकता है.
अहम जानकारी:
- Chromebook: अपने Chromebook पर वेब कॉन्टेंट की भाषाएं जोड़ने या हटाने के लिए, अपने Chromebook की भाषाओं को मैनेज करने का तरीका जानें.
- Mac या Linux: Chrome आपके Mac या Linux के लिए, अपने-आप सिस्टम की डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेगा.
- अपने Windows कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, भाषाएं को चुनें.
- "पसंदीदा भाषाएं" में जाकर, आपको जिस भाषा का इस्तेमाल करना है उसके आगे मौजूद, ज़्यादा को चुनें.
- अगर वह भाषा सूची में मौजूद नहीं है, तो भाषाएं जोड़ें पर क्लिक करके उसे जोड़ें.
- Google Chrome इस भाषा में दिखाएं को चुनें.
- यह विकल्प सिर्फ़ Windows कंप्यूटर पर उपलब्ध है.
- बदलाव लागू करने के लिए, Chrome को रीस्टार्ट करें.
ऐसी भाषा में लिखना जो अभी इस्तेमाल नहीं की जा सकती
अगर आपको ऐसी भाषा में लिखना है जो आपके कंप्यूटर पर काम नहीं करती, तब Google इनपुट उपकरण Chrome एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें.
अगर आप Windows इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पूर्वी एशियाई भाषाएं या मुश्किल स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करने वाली दूसरी भाषाएं जोड़ने के लिए, आपको अपनी Windows भाषा सेटिंग कॉन्फ़िगर करने की ज़रूरत हो सकती है.